सोनल चौहान वज्रासन का अभ्यास कर अपने वज़न, पीरियड क्रैम्प और तनाव को कर रही है कम

जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान अक्सर योगा पोज करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने वज्रासन उर्फ ​​डायमंड पोज दिया।
Sonal Chauhan
सोनल ने वज्रासन या डायमंड पोज करने के विभिन्न लाभों का उल्लेख करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 23 Oct 2023, 10:10 am IST
  • 101

आप सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी योग जरूर किया होगा। योग एक अभ्यास है जिसे ध्यान केंद्रित और स्वस्थ रहने का एक प्रभावी तरीका माना जाता है। यदि आप मायूस या सुस्त महसूस कर रहे हैं और रीलैक्स करना चाहते हैं, तो यहां एक आसन है जिसे आप कर सकती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री सोनल चौहान जो एक योग प्रशंसक भी है , ने वज्रासन करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की है।

इसमें कोई शक नहीं है कि सोनल बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जन्नत में डेब्यू करने के समय से लेकर आज तक, वह हमेशा स्टनिंग और शेप में दिखी हैं।

पोस्ट में लिखा था कि, “वज्रासन हमारे शरीर को मजबूत करने के लिए एक लोकप्रिय और सरल योगासन है। योग विशेषज्ञों के अनुसार, यह एकाग्रता और ध्यान के लिए सबसे अच्छे आसनों में से एक है।”

तस्वीर के साथ, सोनल ने वज्रासन या डायमंड पोज करने के विभिन्न लाभों का उल्लेख करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी।

रोज वज्रासन का अभ्यास करने से मिल सकते है ये फायदे!

1. आपका पाचन मजबूत होता है

वज्रासन करने से आपके पाचन तंत्र को कई तरह से मदद मिलती है। यह आपके पैरों और जांघों में रक्त के प्रवाह को बाधित करता है और पेट के क्षेत्र में इसे बढ़ाता है। इस प्रकार आपके बॉवल मूवमेंट (bowel movement) में सुधार करता है और कब्ज से राहत देता है।

2. गैस और एसिडिटी से छुटकारा

वज्रासन आपको पेट फूलने (गैस) और एसिडिटी से राहत दिलाने में भी मदद करता है। यह आपके शरीर द्वारा पोषक तत्वों का बेहतर अब्सॉर्प्शन (absorption) सुनिश्चित करता है।

पोल

नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)

3. पीठ के दर्द से दे आराम

यह साइटिका (sciatica) के कारण होने वाले दर्द को दूर करने में भी मदद करता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

4. रूमैटिक पेन (rheumatic pain) से राहत देता है

वज्रासन करने से जांघ और पैर की मांसपेशियों और हमारे कूल्हे, घुटनों और टखनों के आसपास की मांसपेशियों के लचीलेपन को बढ़ाने में मदद मिलती है। यह आमवाती दर्द (rheumatic pain) को दूर करने में मदद करता है।

वज्रासन कैल्केनियल स्पर्स (calcaneal spurs) के कारण होने वाले एड़ी के दर्द और गाउट (gout) के कारण होने वाले दर्द को कम करने में भी मदद करता है।

5. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए

वज्रासन करने से पेल्विक (pelvic) में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और हमारे पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।

6. पीरियड क्रैम्प को कम करे

यह प्रसव पीड़ा और मासिक धर्म में ऐंठन को कम करने में भी मदद करता है।

7. ध्यान (meditation) करने के लिए अच्छी मुद्रा

ध्यान का अभ्यास करने के लिए वज्रासन एक अच्छा आसन है। इस मुद्रा में व्यायाम करने से अपने मन को शांत करने में मदद मिलती है और आपको भावनात्मक रूप से लाभ होता है।

vajrasan thakaan mitaye
थकान मिटाए वज्रासन। चित्र-शटरस्टॉक।

8. तनाव कम करता है

वज्रासन तनाव को कम करता है, एकाग्रता में सुधार करता है और अवसाद (depression) और चिंता को दूर रखता है।

9. दिल को रखे स्वस्थ

यह तनाव और ब्लड प्रेशर के स्तर को कम करने में मदद करता है। इस प्रकार आपको विभिन्न हृदय रोगों से बचाता है।

10. नींद में सुधार

वज्रासन करने से आपको शांति मिलती है और तनाव और चिंता कम होती है। इस प्रकार यह अच्छी रात की नींद लेने में मदद करता है।

11. मोटापा कम करता है

यह आपके पाचन को मजबूत करता है और पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है। यह बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) और मोटापे को कम करने में कारगर पाया गया है।

सोनल यह भी सुझाव देती हैं कि आम तौर पर भोजन करने के तुरंत बाद किसी भी प्रकार का व्यायाम या योग नहीं किया जाता है। लेकिन भोजन के बाद वज्रासन करना अच्छा होता है क्योंकि यह अपच में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : क्या जापानी टॉवल तकनीक 10 दिन में पेट की चर्बी कम कर सकती है? जानें इस ट्रेंडिंग एक्सरसाइज के बारे में

  • 101
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख