सांस अंदर लें और बाहर छोड़ें। पेट कम करने के लिए आपको बस इतना ही करना है। विश्वास नहीं होता? योग आपके लिए ये असल में कर सकता है। एक योगासन ऐसा है जो सिर्फ कुछ महीनों में ही आपके पेट की चर्बी को खत्म कर सकता है। वो है कपालभाति प्राणायाम।
हां ये वही योगासन है जिसके बारे में आपने योग गुरु रामदेव बाबा को कई बार बात करते सुना होगा। और इसकी इतनी बात क्यों न कि जाए अगर ये आसन कोई भी आसानी से कर सकता है और इसके लाभ पा सकता है।
योग विशेषज्ञ ग्रैंड मास्टर अक्षर के अनुसार, कपालभाति प्राणायाम वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इसका सीधा जुड़ाव हमारी पाचन शक्ति और पेट के स्वास्थ्य से है।
वे कहते हैं, “अगर आप ये प्रणायाम सही तरीके से करते हैं, तो कुछ हफ्तों में आपको मन चाहा परिणाम मिल सकता है। ये पाचन शक्ति और एब्डोमिनल मसल्स को मजबूत बनाता है। कपालभाति खून के बहाव को भी बेहतर करता है और हमारे नर्वस सिस्टम को भी।”
https://www.youtube.com/watch?v=RfRNITpV7yQ&feature=emb_logo
चूंकी अब आप इसके फायदे जानते हैं, अब समय है इसे करने के सही तरीके को सीखने का।
1. कपालभाति करने के लिए किसी भी आरामदायक आसान में बैठ जाएं जैसे कि सुखासन, वज्रासन या फिर पद्मासन।
2. आराम से बैठने के बाद सांस को अंदर बाहर करें। सांस अंदर लेते वक्त पेट को अंदर की तरफ सिकोड़ें जिससे आपके एब्डोमिनल मसल पर असर पड़े। अपना पूरा ध्यान अपनी सांस पर और अपने पेट पर रखें।
शांत गति, मध्यम गति और तीव्र गति। शांत गति से शुरुआत करें, जब थोड़ा अनुभव हो जाए तब मध्यम गति पर चले जाएं। रोजाना अभ्यास से आप तीव्र गति पर भी पहुंच सकती हैं।
अक्षर कहते हैं, “हर स्तर के साथ आपकी गति बढ़ती है। ज्यादा गति का मतलब पेट के हिस्से से ज्यादा फैट का जलना क्योंकि इससे उस हिस्से में बहुत हीट पैदा होती है।
मगर यदि आपको इनमें से कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो आप कपालभाति न करें-
अगर आपको किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत है तो योग या कोई भी कसरत नहीं करना चाहिए। क्योंकि एक तो वह उतना असरदायक नहीं होगा और इससे तकलीफ बढ़ भी सकती है।
ग्रैंड मास्टर अक्षर के अनुसार इन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कपालभाति नहीं करनी चाहिए।
हाइपरटेंशन, एंग्जायटी या फिर पैनिक अटैक्स। दिल, हर्निया, गैस्टिक अल्सर, एपिलेप्सी, वर्टिगो, माइग्रेन और ग्लूकोमा के मरीजों को कपालभाति नहीं करनी चाहिए।
वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए
बीएमआई चेक करेंतो अगर इनमें से कोई परेशानी आपको है, तो इसे घर पर न करें। वरना आप ये योग रोज करें और फ्लैट बेली पाएं बिना एक भी क्रंच किए।
यह भी पढ़ें- एक्सरसाइज न करने के अलावा आपकी ये 5 बुरी आदतें बढ़ा रहीं हैं आपका बैली फैट