क्या वाकई अल्जाइमर का इलाज कर सकती है वियाग्रा? जानिए क्या कहता है अध्ययन

यह नया अध्ययन अल्जाइमर को कम करने में वियाग्रा के इस्तेमाल की सलाह दे रहा है। मगर क्या यह पूरी तरह रोग के जोखिम को कम कर सकती है?
viagra ke side effects
पुरुषों में वियाग्रा के साइड इफेक्ट। चित्र : शटरस्टॉक
  • 117

क्या आप अल्जाइमर ( Alzheimer ) के बारे में जानते हैं? यह क्यों होता है? क्या इसका इलाज मौजूद है? इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है, क्योंकि अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह क्यों होता है। हालांकि लेकिन जेनेटिक कारण, स्मोकिंग और ज्यादा वजन होना इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। 

क्या होता है अल्जाइमर ?

अल्जाइमर ( Alzheimer Disease) एक ऐसा रोग है, जिसकी गिनती तेजी से बढ़ने वाले रोगों में होती है। यह  याददाश और अन्य महत्वपूर्ण मानसिक कार्यों को हानि पहुंचाता है। यह डिमेंशिया यानी मनोभ्रंश का सबसे आम कारण है। जिससे हमारी बौद्धिक क्षमता बेहद कम हो जाती है। अल्जाइमर रोग में मस्तिष्क की कोशिकाएं खुद ही बनती और अपने आप की खत्म होने लगती हैं, जिससे याददाश्त और मानसिक क्षमता में लगातार कमी आने लगती है।

akelepan aur alzheimers ke beech connection samne aaya hai
अल्जाइमर के जोखिम को कम करने के लिए वियाग्रा के सेवन की सलाह दी जा रही है। चित्र: शटरस्टॉक

वैश्विम बीमारी बनती जा रही है अल्जाइमर 

आज के दौर में अल्जाइमर काफी बड़ी समस्या बन चुकी है। ब्रिटेन की बात करें, तो आधे मिलियन से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हैं। यह आंकड़ा 2040 तक 1.6 मिलियन तक पहुंचने की संभावना है। 

वहीं भारत में 40 लाख से अधिक लोग किसी न किसी प्रकार के मनोभ्रंश का सामना कर रहे हैं। अभी तक इसका कोई इलाज मिल नहीं पाया हैं। हालांकि कुछ दवाएं ऐसी जरूर हैं, जो इसमें सुधार कर सकती हैं। हाल ही में हुई एक नई रिसर्च ने एक नई उम्मीद दिखाई है।

क्या है यह नया शोध?

नेचर एजिंग ( Nature’s Aging) नाम की एक पत्रिका में यह नया अध्ययन प्रकाशित हुआ है। इसमें, क्लीवलैंड विश्वविद्यालय ( University of Cleveland) के शोधकर्ताओं का सुझाव है कि वियाग्रा (viagra) दवा सिल्डेनाफिल ( sildenafil ) को अल्जाइमर रोग को रोकने के लिए निर्धारित किया जा सकती है। 

जानकारी के अनुसार शोधकर्ताओं ने 7 मिलियन से अधिक रोगियों के चिकित्सा डेटा ( medical data) का विश्लेषण करने के बाद पाया कि नियमित रूप से वियाग्रा (Viagra) लेने वाले पुरुषों में अल्जाइमर रोग से पीड़ित होने का 69 प्रतिशत कम जोखिम था।

वैज्ञानिकों का कहना है कि हाई ब्लड प्रेशर और नपुंसकता के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली सिल्डेनाफिल अल्जाइमर के खिलाफ भी काफी अहम योगदान दे सकती है। 

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

इस शोध के प्रमुख शोधकर्ता डॉ फीक्सिओंग चेंग ( Lead researcher Dr. Feixong Cheng)  ने कहा कि ये दवा अल्जाइमर से बचा तो सकती है। मगर यह दवा किस हद तक अल्जाइमर होने से रोक सकती है, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है। 

अलग-अलग लैब प्रोजेक्ट ने अपने रिसर्च में पाया कि यह दिमाग की कोशिका वृद्धि को बढ़ा सकती है और मस्तिष्क में हानिकारक प्रोटीन को रोक सकती है।

एफडीए द्वारा अनुमोदित 1,000 से अधिक दवाओं को देखा गया

इस अध्ययन ने इंश्योरेंस डेटा, एक बड़े जीन-मैपिंग नेटवर्क ( gene-mapping network) , और एकीकृत आनुवंशिक और अन्य जानकारी का उपयोग करके यह पता लगाया। लगभग 1,600 खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA ) द्वारा अनुमोदित दवाओं में से कौन सी अल्जाइमर रोग के खिलाफ प्रभावशीलता दिखाती है। 

alzheimers ka ilaaj
वियाग्रा दवा अल्जाइमर से बचा तो सकती है। चित्र ; शटरस्टॉक

चेंग के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में अकेले प्रोटीन को लक्षित करने वाली कई दवा खोजने की  परियोजनाएं विफल रही हैं। लेकिन इस परियोजना के लिए, उन्होंने एक नए सिद्धांत का परीक्षण किया। जो एक ही समय में अमाइलॉइड और ताऊ (Tau ) दोनों “दोहरे लक्ष्यीकरण” अल्जाइमर वाले लोगों के लिए बेहतर नैदानिक ​​​​लाभ प्रदान कर सकते हैं।

यह भी है जरूरी 

इस अध्ययन में अल्जाइमर के जोखिम को कम करने के लिए वियाग्रा के सेवन की सलाह दी जा रही है। पर यह महिलाओं में होने वाले अल्जाइमर रोग और उनके लिए वियाग्रा के उपयोग पर कुछ नहीं कहता। इसलिए यह जरूरी है कि ऐसे किसी भी इस्तेमाल से पहले अन्य अध्ययनों और अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 

यह भी पढ़े : कोविड-19 से कम संक्रमित हुए अस्थमा या एलर्जी के शिकार लोग, जानिए क्या है इस शोध का अर्थ

  • 117
लेखक के बारे में

सेहत, तंदुरुस्ती और सौंदर्य के लिए कुछ नई जानकारियों की खोज में ...और पढ़ें

अगला लेख