Breast Cancer Treatment : स्तन कैंसर के उपचार के लिए खोजा गया एक खास बायोमेडिकल कंपाउंड, जानिए क्या है यह

चीन के लिवरपूल विश्वविद्यालय में हुए हालिया शोध बताते हैं कि एक ख़ास बायोमेडिकल कंपाउंड ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कर सकते हैं। अभी इंसानों पर इसके प्रभाव को देखना बाक़ी है।
breast cancer
रिसर्च बताता है कि स्तन कैंसर का इलाज बायो मेडिकल कंपाउंड से किया जा सकता है।चित्र:शटर स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 24 Jul 2023, 16:32 pm IST
  • 126

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कमोबेश अब उपलब्ध हो गया है। इसके बावजूद इस पर कई आंकड़े हैं। ये जीवन के लिए सबसे खतरनाक रोगों में से एक स्तन कैंसर को मानते हैं। स्तन कैंसर के लक्षणों में स्तन में गांठ, निपल से खून आना और निपल या स्तन के आकार या बनावट में बदलाव भी हो सकता है। इसका इलाज कैंसर की स्टेज पर निर्भर करता है। इसमें कीमोथेरेपी, रेडिएशन , हार्मोन थेरेपी और सर्जरी भी शामिल हो सकती है। हाल में एक विश्वविद्यालय में हुए शोध में स्तन कैंसर के प्रसार को रोकने की क्षमता वाले बायोमेडिकल कंपाउंड के विकसित (breast cancer treatment) करने का दावा किया गया है।

क्या है भारत में आंकड़ा (Breast Cancer statistics in India)

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर वर्ष 10 लाख से भी अधिक महिलाएं स्तन कैंसर की शिकार होती हैं। यह मुख्य रूप से मध्यम आयु वर्ग और अधिक उम्र की महिलाओं में होता है। भारत में स्तन कैंसर के डायग्नूज़ होने की औसत आयु 62 वर्ष है। हालांकि इन दिनों 30-45 वर्ष में भी महिलाओं के स्तन कैंसर से पीड़ित होने के मामले देखे जा रहे हैं, पर उनकी संख्या बहुत कम होती है। यदि विशेष कंपाउंड कारगर होता है, तो यह ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में मील का पत्थर साबित होगा।

क्या है मेटास्टेसिस प्रक्रिया (Metastasis for Cancer)

चीन के लिवरपूल विश्वविद्यालय और नानजिंग मेडिकल स्कूल के केमिस्ट्री और बायोकेमिस्ट्री विभाग के वैज्ञानिकों ने इस पर शोध किया है। किसी मरीज को कैंसर होने पर शरीर में प्रोडयूस हुए प्रोटीन को अवरुद्ध करने का एक संभावित तरीका खोजा गया है। यह्व प्रोटीन शरीर के अन्य हिस्सों में इसके प्रसार का कारण बनता है। यह प्रक्रिया मेटास्टेसिस कहलाती है। यह मरीज़ों की मृत्यु के लिए काफी हद तक ज़िम्मेदार है।

नहीं हो सकता है साइड इफेक्ट (Not Any Side Effect)

आम तौर पर कैंसर के सफल उपचार में बाधा डालने वाली प्रमुख समस्या प्राथमिक ट्यूमर नहीं है। इसे आमतौर पर सर्जरी द्वारा हटाया जा सकता है। प्रोटीन ही शरीर के अन्य अंगों में फैलते हैं।

लिवरपूल विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री के एमेरिटस प्रोफेसर फिलिप रुडलैंड बताते हैं, ‘आमतौर पर कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी से किया जाता है। इस उपचार के साइड इफेक्ट भी हैं। ये रोगी को गंभीर नुकसान (Toxins) भी पहुंचा देते हैं। इस शोध में विकसित किया गया बायोमेडिकल कंपाउंड बिना टोक्सिन दुष्प्रभाव के अपना काम कर सकता है।”

BREAST CANCER
आमतौर पर कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी से किया जाता है। इस उपचार के साइड इफेक्ट भी हैं।  चित्र:शटर स्टॉक

हॉर्मोन रिसेप्टर की पहचान (breast cancer treatment)

विश्वविद्यालय की अनुसंधान टीम ने पहले किये गये शोधों में भी पाया था कि विशिष्ट प्रोटीन मेटास्टेटिक प्रक्रिया में शामिल होते हैं। ये प्रोटीन प्राथमिक ट्यूमर के उत्पादन में शामिल प्रोटीन से भिन्न होते हैं। विशिष्ट प्रोटीन हाइली मेटास्टैटिक और लाइलाज हार्मोन रिसेप्टर-फ्री ब्रेस्ट कैंसर से मेटास्टेसिस के केमिकल अवरोधकों की पहचान करती है

प्रोटीन का संश्लेषण (Protein Synthesis)

विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री के शोधकर्ताओं ने एक नॉवेल कंपाउंड की खोज की, जो विशेष रूप से कोशिका के अंदर मेटास्टेसिस- इन्डयूस प्रोटीन S100A4 के इंटरेकशन को अवरुद्ध कर सकता है। केमिस्ट्री विभाग के शोधकर्ताओं ने एक सिंपल प्रोटीन को संश्लेषित किया। इसे एक वारहेड से जोड़ा गया, जो कोशिका की सामान्य प्रोटीन को नष्ट करने वाली मशीनरी को उत्तेजित करता है। अभी यह प्रयोग सिर्फ चूहों पर किया गया है

अलग-अलग कैंसर में मौजूद समान प्रोटीन

लिवरपूल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, यदि यह प्रयोग सफल रहा (breast cancer treatment), तो समान मेटास्टेटिक कैंसर वाले जानवरों के एक बड़े समूह पर इस अध्ययन को दोहराया जाएगा। इंसानों पर इस कंपाउंड के क्लिनिकल टेस्ट से पहले कंपाउंड के प्रभाव की जांच की जा सकेगी

बायो कंपाउंड कोशिका के अंदर मेटास्टेसिस- इन्डयूस प्रोटीन  के इंटरेकशन को अवरुद्ध कर सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

शोध में जिस विशेष प्रोटीन की जांच की जा रही है, वह कई अलग-अलग कैंसर में मौजूद होता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि यह कंपाउंड अलग-अलग हयूमन कैंसर के लिए भी प्रभावी हो सकता है।

यह भी पढ़ें :- Bone Cell Therapy : आपके पेरेंट्स बोन प्रॉब्लम अवस्कुलर नेक्रोसिस से जूझ रहे हैं, तो बोन सेल थेरेपी हो सकता है इलाज

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 126
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख