scorecardresearch

ये 4 अनहेल्दी आदतें भी बढ़ा देती हैं आपकी पेट की चर्बी, इनसे तुरंत छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

पेटी की लटकी हुई चर्बी न केवल भद्दी लगती है, बल्कि यह आपके लिए कई समस्याओं का जोखिम भी बढ़ा सकती है। इसलिए इसे कंट्रोल किया जाना जरूरी है।
Updated On: 17 Apr 2023, 12:15 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dt. Shikha Kumari
मेडिकली रिव्यूड
belly fat ke nuksan
पेट पर बढ़ती हुई चर्बी कई स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

पेट की चर्बी सबसे खतरनाक फैट है, जो सामने लटकी हुई साफ दिखाई देती है। यह धीरे-धीरे लव हैंडल और कमर के आसपास टायरों के रूप में फैलती चली जाती है। यह फैट कई तरह की बीमारियों की वजह भी बनता है। बैली फैट कई बार आपको असहज भी करता है। बैली फैट को होने के कई कारण होते हैं। कई बार ये जिद्दी चर्बी आपकी शरीर की बनावट को भी बिगाड़ देती है। इसके लिए आपकी कुछ खराब आदतें (causes of belly fat) भी जिम्मेदार हैं।

बैली फैट को कम करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन क्या आप इसे कम करने के लिए सिर्फ खाना ही छोड़ रहे है तो ये गलत है क्योकि बैली फैट के कई कारण होते है। इसे जानना बहुत जरूरी है और उसके बाद आप इसे कम करने पर ध्यान देने की जरूरत है।

पेट की चर्बी के बढ़ने की कुछ बुरी आदतें है जो हमें बताया डायटिशियन शिखा कुमारी ने। शिखा कुमारी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय है और न्यूट्रीशन और वेट लॉस पर काफी बात करती है।

बैली फैट के लिए जिम्मेदार चीजें

1 गतिहीन जीवनशैली

अगर आप कोई ऐसा काम करते है जिसमें आपके शरीर की गतिविधि कम होती है। तो आपकी पेट की चर्बा बढ़ा सकती है। कम शारीरिक गतिविधि के साथ गतिहीन जीवन शैली बैली फैट को बढ़ा सकती है। अगर आपको एक ही जगह पर बैठकर घंटो काम करना पड़ता है तो बीच-बीच में आपको टहलना चाहिए। गतिहीन जीवनशैली पेट की चर्बी के साथ कई और समस्या का कारण भी बन सकती है।

ये भी पढ़े- फैंसी डाइट के क्रेज में कहीं आप गेहूं की रोटी को तो इग्नोर नहीं कर रहे? आहार विशेषज्ञ बता रहीं हैं इसकी अहमियत

2 खराब आहार

ज्यादा शुगर वाली चीजें, प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ और सैचुरेटिड फैट में उच्च आहार खाने से पेट की चर्बी बढ़ सकती है। अगर आप जंक फूड के आदि है तो भी ये आदत आपके बैली फैट को बढ़ा सकती है। ज्यादा तला हुआ खाना या बहुत ज्यादा संसाधित खाने से परहेज करके आप बैली फैट को कम कर सकते है। जंक फूड कैलोरी में उच्च होते है, जंक फूड की थोड़ी सी भी मात्रा का सेवन करने से आप बहुत कैलोरी का सेवन करते है।

unhealthy gut se body ka weight increase ya decrease kar sakta hai
आपकी वजन में हो रही बढ़ोत्तरी के पीछे हो सकता है बीमार पेट का हाथ । चित्र : शटरस्टॉक

3 ज्यादा शराब पीना

शराब का सेवन करना वैसे तो खराब आदत है लेकिन फिर भी कई लोग शराब पीना पसंद करते है। शराब पीने से किडनी पर गलत प्रभाव पड़ता है जिससे किडनी फेल भी हो सकती है। शराब में बहुत कैलोरी होती है इसलिए अगर आप ज्यादा शराब पीती है तो आपको वजन बढ़ने की जोखिम हो सकता है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

4 नींद की कमी

खराब नींद भूख और चयापचय को नियंत्रित करने वाले हार्मोन को प्रभावित कर सकती है, जिससे पेट की चर्बी में वृद्धि होती है। नींद पूरी न होने से आपको तनाव भी हो सकता है और आपके हार्मोन भी असंतुलित हो सकते है जिससे भी फैट बढ़ सकता है।

बैली फैट को कैसे कम करें

नियमित व्यायाम करें

नियमित व्यायाम, जैसे कि कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कैलोरी बर्न और पेट की चर्बी कम करने में मदद कर सकते हैं।

स्वस्थ आहार लें

अपने आहार में संपूर्ण खाद्य पदार्थ, जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन और स्वस्थ वसा शामिल करें। मीठे और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों से बचें।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

शराब का सेवन कम करें

अगर आप ज्यादा शराब पीती है और आपका बैली फैट तेजी से बढ़ रहा हहै तो आपको शराब का सेवन सीमित करने या पूरी तरह से बंद करने की जरूरत है।

belly fat km karein
घर पर रहकर भी कम कर सकती हैं बेली फैट। चित्र : शटरस्टॉक

पर्याप्त नींद लें

पेट की चर्बी को प्रभावित करने वाले हार्मोन को नियंत्रित करने में मदद के लिए आपको 7-8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है।

तनाव को प्रबंधन करें

तनाव कोर्टिसोल के स्तर को बढ़ा सकता है, यह वो हार्मोन है जो पेट की चर्बी में योगदान कर सकता है। तनाव को प्रबंधित करने के तरीके खोजें, जैसे व्यायाम, ध्यान या चिकित्सा के माध्यम से।

यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि पेट की चर्बी कम करने में समय और मेहनत लगती है। अपने आहार या व्यायाम की दिनचर्या में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन करने से पहले डॉक्टर परामर्श करना भी महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़े- एलोवेरा की 3 समर ड्रिंक रेसिपीज आपको रखेंगी हाइड्रेटेड, स्किन और बालों के लिए भी हैं फायदेमंद

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख