scorecardresearch

Fitness Resolution 2024 : बिना जिम जाए वेट लॉस करना है, तो इन 5 कामों को करें डेली रुटीन में शामिल

अगर आप वज़न कम करना चाहती हैं, तो उसके लिए जिम जाना जरूरी नहीं। बस आपको अपने रुटीन में उन कैलोरी बर्निंग कामों को शामिल करना है, जिनसे वेट लॉस किया जा सके।
Published On: 30 Dec 2023, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
ghar me dsa
सफाई करने से भी बर्न होती है कैलोरी। चित्र शटरस्टॉक

अकसर लोग फिटनेस एक्सपर्ट, इंफ्लुएंसर्स से ये सवाल पूछते हैं कि क्या बिना जिम जाए वेट लॉस किया जा सकता है? गूगल सर्च में भी यह सवाल सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है। सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले इस सवाल का जवाब आज हम हेल्थ शॉट्स पर आपके लिए ले आए हैं। जी हां, अगर आप वज़न कम करना चाहती हैं, तो उसके लिए जिम जाना जरूरी नहीं। बस आपको अपने रुटीन में उन कैलोरी बर्निंग कामों को शामिल करना है, जिनसे वेट लॉस किया जा सके। आपके घर में ऐसी बहुत सारी कैलाेरी बर्निंग एक्टिविटीज (Calorie burning activities) हैं, जो इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। अगर नए साल पर आप बिना जिम जाए वजन घटाना (weight loss without gym) चाहती हैं, तो इन एक्टिविटीज के बारे में आपको जानना चाहिए।

इस नए साल में यदि आप अपने फिटनेस को लेकर कोई नई स्ट्रेटजी अपनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको जिम सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है। आप इसकी शुरुआत अपने घर के रोजाना के काम से कर सकती हैं। आजकल ज्यादातर लोग घर के छोटे-छोटे काम को करने में भी हेल्पर की मदद लेते हैं, परंतु आपको इन्हें खुद करना चाहिए, इससे आपको फिजिकली फिट रहने में मदद मिलती है।

Kiwi aapki immunity badhata hai
आपको पूरी तरह से फिट रहने में मदद मिलती है: शटरस्‍टॉक

बिना जिम जाए घर पर इन एक्टिविटीज के साथ कम करें वजन (household chores to lose weight at home)

1 झाड़ू और पोंछा करना

नियमित रूप से घर में झाड़ू पोछा करने से बॉडी के कोर मसल्स इंगेज होते हैं, और बॉडी स्ट्रैचिंग में भी मदद मिलती है। यह एक ग्रेट कार्डियो एक्सरसाइज है। इसके साथ ही यह कैलरी बर्न करने में भी आपकी मदद करता है।

यह भी पढ़ें : Strength Training : बढ़ती उम्र के साथ मजबूत और एक्टिव रहना है, तो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को करें वर्कआउट रुटीन में शामिल

2 अपने हाथ से कपड़े धोएं

वाशिंग मशीन और लॉन्ड्री में कपड़े देने की जगह हाथ से कपड़े साफ करने के दो फायदे हैं, यह आपको फिजिकली फिट रहने के साथ ही आपके कपड़ो की लाइफ भी बढ़ा देता है। यदि आपको कपड़े धोना नहीं आता है, तो घर के छोटे-छोटे कपड़ों से शुरुआत करें। यह आपकी कलाई और बाजू के लिए एक परफेक्ट एक्सरसाइज है साथ ही कैलरी बर्न करने में भी मदद करता है।

3 गार्डनिंग

गार्डनिंग आपको शारीरिक रूप से फिट रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहने में मदद करती है। पौधों को पानी देना, इनमें खाद डालना साथ ही मिट्टी की खुदाई करना, यह सभी आपके शोल्डर, आर्म और कोर की मांसपेशियों को इंवॉल्व करते हैं, जिससे आपको फिजिकली फिट रहने में मदद मिलती है। इसके अलावा नेचर में वक्त बिताने से स्ट्रेस कम होता है।

ghar ki saaf safai off time me karen.
मेंटल और फिजिकल हेल्थ, दोनों के लिए जरूरी है अपने लिए खाली समय (things to do with free time) निकालना। चित्र : शटरस्टॉक

4 कार वाॅशिंग

हफ्ते में एक दिन घर पर कार साफ करने का आइडिया काफी अच्छा है। कार वाशिंग और वैक्सिंग आपके शोल्डर के मांसपेशियों को एक्टिवेट कर देते हैं। लैपटॉप और मोबाइल फोन पर लंबा समय बिताने से आमतौर पर लोगों की बाजू एवं कलाइयों में स्टीफनेस आ जाती है, ऐसे में कार वॉशिंग इसे पूरी तरह से एक्टिवेट कर देते हैं।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

5 वेक्यूम क्लीनिंग

आपके कोर और एब्स के लिए वेक्यूम क्लीनिंग एक बेहतरीन एक्सरसाइज साबित हो सकती है। वेक्यूम क्लीनिंग प्रति घंटे लगभग 190 कैलोरीज बर्न करती है। इसके अलावा यह आपके पैर एवं हाथों की मांसपेशियों को एक्टिवेट कर देती है, जिससे कि इन्हें फिट रहने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें : बैली फेट को करना है कम, तो इन 5 जापानी एक्सरसाइज़ को करें वर्कआउट रूटीन में शामिल

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख