Morning laziness : सुबह-सुबह करें ये 10 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, दूर होगी मॉर्निंग लेजीनेस और स्टिफनेस

सुबह उठने के साथ बेड पर अपनी बॉडी को कुछ देर स्ट्रेच करें, ऐसा करने से आपको स्वयं अपनी दिनचर्या में बदलाव नजर आएगा।
stretching exercise apki muscles ko relax karti hai
स्ट्रेचिंग और रिलैक्सिंग एक्सरसाइज़ शरीर को रिलैक्स करती है। चित्र: शटरस्टॉक
Published On: 7 Jul 2024, 08:00 am IST
  • 124

ज्यादातर लोगों को सुबह उठने के बाद बिस्तर छोड़ने का मन नहीं करता उन्हें बेहद आलस महसूस होती है। इतना ही नहीं कई लोग ऐसे हैं जिन्हें मॉर्निंग स्टीफनेस की भी शिकायत रहती है। यानी कि सुबह उठने के साथ उनकी हाथ, पैर एवं मांसपेशियां अकड़ी हुई महसूस होती हैं। साथ ही साथ उन्हें दर्द की शिकायत भी रहती है। ऐसे में कुछ सामान्य बॉडी स्ट्रेचेज इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। सुबह उठने के साथ बेड पर अपनी बॉडी को कुछ देर स्ट्रेच करें, ऐसा करने से आपको स्वयं अपनी दिनचर्या में बदलाव नजर आएगा।

लाइफस्टाइल कोच एवं फिटनेस एक्सपर्ट यश अग्रवाल ने कुछ खास तरह के स्ट्रेच और व्यायाम करने की सलाह दी है, जो आपको सुबह की आलस्य से छुटकारा पाने और पूरे दिन एनर्जेटिक रहने में मदद करेंगे (stretches to avoid morning laziness)।

पहले जानें स्ट्रेचिंग किस तरह मॉर्निंग स्टीफनेस और लेजीनेस को कम करने में मदद करती है

बॉडी स्ट्रैचिंग शरीर में लचीलापन लाती है, साथ ही साथ मांसपेशियों को भी फ्लैक्सिबल बनती है। जिससे कि बॉडी स्टीफनेस काम होता है। कई बार थकान की वजह से भी सुबह उठने के बाद आलस और मांसपेशियों में अकड़न महसूस होता है, ऐसे में स्ट्रेचिंग करने से मसल्स टेंशन रिलीज होती है और आपकी मांसपेशियां रिलैक्स रहती हैं।

साथ ही साथ स्ट्रेचिंग इन्फ्लेमेशन को कम कर देती है, जिससे कि बॉडी स्टीफनेस भी कम हो जाता है। इतना ही नहीं स्ट्रेचिंग ब्लड फ्लो और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देती है और शरीर में सभी ओर पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचता है। ऐसे में मांसपेशियां और हड्डियां सभी एक्टिव और हेल्दी रहती हैं।

stretching ke faayde
सुबह उठने के बाद आलस को अवॉइड करने के लिए स्ट्रेचेज। चित्र : अडॉबीस्टॉक

यहां जानें कुछ बॉडी स्ट्रेचेज़ के बारे में (stretches to avoid morning laziness)

1. नेक स्ट्रेच (neck stretch)

धीरे-धीरे अपने सिर को एक तरफ से दूसरी ओर झुकाएं, प्रत्येक स्थिति को 10-15 सेकंड तक होल्ड करें।
धीरे-धीरे अपनी गर्दन को दक्षिणावर्त और वामावर्त घुमाएं।

2. शोल्डर roll (shoulder roll)

अपने कंधों को धीमे और नियंत्रित तरीके से आगे और पीछे की ओर घुमाएं।

3. अपर बैक स्ट्रेच (upper back stretch)

अपने हाथों को आपस में मिलाएं और उन्हें अपने सामने फैलाएं, अपनी ऊपरी पीठ को थोड़ा सा गोल करें।
इसे दो से तीन बार दोहराएं आपको फौरन आराम महसूस होगा।

पोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

4. स्पाइन ट्विस्ट (spine twist)

अपने बिस्तर या कुर्सी के किनारे पर पैरों को ज़मीन पर सपाट रखकर बैठें।
अपने ऊपरी शरीर को एक तरफ घुमाएं, और 10-15 सेकंड तक होल्ड करें, फिर साइड बदलें।

शरीर को टोन करने के लिए हमस्ट्रिंग एक्सरसाइज परफेक्ट हैं. चित्र : शटरस्टॉक
शरीर को टोन करने के लिए हमस्ट्रिंग एक्सरसाइज परफेक्ट हैं. चित्र : शटरस्टॉक

5. हैमस्ट्रिंग स्ट्रेच (hamstring stretch)

सबसे पहले खड़ी हो जाएं और एक पैर को आगे की तरफ़ बढ़ाएं, अपनी एड़ी को ज़मीन पर रखें और पंजों को ऐसे रखे जैसे वे ऊपर की तरफ इशारा कर रहे हो।
कूल्हों पर थोड़ा आगे की ओर झुकें जब तक कि आपको अपनी जांघ के पिछले हिस्से में हल्का खिंचाव महसूस न हो।

6. काफ स्ट्रेच (calf stretch)

एक पैर को दूसरे के सामने रखकर दीवार की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं।
अपने सामने वाले घुटने को थोड़ा मोड़ें और अपनी पिछली एड़ी को ज़मीन पर दबाएं, ताकि आपकी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

यह भी पढ़ें: दौड़ने वालों को करना पड़ सकता है इन 6 समस्याओं का सामना, जानिए रनिंग इंजरी से कैसे बचना है

7. क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेच (quadriceps stretch)

एक पैर पर खड़े हो जाएं और अपने दूसरे पैर के टखने को पकड़ें।
अपनी एड़ी को अपने नितंबों की ओर तब तक खींचें जब तक कि आपको अपनी जांघ के सामने खिंचाव महसूस न हो।

8. हिप फ्लेक्सर स्ट्रेच (flexor stretch)

एक घुटने पर बैठें और दूसरा पैर अपने सामने ज़मीन पर सपाट रखें।
खिंचाव में आगे की ओर झुकें, अपनी पीठ को सीधा रखें, जब तक कि आपको अपने कूल्हे के सामने खिंचाव महसूस न हो।

Deep Breathing exercise air pollutant se bachaw karte hain.
डीप ब्रीदिंग वायु प्रदूषक से लंग हेल्थ का बचाव कर सकते हैं।चित्र : अडोबी स्टॉक

9. डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइ (deep breathing exercise)

सांस लें और अपने मुंह से बाहर छोड़ें। ऑक्सीजन के प्रवाह को बढ़ाने और अपने शरीर को जगाने के लिए अपने फेफड़ों को पूरी तरह से भरें और सांस को पूरी तरह से छोड़ें।

10. फुल बॉडी स्ट्रेच (full body stretch)

अपनी भुजाओं को ऊपर की ओर ले माएं और अपने शरीर को उंगलियों से लेकर पंजों तक फैलाएं। कुछ सेकंड के लिए रुकें और फिर छोड़ दें।

नोट: इन स्ट्रेच को धीमे और सोच-समझकर करें, अपनी सांसों और मांसपेशियों में होने वाली संवेदनाओं पर ध्यान दें। यह दिनचर्या रक्त संचार, लचीलेपन और मानसिक सतर्कता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इनकी मदद से आप सुबह की आलस्य से प्रभावी ढंग से निपट सकती है और आपके दिन के लिए सकारात्मक माहौल बना सकती है।

यह भी पढ़ें: काम के बाद घर आकर कुछ करने का मन नहीं करता, तो थकान उतारने के लिए करें ये योगासन

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख