scorecardresearch

घर में इन 6 ट्राइसेप्स एक्सरसाइज से करेें शुरूआत, सुडौल रहेंगी बाजुएं

अपनी बाजुओं यानी बाहों को सुडौल रखना मुश्किल जरूर है पर नामु‍मकिन नहीं, खासतौर से तब जब हम आपके लिए लेकर आए हैं ये खास ट्राइसेप्स एक्सरसाइज।
Updated On: 10 Dec 2020, 02:03 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
इन ट्राइसेप्स एक्सरसाइज से आप आपनी बाजुओं पर जमे थुलथुले फैट से छुटकारा पा सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

अगर अपनी बाजुओं पर जमे फैट के कारण आप हॉल्टर और नूडल स्ट्रेप टॉप्स नहीं पहन पाती हैं, तो ये सही वक्त है जब आपको अपनी बाजुओं को टोन अप करना चाहिए। इसके लिए वेट ट्रैनिंग से बेहतर व्यायाम भला और कौन सा होगा? पर उससे पहले कुछ मूलभूत तथ्यों को जरूर जान लेना चाहिए।

बेहतर रिजल्ट के लिए सबसे पहले ट्राइसेप्स पर ध्यान दें
आपकी बाजुओं के पिछले हिस्से की मांसपेशियों को ट्राइसेप्स कहा जाता है। वेट ट्रैनिंग के बेहतर परिणाम के लिए आपको अपने बाइसेप्स और ट्राइसेप्स को मजबूत करना होगा।

बाजुओं पर जमे फैट को हटाने के लिए कितने सेट्स काफी हैं

आपको 15-15 चार सेट्स से शुरूआत करनी चाहिए। इन्हें करते समय आप 2.5 किलो के डम्बल्स ले सकती हैं। एक महीना बीतते आप 5 किलो के डम्बल्स पर आ सकती हैं, 15-15 के चार सेट लगाते हुए।

बेसिक्स जान लेने के बाद अब काम की बातों पर आते हैं। यहां कुछ सुपर मूव्स हैं, जिनसे आपकी बाजुएं एकदम सुडौल हो जाएंगी।

1. ट्राइसेप्स डिप्स

ट्राइसेप्स डिप्स के लिए आपको किसी भी तरह के एक्यूपमेंट यानी उपकरण की जरूरत नहीं है। इसे आप किसी बेंच, कुर्सी, सीढ़ी, मेज या फि‍र किसी भी समतल चीज के सहारे कर सकते हैं। इस मूव को शुरू करने के लिए आपको अपने पैरों को थोड़ा दूर रखना है और जब आप ऊपर आते हैं, तो खुद को दो से तीन सेकंड के लिए रोक कर रखें। डीप डिप के साथ उठते हुए अपनी कोहनी के जोड़ों को बंद करने की कोशिश करें, जिससे बेहतर परिणाम मिले।

ट्राइसेप्स डिप्स के लिए आपको किसी भी तरह के एक्यूपमेंट यानी उपकरण की जरूरत नहीं है। चित्र : शटरस्टॉक

2. क्लोज-ग्रिप पुश-अप्स

अपर बॉडी के लिए पुश-अप्स एक बेहतरीन वर्कआउट है। अगर आपको फि‍लहाल अपनी बाजू अच्छी नहीं लगती हैं, तो क्लोेज ग्रिप पुशअप्स आपकी मदद कर सकता है। ट्राइसेप्स को सुंदर और आकर्षक बनाने का यह सबसे अच्छाप व्यायाम है। पर जरूरत है कि इसे धीरे-धीरे किया जाए।

3. हैंड रिलीज पुश-अप

हैंड रिलीज पुश अप्स् क्लोज़-ग्रिप पुश-अप्स का एडवांस वर्जन है। इसके लिए आपको पेट के बल लेटना है और हाथों को उूपर उठाना है। यह कॉन्ट्रेक्शन यानी संकुचन और रिलेक्सेकशन यानी विश्राम की तकनीक है जो हैंड रिलीज एक्सरसाइज में काम करती है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

4. ट्राइसेप्स किक-बैक

आप इसे दो तरह से कर सकते हैं। एक हाथ में डंबल लेकर या फि‍र दोनों हाथों में डंबल लेकर एक साथ। एक और जरूरी बात है जो आपको याद रखनी चाहिए, वह है आपकी बॉडी का एंगल। इसे करते समय आपका शरीर 45 डिग्री के कोण पर झुका होना चाहिए। जबकि कोहनी 90 डिग्री के कोण पर घूमनी चाहिए।

5. ट्राइसेप्स एक्सटेंशन

अगर आपके हाथों पर उभरा हुआ मांस आपको परेशान करता है तो यह ट्राइसेप्स एक्सटेंशन आपको जरूर करना चाहिए। बेहतर परिणामों के लिए, इसे लेट कर और खड़े होकर दोनों तरह से करें। अगर डंबल्स के साथ करने में परेशानी महसूस हो तो रेसिस्‍टेंस बैंड के साथ भी इसे किया जा सकता है।

6. रेसिस्टेंस बैंड के साथ ट्राइसेप्स हॉरीजॉन्टल प्रेस

ट्राइसेप्स मांसपेशियों के लिए सबसे जरूरी ट्रिक है कि जितना ज्यादा आप इन्हें खींचेंगे, यह आपके लिए उतना ज्यादा फायदेमंद होगा। रेसिस्टेंस बैंड के साथ इन मांसपेशियों को बेहतर तरीके से टोन अप किया जा सकता है।
सबसे जरूरी बात
इन सभी एक्सरसाइज को एक ही सेशन में न करें। बेहतर रिजल्ट के लिए इन्हें मिक्स एंड मैच के साथ स्वैप करें। एक ट्राइसेप्स सेशन के लिए आप एक बार में चार से पांच एक्सरसाइज कर सकते हैं।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

अंग्रेजी में भी पढ़ें –Tone your arms at home with these 6 funtastic triceps exercises for beginners

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख