कोविशील्ड बढ़ा सकती है हार्ट के लिए जोखिम, ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने किया स्वीकार

ब्रिटिश मेडिकल जनरल के हालिया अध्ययन बताते हैं कि कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका हार्ट डिजीज और थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम का जोखिम बढ़ा देती है। कंपनी ने दुर्लभ साइड इफेक्ट कहकर इसे स्वीकार किया है।
covid vaccine heart disease kA karan ban sakta hai.
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद दुर्लभ मामलों में हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 30 Apr 2024, 04:13 pm IST
  • 125

कोरोना वायरस का आतंक आज भी मौजूद है। वह दौर याद करके ही लोग सहम जाते हैं, जब हर दिन अपने आसपास किसी न किसी के जाने की खबर लोग सुन रहे थे। कोविड के आतंक से बचाव के लिए वैक्सीन बाज़ार में लाई गई और यह आग्रह किया गया कि सभी इसकी दोनों खुराक लें। हालांकि कोविड वैक्सीन के वृहत प्रचार के साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स की खबरें भी आने लगीं। हृदय संबंधी बीमारियों में कोविड के बाद से ही बढ़ोतरी देखी गई। अब ब्रिटेन की दिग्गज दवा कंपनी ने यह स्वीकार किया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद दुर्लभ मामलों में हृदय संबंधी समस्याएं (AstraZeneca corona vaccine causes heart disease) हो सकती हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

हाल के शोध बताते हैं कि कोरोना वायरस के लिए ली जाने वाली वैक्सीन कुछ मामलों में हार्ट अटैक का कारण भी बन सकती है। कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका एक ख़ास फॉर्मूले से तैयार हुई वैक्सीन है। इसे तैयार करने वाली कंपनी ने माना कि यह वैक्सीन दुर्लभ मामलों में हार्ट डिजीज का कारण बन सकती है।सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया कोरोना वायरस वैक्सीन इसी फॉर्मूले पर तैयार होती है।

हृदय में हो सकती है सूजन की स्थिति (Myocarditis Risks)

ब्रिटिश मेडिकल जनरल (BMJ) में कोरोना वायरस वैक्सीन पर एक स्टडी प्रकाशित की गई। इसके अनुसार युवा पुरुषों में दूसरी खुराक के तुरंत बाद सबसे अधिक जोखिम देखा गया। स्टडी में यह सुझाव भी दिया गया कि लंबे अंतराल पर खुराक लेना फायदेमंद हो सकता है।
कोविड-19 वायरस के खिलाफ mRNA टीकाकरण के बाद हृदय की सूजन मायोकार्डिटिस और पेरीकार्डिटिस के जोखिम देखे गए। कनाडा के कनेडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ रिसर्च के शोधकर्ताओं ने 46 अध्ययनों से 8,000 से अधिक रिपोर्ट पेश किए गए। हालांकि मायोकार्डिटिस दुर्लभ है। लेकिन कोविड-19 mRNA टीकाकरण की दूसरी खुराक के तुरंत बाद युवा पुरुषों में इसके मामले सबसे अधिक देखे गए।

covid vaccine se heart me soojan ho. sakta hai
यह वैक्सीन दुर्लभ मामलों में हार्ट डिजीज का कारण बन सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

पुरुष हो सकते हैं अधिक प्रभावित 

हृदय की मांसपेशियों की सूजन मायोकार्डिटिस (myocarditis) है और हृदय के चारों ओर द्रव से भरी थैली की सूजन पेरीकार्डिटिस (pericarditis) है। ये आमतौर पर वायरल संक्रमण से शुरू होती हैं। कोविड-19 mRNA टीकाकरण के बाद इन स्थितियों की रिपोर्ट ने निरंतर निगरानी और शोध को प्रेरित किया है।
परिणामों से पता चलता है कि mRNA टीकों के बाद मायोकार्डिटिस की दर पुरुष किशोरों और युवा पुरुष वयस्कों में सबसे अधिक थी। 12-17 वर्ष के बच्चों में प्रति मिलियन 50-139 मामले और 18-29 वर्ष के बच्चों में प्रति मिलियन 28-147 मामले। निष्कर्ष इंगित करते हैं कि इन स्थितियों की दरों को काफी हद तक कम करने के लिए खुराक अंतराल को 56 दिनों से अधिक तक बढ़ाने की आवश्यकता हो सकती है।
शोध यह भी दर्शाते हैं कि मायोकार्डिटिस या पेरीकार्डिटिस का जोखिम कम हो सकता है। अगर पहली खुराक के 30 दिनों से अधिक समय बाद दूसरी खुराक दी जाती है।

थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (Thrombosis with Thrombocytopenia Syndrome)

ब्रिटेन की दिग्गज दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने यह स्वीकार किया है कि कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका से थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) नामक एक दुर्लभ साइड इफेक्ट हो सकता है। यह स्वीकारोक्ति ऐसे समय में आई है जब कंपनी पर वैक्सीन के कारण गंभीर नुकसान और मौतों का आरोप लगाते हुए मुकदमा चल रहा है।
थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) एक रेयर खून का थक्का जमने की बीमारी है। इस वैक्सीन का एक संभावित साइड इफेक्ट यह भी हो सकता है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह रेयर रोग उन लोगों में भी हो सकता है, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है।

covishield se blood clotting ki samasya ho sakti hai.
कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका से थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) नामक दुर्लभ साइड इफेक्ट हो सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

क्या हो सकते हैं थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के संकेत (Thrombosis with Thrombocytopenia Syndrome Symptoms)

थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) में ब्लड के थक्के (thrombosis) के साथ प्लेटलेट्स (thrombocytopenia) के लो लेवल हो जाते हैं। प्लेटलेट्स ब्लड क्लॉट (blood clotting) के लिए आवश्यक है। इसमें अक्सर असामान्य ब्लड के थक्के होते हैं, जो शरीर के ख़ास स्थान जैसे कि मस्तिष्क (cerebral venous sinus thrombosis) या पेट में बनते हैं। मेलबर्न वैक्सीन एजुकेशन सेंटर के अनुसार, यह एक दुर्लभ सिंड्रोम है। यह उन लोगों में रिपोर्ट किया गया, जिन्होंने एडेनोवायरल वेक्टर कोविड -19 टीके जैसे वैक्सज़ेव्रिया (एस्ट्राजेनेका) और जॉनसन एंड जॉनसन/जानसेन कोविड -19 वैक्सीन (AstraZeneca corona vaccine causes heart disease) प्राप्त किए थे।

यह भी पढ़ें :- World Immunization Week : यहां हैं वे 4 टीके जो आपको अपने एजिंग पेरेंट्स को जरूर लगवाने चाहिए

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख