scorecardresearch

कोविड-19 से बचने के लिए सतहों को सेनिटाइज कर रहीं हैं, तो ये खबर आपके लिए है

एक ताज़ा शोध यह दावा कर रहा है कि हवा के जरिए कोरोनवायरस ज्यादा तेजी से फैलता है। इसलिए लोगों को कोविड-19 वायरस से बचने के लिए स्वयं सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।
Updated On: 6 May 2022, 03:45 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
coronavirus logo me hawa ke jariye teji se fail raha hai
मुर्गियों के अंडों से प्राप्त एंटीबॉडीज कोविड के ज्यादा जोखिम वाले लोगों के काम आएगा। चित्र:शटरस्टॉक

यदि अभी-भी आप कोविड -19 महामारी के डर के कारण डोर नॉब, स्विच, टेबल और ग्रोसरी के सामान को धोने-पोंछने में ज्यादा समय देती हैं, तो इन कामों में अपनी अधिक एनर्जी वेस्ट न करें। इससे पहले जान लें मिशिगन यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च को। इस रिसर्च से यह बात सामने आई है कि सांस से नाक में जाने वाली हवा से कोविड -19 संक्रमण 1000 गुना अधिक फैल रहा है। यह उन सतहों से उतना ज्यादा नहीं फैल रहा है, जिन्हें आप छूती हैं। यह रिसर्च ऐसे समय में आया है, जब भारत में कोविड -19 की चौथी लहर (Covid-19 4th wave) की आशंका जोरों पर है।

हवा से अधिक फैलता है कोविड -19

मिशिगन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने एन आर्बर परिसर में सार्वजनिक स्थानों पर गहन शोध किया। इसमें क्लासरूम, रिहर्सल रूम, कैफेटेरिया, बस, जिम और छात्रों की ज्यादा गतिविधियों वाली बिल्डिंग्स, वेंटिलेशन वाली जगहों को भी शामिल किया गया। आॉफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस विषय पर लगातार 2 वर्ष तक अध्ययन किया गया।

corona se bachne ke liye mask lagaye
मुंह व नाक को ऊचित मास्क लगाकर कवर करें । चित्र: शटरस्टॉक

मिशिगन पब्लिक हेल्थ में एन्वायरनमेंट हेल्थ साइंस और ग्लोबल पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर चुआनवु शी बताते हैं कि कोविड -19 के सतह से फैलने का जोखिम हवा की तुलना में 1000 गुना कम था।
हाल के वर्षों में सांस संबंधित बीमारियों में बहुत अधिक वृद्धि होने के कारण कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए इस रिसर्च को किया गया था।
जबकि प्रोफेसर रिक नेट्जेल, जो मिशिगन पब्लिक हेल्थ में एन्वायरनमेंटल हेल्थ साइंसेज और ग्लोबल पब्लिक हेल्थ का हिस्सा हैं, कहते हैं कि महामारी के दौरान होने वाली बीमारियों और उसे ठीक करने के मद्​देनजर यह अध्ययन काफी उपयोगी सिद्ध होगा। यह आने वाले समय में सांस संबंधी बीमारियों में बहुत अधिक वृद्धि होने पर इसका मुकाबला करने के लिए तैयार होने के लिए भी किया गया है।

यह भी पढ़ें :- 5 से 12 वर्ष के बच्चों को भी दी जा सकती है कोविड वैक्सीन, यहां जानिए इसके बारे में सब कुछ

कोरोनावायरस के प्रसार के बारे में क्या कहता है विश्व स्वास्थ्य संगठन

कोविड -19 और इसके मल्टीपल वैरिएंट को समझने के लिए लगातार रिसर्च हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कई तरीके बताए हैं, जिनसे वायरस के ट्रांसमिशन को समझा और रोका जा सके।

1. ज्यादा चिपककर खड़े होना

जो लोग बहुत कम दूरी से एक-दूसरे से बातचीत करते हैं, तो दोनों व्यक्ति को एक-दूसरे से कोविड-19 होने का खतरा हो सकता है। कोविड -19 हवा के माध्यम से मुंह या नाक के जरिये फैलता है। हमें दूसरे व्यक्ति के नजदीक सांस लेने और छोड़ने से परहेज करना चाहिए।

2. खराब वेंटिलेशन

कोविड -19 वायरस उन इंडोर जगहों पर तेजी से फैलता है, जहां भीड़भाड़ रहती है तथा जिस जगह पर हवा का आना-जाना कम होता है, यानी खराब वेंटिलेशन हो।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

3. दूषित जगहों को छूना

वायरस से दूषित सतहों को छूने के बाद अपनी आंख, नाक या मुंह को छूने से संक्रमण हो सकता है। इसतरह स्वयं सतर्क रहकर अपना बचाव किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- कोरोनावायरस के सक्रिय मामले 19 हजार पार, बचने के लिए फिर से याद करें ये जरूरी नियम

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख