ओवरईटिंग से बन गया है पेट गुब्बारा, तो गैस और फार्ट से राहत के लिए आजमाएं ये 5 योगासन

ज्यादा खा लेने या अनहेल्दी फूड लेने पर पेट में गैस फॉर्म होना आम बात है। ऐसी समस्या होने पर आप इन 5 योगासनों को आजमा कर गैस फॉर्मेशन से राहत पा सकती हैं।
fart karane wale yoga
फार्ट को होल्ड न करें, योग आपको इसमें सुरक्षित और समग्र रूप से मदद करता है।चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 12 Aug 2022, 12:23 pm IST
  • 101

लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल जाने के कारण हमारे खान-पान की आदतें अनियमित हो गई हैं। खासकर त्योहारों के दिन में हम न केवल ज्यादा खा लेते हैं, बल्कि भारी और गरिष्ठ भोजन भी ले लेते हैं। नतीजा एसिडिटी, ब्लोटिंग और गैस के रूप में सामने आता है। पेट के अंदर हवा फंसी हुई महसूस होने लगती है। इस गैस को बाहर निकालने के लिए आप संघर्ष करने लगती हैं और फार्ट के लिए दबाव बनाने लगती हैं। गैस से राहत पाने के लिए कुछ योग मुद्रा का सहारा लिया जा सकता है।

हेल्थ शॉट्स ने अक्षर योग अनुसंधान और विकास केंद्र के संस्थापक हिमालयन सिद्ध अक्षर से संपर्क किया, जिन्होंने पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने और फार्ट के द्वारा गैस पास करने में मदद करने के लिए 5 योगासन बताए।

होल्ड न करें फार्ट को

अक्षर कहते हैं, “फार्टिंग एक सामान्य घटना है और यह खास प्रकार की योग मुद्रा का अभ्यास करते समय होता है। योग के दौरान शरीर की सारी हवा संतुलित रहती है। यह गैस को पास होने की अनुमति देता है और पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है।

फार्ट को होल्ड न करें, क्योंकि यह शरीर से अवांछित गैस को खत्म करने की एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। योग आपको इसमें सुरक्षित और समग्र रूप से मदद करता है।

गैस मुक्त करने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है योग मुद्रा

मलासन, प्रसारिता पदोत्तानासन, पवनमुक्तासन आदि योग मुद्राओं का अभ्यास करने से पाचन में सुधार होता है और गैस मुक्त होती है। इन पोज को विंड-रिलीविंग या गैस-रिलीज पोज के रूप में सामान्य माना जाता है। पेट की चर्बी कम करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने के लिए ये आसन सबसे अच्छे हैं। ज्यादा खाने से हुई दिक्कत को ठीक करने, नियमित मल त्याग को बढ़ावा देने और वजन घटाने में सहायता करने के लिए इन योग आसनों को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। ये योग आसन पाचन क्रिया को दुरुस्त करते हैं।

 गैस से राहत पाने के लिए यहां हैं 5 योग आसन

1. पवनमुक्तासन (Pawanmuktasana)

पोश्चर का फाॅर्मेशन:

शरीर के बगल में अपनी बाहों के साथ अपनी पीठ के बल या आरामदेह स्थिति में लेटें।

सांस लें और श्वास छोड़ते हुए अपने घुटनों को अपनी छाती की ओर लाएं और अपनी जांघों को अपने पेट से दबाएं।

सांस लें और जैसे ही आप सांस छोड़ें, अपने सिर को फर्श से ऊपर उठाएं, अपनी ठुड्डी को अपने घुटनों को छूने दें।

इस मुद्रा में गहरी, लंबी सांसें अंदर और बाहर लें।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

पोज को रिलीज करते हुए प्रारंभिक स्थिति में लौटें। इसके लिए पहले अपने सिर को नीचे लाएं और फिर अपने पैरों को।

Pawanmuktasana kaise kare
यह आपको गैस की समस्या से छुटकारा दिलाएगा। चित्र: शटरस्टॉक

इसे 2-3 बार दोहराएं और फिर आराम करें।

2. दंडासन (Dandasana -Staff Pose)

पोश्चर का फाॅर्मेशन:

• इस आसन को शुरू करने के लिए पहले बैठ जाएं और फिर अपने पैरों को बाहर की ओर फैलाएं।

अपनी एड़ियों को एक साथ लाते हुए अपने पैरों को जोड़ लें।

अपनी पीठ सीधी रखें।

अपने पेल्विस, थाई और काव्स को टाइट कर लें।

आगे की ओर देखें।

रीढ़ की हड्डी को सहारा देने के लिए अपनी हथेलियों को अपने कूल्हों के पास फर्श पर रखें।

अपने कंधों को आराम दें।

3. मलासन (Malasana -Waste Evacuation Pose)

पोश्चर का फाॅर्मेशन:

• बाहों को अपनी-अपनी साइड में रखते हुए सीधे खड़े हो जाएं।

घुटनों को मोड़ लें। पेल्विस को नीचे की ओर रखें और इसे अपनी एड़ी के ऊपर रखें

सुनिश्चित करें कि आपके पैर फर्श से फ्लैट लगे हुए हों

आप या तो अपनी हथेलियों को अपने पैरों के पास फर्श पर रख सकती हैं या प्रार्थना की मुद्रा में उन्हें अपनी छाती के सामने जोड़ सकते हैं

रीढ़ सीधी रहनी चाहिए।

4. उत्कटासन (Utkatasana Chair Pose)

पोश्चर का फाॅर्मेशन:

समस्थी से शुरुआत करें।

हार्ट चक्र के पास नमस्ते की मुद्रा में दोनों हथेलियों को मिलाएं। बाहों को ऊपर उठाएं।

घुटनों को मोड़ें और पेल्विस को धीरे-धीरे नीचे करें।

सुनिश्चित करें कि आपका पेल्विस फर्श के समानांतर हो और घुटनों पर 90 डिग्री झुका हुआ हो।

टखनों और घुटनों को एक सीधी रेखा में एलाइन हो

अपना ध्यान अपने नमस्कार पर केंद्रित करें

सुनिश्चित करें कि रीढ़ सीधी रहे

5. बध कोणासन (Baddha Konasana)

पोश्चर का फॉर्मेशन

दंडासन करते हुए शुरुआत करें

अपने पैरों को मोड़ें और तलवों को एक साथ लाएं

एड़ी को पेल्विस के करीब खींचें

धीरे से अपने घुटनों को नीचे करें

अपने पेट से हवा निकालते हुए अपने ऊपरी शरीर को आगे की ओर झुकाएं और अपने माथे को फर्श की ओर बढ़ाएं।

इन आसनों के अलावा, स्वस्थ पाचन तंत्र के लिए वज्रासन किया जाता है, जिसे भोजन के तुरंत बाद किया जा सकता है। प्रत्येक आसन को 30 सेकंड तक करने की कोशिश करें। इसे 5 सेट के लिए दोहराएं।

yoga digestion ke liye
वज्रासन पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। चित्र : शटरस्टॉक

चलते चलते

पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जितना हो सके घर पर ही खाएं। मसालेदार, प्रोसेस्ड और हाई फैट या चीनी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन कम करें। इसकी बजाय घर का बना भोजन खाएं। आप अपने पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए ढेर सारा फाइबर भी खा सकती हैं। साथ ही, खूब पानी पीकर स्व्यं को हाइड्रेटेड रखें।

यह भी पढ़ें:-संपूर्ण व्यायाम है सूर्य नमस्कार, सुबह नहीं मिला समय तो शाम को करें अभ्यास 

  • 101
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख