कहा जाता है कि बचपन में अगर बच्चों काे ठीक से पोषण नहीं मिलता, तो इससे उनके विकास में बाधा आती है। भारत में कई गरीब बच्चे सही खाना और पोषण न मिलने के कारण पहले कुपोषण का शिकार होते रहे हैं। जिसका असर उनके शारीरिक कद-काठी और इम्युनिटी पर भी साफतौर पर देखा जा सकता है। पर अब एक नई स्टडी आई है। जिसमें दावा किया गया है कि परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि बच्चे के मस्तिष्क स्वास्थ्य (Poverty effect on brain health) को भी प्रभावित करती है।
सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की तरफ से किए गए इस अध्ययन में बताया गया है कि गरीबी में बड़ा होने से बच्चे की मस्तिष्क की संरचना प्रभावित हो सकती है। जेएएमए नेटवर्क ओपन में 27 जून को प्रकाशित अध्ययन, पड़ोस और घरेलू गरीबी और मस्तिष्क के सफेद पदार्थ पथ दोनों के बीच एक लिंक को इंगित करता है।
यह श्वेत पदार्थ मस्तिष्क को सूचना संसाधित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जो मस्तिष्क क्षेत्रों के बीच संचार की अनुमति देता है।
वाशिंगटन विश्वविद्यालय विकासशील मस्तिष्क के अध्ययन में नेशनल लीडर और किशोर मस्तिष्क संज्ञानात्मक विकास अध्ययन में भाग लेने वाले देश भर के 21 अध्ययन स्थलों में से एक है। जो कम से कम एक दशक से 9 से 10 वर्ष की आयु के लगभग 12,000 बच्चों के मस्तिष्क स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है।
अध्ययन में बताया गया कि सफेद पदार्थ में कमज़ोरियां बच्चों में आंखों की रोशनी और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जुड़ी होती हैं। लेकिन कैसे आर्थिक स्थिति बच्चों के मस्तिष्क में सफेद पदार्थ को प्रभावित करती है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अगर यह जानकारी मिल पाती, तो इसके लिए निवारक उपाय ढूंढने आसान होते।
शोधकर्ताओं ने यह भी देखा कि बचपन का मोटापा और कम संज्ञानात्मक कार्य, सफेद पदार्थ के अंतर पर गरीबी के प्रभाव को समझा सकता है। आम तौर पर, जो बच्चे गरीबी में बड़े होते हैं उनमें मोटापे का खतरा अधिक होता है। उच्च आय वाले पड़ोस और घरों में अपने साथियों की तुलना में संज्ञानात्मक कार्य के परीक्षण में कम अंक प्राप्त करते हैं। शायद ऐसा आंशिक रूप से समृद्ध संवेदी, सामाजिक और संज्ञानात्मक उत्तेजना तक सीमित पहुंच के कारण हो सकता है।
ये अध्ययन और अन्य सुझाव बताते हैं कि गरीबी से संबंधित तनावों, जैसे कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी, स्वास्थ्य देखभाल में लापरवाही, पोषण और स्थिर आवास तक सीमित पहुंच के लगातार संपर्क से मस्तिष्क के विकास में बदलाव आ सकता है। गरीबी से संबंधित कारक बच्चों की संज्ञानात्मक क्षमताओं, भावनात्मक विनियमन और सामाजिक कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकते हैं।
हालांकि गरीबी मस्तिष्क के विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गरीबी में बड़े होने वाले सभी बच्चों को समान परिणाम का अनुभव होगा। मस्तिष्क एक अत्यधिक जटिल अंग है और व्यक्तिगत कारक जैसे लचीलापन, सहयोगपूर्ण रिश्ते और अवसरों तक पहुंच मस्तिष्क के विकास पर गरीबी के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
मस्तिष्क के विकास पर गरीबी के प्रभाव को समझने से सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को कम करने और कमजोर बच्चों और परिवारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से नीतियों और हस्तक्षेपों को सूचित करने में मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़े- आपके बालों के लिए फायदेमंद हैं इन 5 पोषक तत्वों वाली स्मूदीज, यहां जानिए रेसिपी और अन्य फायदे
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें