scorecardresearch

पैरों में दर्द है या अकड़ गया है पांव? तो तुरंत राहत देंगे ये 5 सुपर इफेक्टिव उपाय

सर्दियों के दौरान अक्सर पैरो में दर्द की समस्या हो जाती है, जिससे चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। यहां जानिए इस समस्या के कारण और बचाव के उपाय।
Published On: 7 Jan 2023, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
leg cramp home remedies
पांव में दर्द और अकड़न से राहत देंगे ये 5 घरेलू नुस्खे। चित्र : एडोबी स्टॉक

सर्दियां शुरु होते ही मेरी दादी मां के हाथ-पैरो में दर्द की समस्या होने लगती है। देखते ही देखते कुछ दिनों में परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्हें उठने और चलने में भी परेशानी आने लगी। पर समस्या तब हुई जब मुझे भी अकसर मसल क्रैम्प और पैरों में दर्द की समस्या होने लगी। इसके लिए हमने कई चीज़े ट्राई की, लेकिन कुछ समय बाद समस्या पहले जैसी हो जाती। फिर मेरी मम्मी ने कुछ घरेलू नुस्खे (leg cramp home remedies) ट्राई किए। धीरे-धीरे उनका असर दिखना शुरू हो गया और कुछ दिनों के अंदर ही उनकी समस्या पूरी तरह से ठीक हो गयी।

इसके बारे में जानने के लिए मैंने गहनता से रिसर्च की, तो पाया कि इन घरेलू इलाजों को आयुर्वेद के साथ विशेषज्ञों ने भी असरदार माना है। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो मेरी मम्मी की ये 5 टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

जानिए क्यों हाथ-पैरों में होता है इस मौसम में दर्द

कर्डियो मेटाबोलिक इंस्टीट्यूट के मुताबिक सर्दियों के दौरान इन तीन कारणों से पैरों में दर्द का सामना करता पड़ता है –

1. तापमान कम होना

रिसर्च के मुताबिक वातावरण में तापमान कम होने से हमारा जॉइंट फ्लूड भी गाढ़ा होनें लगता है। जिसके कारण जोड़ों और पैरों में सूजन और दर्द होने लगता है।

2. फिजिकल एक्टिविटी न कर पाना

सर्दियों में आलस के कारण अक्सर हम एक्सरसाइज करना छोड़ देते हैं। हमारी यही गलती पैरो और मासपेशियों में अकड़न का कारण बन जाती है। जिससे सूजन और दर्द झेलना पड़ता है।

यहां हैं कुछ सुपर इफेक्टिव उपाय जो पैरों में दर्द और अकड़न से राहत दिला सकते हैं

1. नाइट स्प्लिंट का करें इस्तेमाल

अगर पैरो के दर्द की समस्या के साथ सूजन भी है, तो नाइट स्प्लिंट का इस्तेमाल करना असरदार साबित हो सकता है। इसे कुछ घण्टों तक पहन कर रखने से भी पैरो की अकड़न खत्म हो जाती है और दर्द से जल्द राहत मिलती है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

सिंगापुर मेडिकल जर्नल के मुताबिक पैरो के दर्द की समस्या प्रति वर्ष 1 मिलियन से भी अधिक लोगों को प्रभावित करती है। इसके लिए नाइट स्प्लिंट एक प्रभावी इलाज साबित हुआ है।

यह  भी पढ़े – कम खाने के बावजूद क्या आपका वजन भी औरों से ज्यादा तेजी से बढ़ जाता है? तो जानिए क्या है इसका कारण

OIL MASSAGE
यह जोड़ों और पैरों के दर्द में यह असरदार साबित हुआ है।चित्र: शटरस्टॉक

2. लहसुन और सरसों के तेल की मालिश

सरसों के तेल में लहसून की 7-8 कलियां और दो चम्मच अजवाइन डालकर अच्छे से गर्म कर लें। जब तेल हल्का गुनगुना रह जाए, तो इससे अपने हाथ-पैरो में अच्छे से मसाज करें। मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, और खून चलने से दर्द की समस्या भी खत्म होने लगेगी।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिसर्च में सामने आया कि लहसून के तेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए गए हैं। जिससे यह जोड़ों और पैरों के दर्द में यह असरदार साबित हुआ है। आर्थराइटिस फाउंडेशन ने आर्थराइटिस की समस्या में लहसुन के तेल को प्रभावशाली बताया है।

3. करें हल्दी का इस्तेमाल

शरीर के दर्द में हल्दी काफी फायदेमंद साबित होती है, इसलिए किसी भी अंदरूनी चोट के लिए हल्दी का दूध लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा हल्दी का तेल भी पैरो के दर्द में राहत देने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आपको सरसों के तेल में एक चम्मच हल्दी और आधी चम्मच अजवाइन डालकर गर्म करना है। ध्यान रहें कि आप सिर्फ गुनगुने तेल से ही मसाज करें।

मायो क्लीनिक के मुताबिक हल्दी में पाए जानें वाले एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण सूजन कम करने के साथ दर्द से राहत देने में मदद करता है।

4. गर्म पानी और नमक की सिकाई

अगर पैरो में सूजन या तेज दर्द है, तो नमक के पानी की सिकाई इससे जल्द राहत दे सकती हैं। विशेषज्ञ भी सूजन की समस्या के लिए गर्म पानी की सिकाई पर भरोसा करते हैं। सिकाई के लिए आधी बाल्टी पानी गर्म करें। अब इसमें 5 से 6 चम्मच सेंधा नमक डालें। जब पानी हल्का ठण्डा हो जाए तो इसमें पैरो को डालकर सिकाई करें। यह तरीका थकावट कम करने के साथ पैरो के दर्द और सूजन में जल्द राहत देगा।

stretching exercises
स्ट्रेंचिंग एक्सरसाइज आपके लिए सबसे ज्यादा असरदार साबित होंगी।।चित्र: शटरस्टॉक

5. स्ट्रेंचिंग एक्सरसाइज

स्ट्रेंचिंग एक्सरसाइज आपके लिए सबसे ज्यादा असरदार साबित होंगी। पैरों की स्ट्रेंचिंग होने से मासपेशियां भी स्ट्रेच होंगी और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होगा। इसके लिए आप बेड पर लेटकर पैरो को दीवार के सहारे भी स्ट्रेच कर सकती हैं। इसके अलावा घर पर कुछ हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना भी फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़े – विंटर मार्निंग वॉक को और भी आसान बना देंगी ये खास टिप्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख