scorecardresearch

शिल्पा शेट्टी के साथ करें ओपन और क्‍लोज स्क्वॉट्स और फिट होने के लिए तैयार हो जाएं

बॉलीवुड ब्यूटी शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ओपन और क्लोज्ड स्क्वॉट्स के फायदों पर एक वीडियो शेयर किया है।
Updated On: 25 Apr 2022, 02:31 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Shilpa Shetty ke saath kare tribal squats
शिल्पा शेट्टी के साथ करें ट्राइबल स्क्वॉट्स। चित्र : शटरस्टॉक

जब बॉलीवुड में फिटनेस के प्रति जागरूक सेलेब्स की बात आती है तो शिल्पा शेट्टी का नाम आता है। फिल्मों से लेकर डांस तक, फिटनेस, दो बच्चों की मां ने हमें कई अवतारों में लुभाया है।
फिट रहने की चाहत रखने वालों के लिए कोविड से संबंधित लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंड आसान नहीं रहे हैं। यहीं पर शिल्पा की नई इंस्टाग्राम पोस्ट ने हमें अपनी दिनचर्या में वापस आने और व्यायाम करते हुए कुछ मस्ती करने की प्रेरणा दे है।

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट किया:

उन्होंने लिखा, ‘मजेदार वर्कआउट के लिए रविवार का दिन ही क्यों गिनें? आइए सोमवार को भी एक फनडे बनाते हैं। मुझे कुछ नया करने की कोशिश करना पसंद है जो मुझे चुनौती देता है। ये लॉकडाउन हम में से बहुतों के लिए आसान नहीं रहा है। तो, अपने आपको रिलैक्स करने के लिए अपने दिमाग, मांसपेशियों और जोड़ों को खोलें।”

देखिए उनका इंस्टाग्राम पोस्ट:

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

शिल्पा ने बताएं ओपन और क्लोज स्क्वॉट्स करने के फायदे:

1. कार्डियोरेस्पिरेटरी सहनशक्ति में सुधार करता है

कार्डियोरेस्पिरेटरी करने से आपका हृदय, फेफड़े और मांसपेशियां एक साथ काम करता है। ओपन और क्लोज स्क्वॉट्स कार्डियोरेस्पिरेटरी सहनशक्ति को बढ़ाता है, जो आपके समग्र स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ये व्यायाम सहनशक्ति को बढ़ाता है और आपको लंबे समय तक व्यायाम करने देता है।

2. निचले शरीर की मांसपेशियों की ताकत को बढ़ाता है

स्क्वाट शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियों को टोन और विकसित करने के लिए एक बेहतरीन व्यायाम है, विशेष रूप से आपके क्वाड्रिसेप्स और ग्लूट्स। ओपन और क्लोज स्क्वॉट्स करने से
आपके निचले शरीर में मांसपेशियों को मजबूती और टोन करने में मदद मिलती है।

स्क्वाड को होल्ड करें टोन बॉडी के लिए। चित्र : शटरस्टॉक
स्क्वाड को होल्ड करें टोन बॉडी के लिए। चित्र : शटरस्टॉक

3. कंधों को टोन करता है

शिल्पा ने जिस तरह से ओपन और क्लोज स्क्वॉट्स किए, उससे कंधों पर भी इंक्रीमेंटल असर होता है। इसके अलावा, ये एक्सरसाइज करने से दर्द को कम करने और आपके कंधों की गति और कार्य की सीमा को बढ़ाने में मदद करता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

4. मस्तिष्क के कार्य और तीव्रता को बढ़ाता है

शिल्पा ने अपनी पोस्ट में सुझाव दिया कि ये व्यायाम अपनी सतत गति के कारण आपकी शारीरिक गति और तीव्रता में सुधार करता है। इसके अलावा, ये व्यायाम मन और शरीर के समन्वय को बढ़ाने में मदद करता है।

5. हाथ और पैर के समन्वय को बढ़ाता है

अंतिम लेकिन और भी जरूरी, ओपन और क्‍लोज स्क्वाट हाथ और पैर के समन्वय को बेहतर बनाने का काम करते हैं। आपकी बाहों और पैरों के बीच बेहतर समन्वय मांसपेशियों के निर्माण और दैनिक ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, इन स्क्वॉट्स को करने से आपके शरीर के लचीलेपन में भी सुधार होता है।

तो लेडीज, शिल्पा की पोस्ट देखें और फिट और टोंड बॉडी पाने के लिए रोज़ाना स्क्वाट करें।

इसे भी पढ़े :प्रतिदिन केवल 15 मिनट रिवर्स क्रंचेज करें और पाएं टोंड बेली

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख