फैट बर्न करना है तो तापसी पन्‍नू की बतायी इस नेचुरल ड्रिंक पर कर सकती हैं भरोसा

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू जिन ड्रिंक्स की सलाह देती हैं वह शक्तिशाली पेय न केवल फैट बर्न करने में मदद करते हैं, बल्कि इनमें सूजन और दर्द की समस्या से मुकाबला करने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद है।
तापसी पन्‍नू की बतायी ये नेचुरल ड्रिंक आपको देगी बहुत सारे फायदे। चित्र : तापसी पन्‍नू
तापसी पन्‍नू की बतायी ये नेचुरल ड्रिंक आपको देगी बहुत सारे फायदे। चित्र : तापसी पन्‍नू
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 13:23 pm IST
  • 77

लॉकडाउन के बाद से, हमने बहुत सारे बॉलीवुड सेलेब्स को हेल्‍थ और वेलनेस को बढ़ावा देने और जीवन के एक तरीके के रूप में फिट रहने के लिए देखा है। इस बात से कोई इनकार नहीं है कि इस महामारी के साथ, हम सभी ने इस सबक को और भी गंभीरता से सीख लिया है। आपका स्वास्थ्य सबसे पहले है इसलिए आपको निश्चित रूप से अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) खुद भी ऐसा कर रही हैं। व्यायाम करने के अलावा, आप जो खाते हैं उसका आपके स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है। व्यायाम करना और स्वस्थ भोजन वह है जिसमें वह विश्वास करती है। वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने, और दूसरों को प्रेरित करने के लिए लगातार पोस्ट डालती हैं।

वह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रही हैं। टफ ट्रेनिंग के दौरान मांसपेशियों में दर्द होना और उनका चोटिल होना बहुत सामान्य बात है। लेकिन उनके पास इसका भी समाधान है।

इस पेय के साथ एक ही समय में वसा को गलाने के साथ ही आप अपने शरीर को भी ठीक रख सकती हैं।

अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए, तापसी ने हमें एक ऐसे शक्तिशाली ड्रिंक के बारे में बताया है, जो न सिर्फ फैट बर्न करने में मददगार है, बल्कि यह टफ ट्रेनिंग के कारण होने वाली सूजन और दर्द से राहत पाने में भी मदद करता है। अगर आप मांसपेशियों में दर्द और पीड़ा की समस्या से जूझ रही हैं, तो आपके लिए इस ड्रिंक को आजमाने का समय आ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

इसके लिए आपको बस कुछ इंग्रीडिएंट्स (ingredients) की जरूरत होगी: जैसे कच्चे, अनफिल्टर्ड एप्पल साइडर विनेगर ( raw, unfiltered apple cider vinegar), मेथी (fenugreek), हल्दी और अदरक। अब आप पैन किलर्स (painkillers) का सहारा लेना छोड़ने वाली हैं।

जर्नल ऑफ मेडिसिनल फूड (Journal of Medicinal Food) में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया है कि हल्दी वर्कआउट से होने वाली सूजन और मांसपेशियों के दर्द को मैनेज करने में मदद करती है। साथ ही आपकी बॉडी को तेजी से रिकवर करने में मदद करती है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

वहीं अदरक, द जर्नल ऑफ पेन (The Journal of Pain) में प्रकाशित के एक अध्ययन के अनुसार वर्कआउट संबंधी चोट के मामलों के लिए प्रभावी मांसपेशी दर्द निवारक साबित हुई है।

हल्‍दी दर्दनिवारक गुणों से भरपूर है। चित्र: शटरस्‍टॉक
हल्‍दी दर्दनिवारक गुणों से भरपूर है। चित्र: शटरस्‍टॉक

इंडियन जर्नल ऑफ फार्माकोलॉजी (the Indian Journal of Pharmacology) में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन भी है, जिसमें शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला है कि उन्हें मेथी के बीज में महत्वपूर्ण एंटी इंफ्लेमेटरी (anti-inflammatory) और एंटी-आर्थरिटिक (anti-arthritic) गतिविधियां मिली हैं। साथ ही द ईरानी जर्नल ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च (The Iranian Journal of Pharmaceutical Research ) ने इस बात की पुष्टि की है कि एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar) काफी पुराने दर्द और सूजन को नियंत्रित कर सकता है।

तो मैडम, यह ड्रिंक वास्तव में आपके दर्द को नेचुरली दूर भगा सकता है!

यह भी पढ़ें – सर्दियों के इन 5 हरे साग को कीजिये अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल, और सेहत को दीजिए ढेर सारे लाभ

  • 77
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख