Weekend warrior : क्या सप्ताह में एक दिन एक्सरसाइज करना डेली एक्सरसाइज की तरह फायदेमंद है? चलिए जानते हैं इसके बारे में

जिस प्रकार हमें प्रति हफ्ता 150 मिनट एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है, वीकेंड वॉरियर हफ्ते के आखिरी दिनों में 150 मिनट की एक्सरसाइज से इसे पूरा करते है। अब सवाल यह है कि क्या नियमित एक्सरसाइज और वीकेंड बैरियर के प्रभाव शरीर पर अलग-अलग होते हैं?
Body ko active rakhein
शारीरिक सक्रियता को बढ़ाने से बॉडी सेल्स को ऑक्सीजन मिलती है, जिससे बॉडी फंकशनिंग बढ़ जाती है और भूख लगने लगती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 23 Nov 2024, 06:00 pm IST
  • 123

बहुत से लोगों के पास रोजाना एक्सरसाइज करने का समय नहीं होता, इसीलिए वे वीकेंड पर एक्सरसाइज करते हैं, जिनके लिए “वीकेंड वॉरियर” (Weekend warrior) टर्म का इस्तेमाल किया जाता है। जिस प्रकार हमें प्रति हफ्ता 150 मिनट एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है, वीकेंड वॉरियर हफ्ते के आखिरी दिनों में 150 मिनट की एक्सरसाइज से इसे पूरा करते हैं (Weekend warrior exercise)। अब सवाल यह है कि क्या नियमित एक्सरसाइज और वीकेंड बैरियर के प्रभाव शरीर पर अलग-अलग होते हैं? या दोनों ही एक सामान्य रूप से शरीर को फायदे प्रदान करते हैं? आज हम इस विषय पर बात करेंगे कि वीकेंड वॉरियर के क्या फायदे हैं (Weekend warrior)? साथ ही जानेंगे इन्हें करना कितना सुरक्षित है।

वीकेंड वॉरियर क्या है (Weekend warrior)?

शारीरिक गतिविधियों को हमेशा से एक स्वस्थ एवं संतुलित शरीर के साथ जोड़ा जाता है। सेंट्रल कंट्रोल ऑफ़ डिजीज एंड प्रीवेंशन के अनुसार एक स्वस्थ हृदय स्वास्थ्य सहित समग्र सेहत के लिए पारंपरिक रूप से एक हफ्ते में 150 मिनट शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी जाती है।

एक “वीकेंड वॉरियर” वह व्यक्ति होता है, जो पूरे हफ्ते के व्यायाम को हफ्ते के अंत के दिनों में पूरा कर लेता है। ज़्यादातर मामलों में, चोट से बचने के लिए वीकेंड वॉरियर होने के स्वास्थ्य लाभों को प्राप्त करने के लिए एक निश्चित स्तर की फिटनेस की आवश्यकता होती है।

woman exercise
आज हम इस विषय पर बात करेंगे कि वीकेंड वॉरियर के क्या फायदे हैं. चित्र : अडॉबीस्टॉक

अब जानें वीकेंड वॉरियर के फायदे

“वीकेंड वॉरियर यानि कि पूरे हफ्ते के एक्सरसाइज को 2 दिनों में खत्म करने वालों के शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इनके अभ्यास से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट बढ़ जाता है और मस्तिष्क में फील-गुड केमिकल्स रिलीज़ करता है, जो हमें ज़्यादा खुश और संतुष्ट महसूस करने में मदद करते हैं। शारीरिक गतिविधि आपकी सोचने, समस्या सुलझाने और सीखने की क्षमताओं में भी सुधार कर सकती है।”

1. कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य को बढ़ावा दे

नियमित शारीरिक गतिविधि, भले ही केवल वीकेंड पर ही क्यों न हो, ब्लड प्रेशर को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में आपकी मदद कर सकती है।

2. फ्लैक्सिबिलिटी और स्ट्रैंथ बढ़ाने में मदद करती है

वीकेंड पर शारीरिक गतिविधि में शामिल होने से मांसपेशियों की ताकत और सहनशक्ति का निर्माण करने में मदद मिल सकती है। साथ ही फ्लैक्सिबिलिटी और मोबिलिटी की सीमा में भी सुधार होता है। यदि आपके पूरे हफ्ते एक्सरसाइज करने का समय नहीं मिलता है, तो वीकेंड पर एक्सरसाइज जरूर करें।

3. वेट मैनेजमेंट

नियमित शारीरिक गतिविधि, भले ही केवल सप्ताहांत पर ही क्यों न हो, वजन प्रबंधन में मदद कर सकती हैं। नियमित एक्सरसाइज मोटापे से संबंधित बीमारियों के जोखिम को कम कर देती है।

पोल

नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

Diabetes control krne ke liye walk karein
डायबिटीज पर नियंत्रण जरुरी है, ये स्वेटिंग के साथ साथ कई अन्य समस्यायों से भी बचता है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

4. इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करे

वीकेंड वॉरियर एक को बेहतर इंसुलिन संवेदनशीलता का अनुभव हो सकता है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम कम हो जाता है। यदि आपको हफ्ते में रोजाना एक्सरसाइज करने का समय नहीं मिलता है, तो डायबिटीज जैसे लाइफस्टाइल डिसऑर्डर से बचने के लिए हमे वीकेंड पर 150 मिनट एक्सरसाइज को पूरा करने का प्रयास करें।

5. स्ट्रेस और एंजाइटी कम करे

वीकेंड पर शारीरिक गतिविधि में शामिल होने से तनाव और चिंता के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे समग्र मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। नियमित शारीरिक गतिविधि, भले ही केवल वीकेंड पर ही क्यों न हो, एंडोर्फिन जारी करती है, जिसे “अच्छा महसूस कराने वाले” हार्मोन के रूप में भी जाना जाता है। जो मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है और अवसाद के लक्षणों को कम कर देता है।

6. एनर्जी बूस्ट करे

वीकेंड में एक्सरसाइज करने वाले लोगों को ऊर्जा के स्तर में वृद्धि का अनुभव हो सकता है। जिससे कि उनके समग्र उत्पादकता और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। वहीं हफ्ते के आगामी दिनों में उन्हें एनर्जेटिक और एक्टिव रहने में मदद मिलती है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

वीकेंड वॉरियर हैं तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने से हमारा शरीर अधिक सक्रिय रूप से कार्य करता है। लेकिन अगर आप केवल वीकेंड पर ही व्यायाम करती हैं, तो सावधान रहें और इसे ज़्यादा न करें। बहुत ज़्यादा व्यायाम करने से चोट लग सकती है। इसलिए, अपने शरीर की आवाज़ सुनें और दर्द या कुछ भी असामान्य महसूस होने पर आराम करें। साथ ही, उचित वार्मअप और कूलडाउन शामिल करें और कठिन कसरत के बाद अपने शरीर को ठीक होने का समय दें।

Weight loss exercise
वीकेंड पर शारीरिक गतिविधि में शामिल होने से तनाव और चिंता के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

यदि अपने लंबे समय से एक्सरसाइज नहीं किया है, तो सीधा वीकेंड पर इंटेंस एक्सरसाइज करने से बचें। इससे आपकी बॉडी को नुकसान हो सकता है। वहीं यदि शुरुआत करनी ही है, तो रोजाना छोटी-मोटी गतिविधियों में भाग ले ताकि आपका शरीर एक्सरसाइज के लिए तैयार हो जाए। आप चाहें तो सीढ़ियां चढ़ना, गार्डेनिंग और वॉक जैसी सरल गतिविधियों से शुरुआत कर सकती हैं।

मुख्य बात सक्रिय रहना है। एक अध्ययन से पता चला है कि निष्क्रिय वयस्कों में संज्ञानात्मक गिरावट सक्रिय रहने वालों की तुलना में लगभग दोगुनी आम है। हालांकि, वीकेंड वॉरियर कुछ लोगों के लिए अधिक प्रभावी साबित हो सकता है, फिर भी सप्ताह के अधिकांश दिनों में कुछ गतिविधि करने का लक्ष्य रखना एक अच्छा विचार है, प्रत्येक सप्ताह कम से कम 150 मिनट मध्यम से तीव्रता वाली शारीरिक गतिविधि करने का लक्ष्य रखें।

यह भी पढ़ें : वेट लॉस के लिए ट्राई करें ये 4 ओट्स रेसिपीज, भूख कंट्रोल होगी और मेटाबॉलिज्म बेहतर होगा

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

अगला लेख