सर्दियों में ठंड के कारण शरीर आलसी और सुस्त हो जाता है। जिस वजह से आपके कई सारे कार्य धीमे हो जाते हैं। सर्दी से बचने के लिए हम आम तौर पर ढेर सारे कपड़े पहन लेते हैं, परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि शरीर को न केवल बाहरी गर्माहट बल्कि अंदरूनी गर्माहट की भी जरूरत होती है। अन्यथा ठंड से होने वाले सर्दी, जुकाम, इत्यादि जैसी परेशानियों की संभावना बढ़ जाती है। सर्दियों में शरीर का घटता तापमान आपके लिए कई रूपों में नुकसानदेह होता है। इसलिए शरीर के तापमान के संतुलन को बनाए रखना जरूरी है। हालांकि, कुछ योगासन (yoga for winter season) हैं जो ऐसी स्थिति में आपकी मदद कर सकते हैं।
तो आज हम लेकर आए हैं ऐसे ही 3 प्रभावी आसनों के नाम जो आपके शरीर को अंदर से गर्माहट प्रदान करेगा। साथ ही आपके शरीर में ऊर्जा शक्ति को बनाये रखेगा ऐसे में आप सर्दियों में भी गुर्तीली रहेंगी।
नौकासन समग्र शरीर के लिए प्रभावी रूप से काम करता है। खास करके पेट की चर्बी को कम करने के बेहतरीन तरीकों में से एक है। वहीं सर्दियों में इसका अभ्यास शरीर को तुरंत गर्माहट प्रदान करता है। साथ ही शरीर को टेंशन रिलीज करने और रिलैक्स महसूस करने में मदद करता है।
सबसे पहले योगा मैट पर पर लेट जाएं।
अब अपने हाथों को सामने की ओर करें और शरीर को धीमे से ऊपर की ओर उठाएं। फिर पैर को धीरे धीरे ऊपर उठाएं।
आपको अपने शरीर से भी (v) शेप बनाना है। यानी कि केवल आपके कमर का निचला हिस्सा सतह पर होना चाहिए।
इस मुद्रा में कुछ देर तक बनी रहें। इस दौरान सांस को अंदर ले फिर बाहर छोड़ें।
अब अपने सोल्डर्स को रिलैक्स करें और पैरों को सीधा सतह पर रखें और सामान्य मुद्रा में वापस आ जाएं।
यह आसन नर्वस सिस्टम को ऊर्जा प्रदान करता है और शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ा देता है। जिस वजह से शरीर अधिक ऊर्जा के साथ काम करती है। सर्दियों में आमतौर पर शरीर सुस्त हो जाती है। ऐसे में इसका अभ्यास शरीर को अंदर से गर्माहट प्रदान करता है और ऊर्जा शक्ति को बनाए रखता है।
सबसे पहले सीधी खड़ी हो जाएं।
वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए
बीएमआई चेक करेंइस दौरान आपका वजन दोनों पैरों पर एक समान होना चाहिए।
गहरी सांस लेते हुए हाथों को ऊपर की ओर सीधा स्ट्रेच करें।
अब दोनों हाथ एवं शरीर को नीचे की ओर झुकाते हुए अपने पैर छूने की कोशिश करें।
फिर कम से कम 20 से 30 सेकंड के लिए इसी तरह बनी रहें।
इस दौरान पैर और रीढ़ की हड्डी को बिल्कुल सीधा रखें।
आप चाहे तो अपने हाथों को फर्श पर भी रख सकती हैं।
फिर गहरी सांस लें और सांस को छोड़ते हुए हाथों को ऊपर की ओर स्ट्रेच करते हुए सामान्य मुद्रा में सीधी खड़ी हो जाएं।
यह भी पढ़ें : इन 6 तरह के डिटॉक्स से करें सुबह की शुरुआत, पेट की चर्बी हो जाएगी छूमंतर
पप्पी बॉस का अभ्यास रीढ़ की हड्डी, कंधे, पीठ, बाजू के दर्द को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह शरीर को रिलैक्स रखता है और स्ट्रेस एंजायटी जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद माना जाता है। वही नींद की कमी को भी पूरा करने में यह मददगार होता है। सर्दियों में इसका अभ्यास शरीर को पर्याप्त गर्माहट देता है जिस वजह से आप एक्टिव और एनर्जेटिक रह सकती हैं।
सबसे पहले योगा मैट पर उल्टा लेट जाएं। अब अपने घुटने और हाथों पर खड़े होते हुए शरीर को वी (v) आकार देने की कोशिश करें।
फिर अपने हाथों को आगे की तरफ स्ट्रेच करते हुए छाती से नीचे की सतह को छूने की कोशिश करें।
इस पोजीशन में 5 गहरी सांस लें और छोड़ें। उसके बाद धीमे-धीमे सामान्य मुद्रा में वापस आ जाएं। आप चाहे तो इसे तीन से चार बार रिपीट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : विंटर सीजन में नेचुरल और नॉन ऑयली मेकअप लुक के लिए ट्राई करें ये 5 DIY हैक्स