सर्दी-जुकाम के साथ और भी बिगड़ सकता है साइनस, एक्सपर्ट बता रहे हैं इससे राहत पाने के 5 योगासन 

यदि साइनस के कारण आपको सांस लेने में तकलीफ होती है, तो आप योग की मदद ले सकती हैं। साइनस से तुरंत राहत पाने के लिए इन आसनों को आजमा सकती हैं।
yoga benefits
तनाव दूर करते हैं योगासन।चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 21 Aug 2022, 11:00 am IST
  • 123

यदि आपका सिर दर्द करता है, आपकी नाक बहती है या कफ जमा हो गया है, गले में खराश है, खांसी है या फिर आप अपनी आंखों, नाक, गाल या माथे के आसपास दबाव महसूस करती हैं, तो आपको साइनस इन्फेक्शन हो सकता है। कुछ लोगों को साइनस या साइनसाइटिस की समस्या सालों भर रहती है। मानसून या सर्दियों में तो इससे होने वाली परेशानी और बढ़ जाती है। गंभीर मामलों में इससे दिमागी बुखार होने की भी संभावना होने लगती है। साइनस इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए बचाव के तरीकों में योग सबसे बेहतरीन उपाय है। यहां हम ऐसे ही 5 योगासनों (Yoga for Sinusitis) के बारे में बताने जा रहे हैं। 

योग से  साइनस से बचाव

साइनस का इलाज दवा से किया जा सकता है। ऐसे कई घरेलू उपचार हैं, जो लक्षणों को कम करने और जल्दी ठीक होने में मदद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, योग से भी इससे बचाव किया जा सकता है।

हेल्थ शॉट्स ने अक्षर योग अनुसंधान और विकास केंद्र के फाउंडर हिमालयन सिद्ध अक्षर से साइनस की समस्याओं को दूर रखने में योग के महत्व पर बात की। उन्होंने 5 योग आसन बताए, जो साइनस की समस्या में कारगर हो सकते हैं।

अक्षर कहते हैं, “मानसून के दौरान ज्यादातर लोग साइनस और उससे जुड़ी समस्याओं से प्रभावित हो जाते हैं। यह नम हवा, ठंडे मौसम और सर्द हवा के कारण होता है। मानसून विशेष रूप से आपके साइनस को ट्रिगर कर सकता है, जिससे साइनस कैविटी में सूजन आ जाती है।”

क्रोनिक साइनसाइटिस के कारण

यह आमतौर पर एलर्जी, संक्रमण, साइनस (नेसल पॉलीप्स) में किसी भी तरह की असामान्य वृद्धि या आपके साइनस लाइनिंग की सूजन जैसी वजहों के कारण होता है। लक्षण के अनुभव कुछ इस प्रकार से होते हैं।

कनजेशन के कारण नाक से सांस लेने में कठिनाई होती है।

साइनसाइटिस से भी नाक में रुकावट होती है।

आंखों, गाल, नाक या माथे के आसपास दर्द और सूजन।

इससे आपको खांसी, सिरदर्द, बुखार और गले में खराश भी हो सकती है।

यहां बताया गया है कि योग साइनस के इलाज में कैसे मदद कर सकता है

कुछ योग आसन हैं, जो साइनसाइटिस के कारण होने वाली सांस की समस्याओं को कम कर सकते हैं। ये निम्नलिखित मुद्राएं नाक के एयर पैसेज को खोलने में सक्षम बनाती हैं। साइनसाइटिस से राहत पाने के लिए इन योग तकनीकों का अभ्यास करें। इस क्रम को 3 सेटों के लिए दोहराएं, प्रत्येक मुद्रा को 30 सेकंड के लिए करें।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

साइनस के दबाव को दूर करने के लिए यहां 5 योगासन हैं:

  1. वज्रासन:

अपनी चटाई पर धीरे से घुटने टेक कर बैठें।

अपनी एड़ियों को एक दूसरे के पास रखें।

अपने पैर की उंगलियों को एक दूसरे के बगल में रखें।

अपनी हथेलियों को अपने घुटनों पर ऊपर की ओर रखें।

अपनी पीठ को सीधा करें और आगे देखें।

इस आसन में कुछ देर तक रहें।

  1. हलासन:

पीठ के बल लेट जाएं, हथेलियों को अपने शरीर के बगल में रखें।

पैरों को ऊपर उठाने के लिए हथेलियों को फर्श पर दबाएं और पैरों को सिर के पीछे रहने दें।

हथेलियों से पीठ को सहारा दें।

हलासनsinus me
साइनस से बचाव में हलासन लाभ देता है। चित्र: शटरस्टॉक

इस आसन में कुछ देर रुकें।

  1. सर्वांगासन:

पीठ के बल लेटकर शुरुआत करें।

बाहों को अपने शरीर के बगल में रखें।

धीरे से पैरों को फर्श से ऊपर उठाएं और उन्हें पैरों को आकाश की ओर रखते हुए फर्श के परपेंडिकुलर रखें।

धीरे-धीरे पेल्विस को ऊपर उठाएं और फर्श से पीछे हटाएं।

अपने फोर आर्म को फर्श से उठाएं और सहारा देने के लिए हथेलियों को पीठ पर रखें।

शोल्डर्स, टोरसो, पेल्विस और पैरों के बीच एक सीधी रेखा बनाने का प्रयास करें।

ठुड्डी को अपनी छाती से छूने की कोशिश करें और नजर को पैरों की ओर केंद्रित करें।

  1. पादहस्तासन:

समस्थिति में खड़े होकर शुरुआत करें।

सांस छोड़ें और धीरे से ऊपरी शरीर को हिप्स से नीचे झुकाएं और नाक को घुटनों तक स्पर्श करें।

हथेलियों को पैरों के दोनों ओर रखें।

शुरुआत में घुटनों को थोड़ा मोड़ सकते हैं।

अभ्यास के साथ धीरे-धीरे घुटनों को सीधा करें और छाती को जांघों से छूने की कोशिश करें।

  1. शवासन

एक आरामदायक सतह या योगा मैट पर आरामदायक स्थिति में लेट जाएं। सख्त सतह पर लेटने की कोशिश करें। इस आसन को शांत वातावरण में करने का प्रयास करें, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

आंखें बंद कर लें। पैरों को पूरी तरह से आराम दें और दोनों पैरों के बीच दूरी हो।

टखनों को नीचे आने दें और हाथों को अपनी साइड की ओर रखें।

बाहों को शरीर के साथ रखें और थोड़ा अलग रखें। सुनिश्चित करें कि हथेलियां आसमान की ओर खुली हुई हों और ऊपर की ओर हों।

पैर की उंगलियों से शुरू करते हुए ध्यान शरीर के हर अंग पर लाएं। शरीर को विश्राम की अवस्था में लाने के लिए गहरी सांस लें।

जागरूकता बनाए रखें ताकि आप इस प्रक्रिया में सो न जाएं।

sinus ke liye savasana
साइनस में शवासन भी फायदेमंद होता है। चित्र: शटरस्टॉक

अपनी श्वास धीमी और गहरी रखें। कल्पना कीजिए कि जैसे ही आप सांस लेती हैं, आपकी सांस आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान कर रही है और जैसे ही आप सांस छोड़ती हैं, आपका शरीर धीरे-धीरे विश्राम की ओर जा रहा होता है।

अंत में

डॉक्टर द्वारा बताए गए दर्द निवारक और एंटीबायोटिक्स भी ले सकती हैं। यदि समस्या गंभीर है, तो आप योग का अभ्यास भी शुरू कर सकती हैं और साइनसाइटिस से राहत पा सकती हैं। इन सभी योग आसनों को सांस पर ध्यान रखते हुए करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें:-बिगिनर्स हैं तो इन 5 योगासनों से करें अपनी योगा क्लास की शुरुआत 

  • 123
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख