विद्या बालन ने बिना वर्कआउट किया वेट लॉस, बताया इन्फ्लेमेशन थी फिटनेस की दुश्मन

बिंदास और खूबसूरत विद्या बालन इन दिनों कुछ ज्यादा ही आकर्षक नजर आ रही हैं। वजह है उनकी फिटनेस। जिसके लिए उन्होंने जिम में पसीना बहाने की बजाए अपनी डाइट और शरीर की जरूरतों को समझा। जानिए उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में सब कुछ।
सभी चित्र देखे Vidya balan ne bina workout weight loss kiya hai
विद्या बालन कहती हैं कि इस साल उन्होंने बिना वर्कआउट के वेट लॉस किया है। चित्र : Balanvidya/instagram
Updated On: 5 Nov 2024, 10:07 pm IST
  • 175
Dr Archana Batra
इनपुट फ्राॅम

विद्या बालन ने हमेशा बॉडी पॉजीटिविटी पर बात की है। पर इस बार विद्या बालन वेट लॉस जर्नी (Vidya Balan weight loss journey) के कारण चर्चा में हैं। इसकी वजह है उनका बिना वर्कआउट के वेट लॉस करना। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें इन्फ्लेमेशन (Inflammation) के कारण लंबे समय से वेट लॉस करने में कठिनाई हो रही थी।

मगर इस साल के शुरु में उन्हें अपनी बॉडी में इन्फ्लेमेशन के बारे में पता चला। इसलिए इस बार उन्होंने वर्कआउट की बजाए इन्फ्लेमेशन कम करने पर ध्यान दिया। और उसका रिजल्ट यह हुआ कि बिना वर्कआउट के भी विद्या बालन वेट लॉस (Vidya Balan weight loss journey) कर पाईं। आप शायद न जानती हों, लेकिन बहुत सी महिलाओं के शरीर में वसा की बजाए सूजन होती है। जिसके कारण वे फूली हुई नजर आती हैं। आइए जानते हैं क्या है मोटापे और सूजन (Inflammation effect on weight) का कनैक्शन।

इन दिनों विद्या बालन का लुक काफी आकर्षक लग रहा है। 45 वर्षीय फिल्म अभिनेत्री पहले से काफी फिट नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने हमेशा पतले या मोटे लुक को दरकिनार कर अपने शरीर के साथ पॉजीटिव रहने पर जोर दिया है। मगर हाल ही में आई उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 के साथ उनके डांस और उनकी फिटनेस की भी चर्चा हो रही है।

क्या है इन्फ्लेमेशन यानी सूजन (What is inflammation in body)

पबमेड सेंट्रल में प्रकाशित दिसंबर 2017 की एक रिसर्च के अनुसार इन्फ्लेमेशन वास्तव में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का एक डिफेंसिव मेकेनिज्म है। जो किसी भी रोगाणु, बाहरी संक्रमण या कोशिकाओं के डैमेज होने पर उत्पन्न हो सकती है। ये सभी कारक पेट, लिवर, गुर्दे, हार्ट, लंग्स आदि किसी भी हिस्से यहां तक कि पेंक्रियाज और प्रजनन तंत्र में भी सूजन का कारण बन सकते  हैं। जिसके लंबे समय तक रहने से व्यक्ति को गंभीर बीमारियों का भी जोखिम हो सकता है।

inflammation apki gut health aur metabolism ko affect karti hai
क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन आपकी गट हेल्थ और मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करती है। चित्र शटरस्टॉक।

डॉ अर्चना बत्तरा डायटीशियन और सर्टिफाइड डायबिटीज एजुकेटर हैं। वे सूजन को वेट लॉस जर्नी को मुश्किल बनाने वाली एक बड़ी बाधा मानती हैं। वे कहती हैं, “मैं बार-बार कहती हूं कि सूजन आपकी ओवरऑल सेहत को प्रभावित कर सकती है। वेट लॉस तभी संभव है जब आपकी सेहत पूरी तरह से ठीक होगी। विद्या बालन ही नहीं, बहुत सारी महिलाएं इन्फ्लेमेशन के कारण ओवरवेट दिखती हैं। जब वजन घटाने और फैट बर्न करने की बात आती है, तो पहले इन्फ्लेमेशन को चेक करना और कंट्रोल करना जरूरी है।”

क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन के लक्षण (Chronic inflammation symptoms)

इसके लक्षण कई और बीमारियों से मिलते-जुलते हैं। इसलिए अकसर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते। पर नीचे दिए गए लक्षणों में से दो या अधिक लक्षण महसूस होने पर आपको अपने डॉक्टर से बात कर इन्फ्लेमेशन की जांच करवानी  चाहिए।

  1. जोड़ों में दर्द और सूजन
  2. छाती में भारीपन महसूस होना
  3. हर समय थकान और काम न करने का मन होना
  4. वजन बढ़ना, कभी-कभी अचानक कम होना
  5. मुंह में छाले होना
  6. त्वचा पर चकत्ते या लालिमा दिखना
  7. अकसर बुखार या जुकाम रहना
  8. बार-बार मौसमी संक्रमणों का शिकार होना

क्यों इन्फ्लेमेशन के साथ मुश्किल हो जाता है वजन घटाना 

डॉ अर्चना कहती हैं, “सूजन हमारे शरीर की चोट या संक्रमण के प्रति प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। लेकिन, एक्यूट इन्फ्लेमेशन की बजाए क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन लंबे समय तक बनी रहती है। यह ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यह अधिक वजन बढ़ने या वजन कम करने में परेशानी का कारण भी बन सकती है।” विद्या बालन ने भी माना कि उनकी वेट लॉस जर्नी (Vidya Balan weight loss journey) की सबसे बड़ी दुश्मन इन्फ्लेमेशन थी।

पोल

नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

1 नहीं हो पाता पोषक तत्वों का अवशोषण 

क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन शरीर की पोषक तत्वों को सही तरीके से प्रोसेस और स्टोर करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है और मेटाबॉलिज्म में गड़बड़ी पैदा कर सकती है। जिससे इंसुलिन हार्मोन का प्रतिरोध या फैट का अधिक संचय होने लगता है।

chronic inflammation workout ke bawajood weight loss nahi hone deti
क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन वर्कआउट के बावजूद वेट लॉस नहीं होने देती। चित्र : Balanvidya/Instagram

2 बढ़ जाता है कोर्टिसोल हॉर्मोन का लेवल 

इस स्थिति में तनाव हार्मोन यानी कोर्टिसोल का स्तर भी बढ़ सकता है। अधिक कोर्टिसोल खासकर मीठे और तैलीय खाने की क्रेविंग बढ़ाता है और पेट के आसपास फैट जमा करता है। यह शरीर के लिए फैट घटाना या जलाना भी मुश्किल बना देता है।

3 लाइफस्टाइल डिजीज का कारण 

वजन घटाने की परेशानी के अलावा, क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन हृदय रोग या मधुमेह जैसी लाइफस्टाइल डिजीज का जोखिम  भी बढ़ा देती है। जिससे आपके लिए वेट लॉस करना और भी मुश्किल हो जाता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

इन्फ्लेमेशन कंट्रोल करने के लिए क्या करें (How to control inflammation)

डॉ अर्चना बत्तरा कहती हैं,”अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं और इन्फ्लेमेशन को इसमें बाधा महसूस कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपने आहार पर ध्यान देना होगा। हमारे द्वारा रोज खाया जाने वाला भोजन भी हमारे शरीर में सूजन के स्तर को प्रभावित करता है।

अगर कोई व्यक्ति सूजन से जूझ रहा है, तो उसे पौष्टिक और संतुलिन भोजन विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए। जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज और विभिन्न प्रकार के हेल्दी फैट शामिल हैं। बेरीज और हल्दी को शामिल करना भी सूजन कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।

दूसरी ओर, ज्यादा प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों का सेवन इस स्थिति को और खराब कर सकता है। एक एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट और हेल्दी ईटिंग हेबिट्स सूजन की समस्या को काफी हद तक हल कर सकती हैं। मेरा मानना है कि स्वस्थ शरीर एक स्वस्थ मन की ओर पहला कदम है।”

यह भी पढ़ें – Roti vs Rice for weight loss : रोटी और चावल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं? तो जानें क्या है वेट लॉस का हेल्दी ऑप्शन

लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय।

अगला लेख