लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम ने आपकी फ्लेक्सिबिलिटी को भी नुकसान पहुंचाया है। अब एक ही कमरे में एक ही जगह बैठ कर आप घंटों बिता देती हैं। रही सही कसर वेब सिरीज ने पूरी कर दी है। जिसका खामियाजा आपके शरीर को भुगतना पड़ रहा है। अगर आपकी बॉडी में भी स्टिफनेस बढ़ गई है, तो ये 5 व्यायाम आपके शरीर का लचीलापन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
अपनी स्ट्रेचिंग को मजबूत बनाने के लिए, सप्ताह में बस कुछ ही देर इन एक्सरसाइज का अभ्यास करें और आप धीरे- धीरे खुद को ज्यादा फ्लेक्सिबल महसूस करने लगेंगी।
लचीलापन ऐसी स्थिति है जिसमें दबाव पड़ने पर कोई वस्तु झुक या मुड़ जाए, परंतु दबाव हटने पर वापस उसी स्थिति में आ जाए।
फ्लैक्सिबिलिटी (लचीलापन) का मतलब हमारे शरीर के जोड़ों और मांसपेशियों का पूरी तरह से खुलना है। साथ ही जोड़ों का पूरी तरह (फुल रेंज ऑफ़ मोशन) घूमना है। लचीलापन फिटनेस का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
लचीलापन रोज़मर्रा की जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण है। कपड़े धोने के लिए झुकने के लिए या किसी ऊंची शेल्फ पर से कुछ उठाने के लिए बॉडी का फ्लेक्सिबल होना बहुत ज़रूरी है। यदि आपकी मांसपेशियों में ऐसा करने पर तेज़ खिंचाव महसूस हो रहा है, तो यह एक चिंता जनक स्थिति है।
मांसपेशियों को तनाव मुक्त रखने के लिए लचीलापन बेहद आवश्यक है। अगर आपके शरीर में लगातार दर्द हो रहा है, तो आपका आराम कर पाना मुश्किल है।
एरोबिक फिटनेस, मांसपेशियों की शक्ति में सुधार करता है, जिससे मांसपेशियों को गतिशीलता मिलती है।
अगर आप अपने शरीर में लचीलापन बढ़ाना चाहती हैं, तो इन एक्सरसाइज को कर सकती हैं अपने वर्कआउट रुटीन में शामिल।
सप्ताह में 3 दिन स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज शुरू करें। 10 से 15 मिनट का सेशन स्टैटिक स्ट्रेचिंग और डायनेमिक स्ट्रेचिंग के लिए रखें। 15 से 30 सेकंड के लिए प्रत्येक स्ट्रेच को रखें। फिर आराम करें और दोहराएं।
यह भी पढ़े: अच्छी डाइट और वर्कआउट के बाद भी कम नहीं हो रहा वजन, तो हो सकते हैं ये 6 कारण :https://www.healthshots.com/hindi/fitness/6-reasons-for-not-losing-weight-even-after-a-good-diet-and-workout/
पद्मासन में बैठ जाएं।
श्वास लें और अपने दाहिने हाथ को अपने सिर के ऊपर बाईं ओर लाएं, अपनी दाईं ओर खींचें।
सांस छोडें और वापस शुरू करें।
श्वास लें और अपने बाएं हाथ से दोहराएं।
यह योग मुद्रा आपकी रीढ़ और कोर Core को फैलाती है और आपकी छाती को खोलती है।
वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए
बीएमआई चेक करेंअपने दोनों हाथ और पैर के सहारे खड़े हो जाएं और अपनी कलाईयों को कंधे की सीध में रखें।
श्वास लें और अपनी पीठ को झुकाएं, अपने चेहरे को आकाश की ओर घुमाएं और अपने पेट को जमीन की ओर रखें।
सांस छोड़ें और अपनी पीठ को गोल करें, जिससे आपको और खिंचाव महसूस हो। अपने चेहरे को आकाश की ओर मोड़ें, जिससे आपका पेट जमीन की ओर हो जाएं।
ये एक्सरसाइज़ करने से आप ज्यादा अच्छी तरह स्ट्रेच कर पाएंगी।
अपनी पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं।
एक टी (T) बनाने के लिए अपनी बाहों को बाहर लाएं और अपने निचले शरीर को दाईं ओर घुमाएं। अपने बाएं पैर को झुकाएं और अपने बाएं घुटने को जमीन पर आराम से रखें।
अपने कंधों को फर्श पर रखते हुए, अपने सिर को बाईं ओर घुमाएं।
हर बार सांस छोड़ते हुए अपने शरीर को आराम दें।
एक बेसिक फॉरवर्ड फोल्ड आपके शरीर के पूरे बैक साइड को खींचेगा, जिसमें आपके हैमस्ट्रिंग (hamstrings), ग्लूट्स (glutes) और स्पाइन (spine) शामिल हैं।
अपने पैरों को जोड़ कर खड़ी हों। अपने कूल्हों पर आगे झुकें। साथ ही अपने सिर को अपने घुटनों पर रखें और अपने हाथों को जमीन पर लाएं।
अपने घुटनों को बंद किए बिना, अपने पैरों को जितना संभव हो उतना लंबा करें।
यदि आवश्यक हो, तो अपने हाथों से जमीन को छूने के लिए अपने घुटनों को थोड़ा मोड़ें।
आप अपने सामने एक योगा ब्लॉक या अन्य प्रॉप भी रख सकती हैं और अपने हाथों को वहां आराम दे सकते हैं।
यह आपकी रीढ़ को लंबा करने के साथ-साथ आपके ग्लूट्स को भी बढ़ाएगा।
जमीन पर अपने दाहिने पैर को बढ़ाएं। अपने दाएं पैर को फर्श पर रखें और अपने बाएं पैर को अपने दाहिने पैर पर रखें।
फिर अपने दाहिने हाथ का उपयोग करते हुए, अपने धड़ को बाईं ओर मोड़ें।
खिंचाव में सांस लें, प्रत्येक सांस छोड़ते हुए खुद को मोड़ें।