scorecardresearch

क्या अंडरवेट होने के कारण कपड़ों का स्मॉल साइज भी होता है लूज, वेटगेन के लिए आजमाएं ये हेल्दी तरीके

बढ़ते वजन की तरह अंडरवेट होना भी चिंता का एक बड़ा विषय है। यदि आप या आपके घर में किसी का वजन हद से ज्यादा कम है तो उन्हें इन दो चीजों को फॉलो करने के लिए कहें।
Published On: 19 May 2023, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
weight gain me apki help kar sakti hai
जानें वेट गेन कैसे करना है। चित्र: शटरस्टॉक

दिन प्रतिदिन मोटापा की समस्या एक सबसे आम लाइफ़स्टाइल डिसऑर्डर बनती जा रही है। इसकी वजह से वेट लॉस से जुड़ी चीजें हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब चाहे बात वेट लॉस डाइट की हो या वेट लॉस एक्सरसाइज की लोग अक्सर इन विषयों पर चर्चा किया करते हैं। परंतु कहीं न कहीं इस बीच हमने अंडरवेट यानी कि कम वजन वाले व्यक्तियों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। जिस प्रकार बढ़ता वजन चिंता का विषय है, ठीक उसी प्रकार अंडरवेट होना भी कई स्वास्थ्य समस्याओं को बुलावा देना है।

हम सभी को वेट लॉस के साथ-साथ वेट गेन की जानकारी होना भी अनिवार्य है। यदि आपमें से कोई भी अंडरवेट है, और आप अपने वजन को लेकर परेशान रहती हैं, तो चिंता न करें। आज हेल्थ शॉट्स के माध्यम से जानेंगे वेट गेन के कुछ प्रभावी और आसान तरीके।

भारतीय योगा गुरु, योगा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर और टीवी की जानी-मानी हस्ती डॉक्टर हंसाजी योगेंद्र ने वेट गेन के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर किस तरह हम वेट गेन कर सकते हैं (foods to gain weight)।

Banana smoothies se iss tarah hoga weight gain
वेट गेन में भी मदद करता है केला। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जानें वजन बढ़ाने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

1. केला खाएं

वेट गेन डाइट में केला जरूर खाएं। यदि आप वजन को संतुलित रखना चाहती हैं तो अपने दिन की शुरुआत पोषक तत्वों से भरपूर केले के साथ करें। केले को दूध या दही किसी के साथ भी ले सकती हैं। वेट गेन के लिए एक्सपर्ट के अनुसार नियमित रूप से दो से तीन केले का सेवन करना चाहिए।

2. ब्राउन राइस का सेवन करें

व्हाइट राइस की तुलना में ब्राउन राइस अधिक फायदेमंद होती है। व्हाइट राइस में कैलरी की मात्रा अधिक होती है परंतु इनमें पोषक तत्वों की कमी होती है। अलग-अलग प्रकार के चावल में स्टार्च की मात्रा भी अलग-अलग होती है, जो इसके टेक्चर और पाचन को निर्धारित करते हैं।

ब्राउन राइस में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है साथ ही इनमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। नियमित रूप से अपनी पसंदीदा दाल के साथ चावल का सेवन करें।

यह भी पढ़ें : Meal plan benefits : वेट लॉस एक्सपर्ट बता रहीं हैं एडवांस में मील प्लान करने के 5 फायदे

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

3. आलू

आलू कार्बोहाइड्रेट और स्टार्ट से भरपूर होते हैं इनका नियमित सेवन एडिपोज टिश्यू को बढ़ावा देता है। इसके अलावा आप चाहे तो स्वीट पोटैटो को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। यह एक हेल्दी ऑप्शन साबित होगा। एक्सपर्ट वेट गेन डाइट में नियमित रूप से 100 ग्राम आलू खाने की सलाह देते हैं।

sweet potato ke fayade
ब्लड शुगर लेवल को घटा देता है शकरकंद। चित्र : शटरस्टॉक

4. चना

चना में भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है, जो आपके शरीर को रिपेयर करता है और बॉडी फंक्शन को इंप्रूव करने में मदद करता है। यह शरीर में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा को बनाए रखने का एक अच्छा स्रोत है।

प्रोटीन मसल्स मास को बढ़ावा देता है साथ ही एक्स्ट्रा फैट बर्न करने में मदद करता है। इतना ही नहीं चने का नियमित सेवन कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के खतरे को भी कम कर देता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

5. टोफू और अन्य सोए प्रोडक्ट

टोफू और अन्य सोए प्रोडक्ट प्रोटीन के एक बेहतरीन स्रोत होते हैं। साथ ही साथ इनमें सॉल्युबल फाइबर की मात्रा भी मौजूद होती है। इनका सेवन डायबिटीज कंट्रोल करता है और हाइपरटेंशन की समस्या में फायदेमंद होता है। सोए प्रोडक्ट्स को अपने नियमित डाइट का हिस्सा बनाएं।

exercise aapko swasth rakhti hai
एक्सरसाइज़ जो आपको स्वस्थ रखती है। चित्र : शटरस्टॉक

एक्सरसाइज और योग भी है जरूरी

एक्सपर्ट बताती हैं कि एक हेल्दी वेट मैनेजमेंट और सेहत को संतुलित रखने के लिए एक्सरसाइज और योग का अभ्यास अधिक प्रभावी रूप से काम करता है। वेट गेन प्लान करते वक्त लोग अक्सर यह सोचते हैं कि एक्सरसाइज करने से उनके वजन में गिरावट आएगी परंतु ऐसा नहीं है नियमित रूप से योग और वॉक करने से वेट मेंटेन रखने में मदद मिलती है। यह मसल्स बिल्डिंग में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें : ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी कम कर सकती हैं बैली फैट, ये हैं 4 सुपर इफैक्टिव फैट बर्निंग ब्रीदिंग एक्सरसाइज

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख