scorecardresearch facebook

पॉश्‍चर खराब करने के अलावा ये 4 जोखिम भी देता है क्रॉस लेग पोजीशन में बैठना 

हम जानते हैं कि यह बैठने की आपकी सबसे पसंदीदा मुद्रा है, लेकिन इस मुद्रा में लंबे समय तक बैठना आपके लिए कई समस्‍याएं पैदा कर सकता है।
crossed-legged
क्रॉस-लेग मुद्रा में बैठें। चित्र-शटरस्टॉक।
Written by: विनीत
Published On: 7 Mar 2021, 09:37 am IST

हम सभी के पास एक आरामदायक मुद्रा में बैठने का अपना एक अलग तरीका है, लेकिन सिर्फ इसलिए कि हम उसमें आरामदायक महसूस करते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि यह वास्तव में हमारे लिए अच्छा है। वास्तव में क्रॉस-लेग्ड मुद्रा, बैठने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। हम में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते कि इस मुद्रा में बैठने से हमारे ऊपर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं और हमें इसे रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास करना चाहिए।

हर समय सीधी मुद्रा में बैठना सीखना महत्वपूर्ण है। यह न केवल पूरे शरीर के लिए अच्छा है, बल्कि इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

हम आपके स्वास्थ्य की देखभाल करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हम आपको 5 कारण बताना चाहेंगे कि आपको क्रॉस-लेग पोजीशन में बैठने से क्यों बचना चाहिए।

  1. सुन्‍न हो सकती हैं मांसपेशियां 

जब आप लंबे समय तक क्रॉस-लेग मुद्रा में बैठते हैं, तो यह तंत्रिका पक्षाघात नामक स्थिति का कारण बन सकता है। इस दौरान, आप अपने पैर को उठाने में असमर्थ होते हैं, इससे मांसपेशियों में सुन्नता हो सकती है और यहां तक ​​कि पेरिनियल तंत्रिका को भी चोट लग सकती है।

यह भी पढें: क्‍या पैदल चलते समय होता है लोअर बैक में दर्द? तो समझिए इसके लिए जिम्‍मेदार ये 5 कारण

  1. यह उच्च रक्तचाप का कारण बन सकता है

इस संदर्भ में हुए अध्ययन के अनुसार, घुटने पर से पैरों को क्रॉस मुद्रा में रखकर बैठने से ब्लड प्रेशर में काफी वृद्धि होती है।

हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता क्रॉस-लेग मुद्रा में बैठना। चित्र-शटरस्टॉक

यह भी पुष्टि की गई कि टखनों पर से पैरों को क्रॉस मुद्रा में रखकर बैठते समय ब्लड प्रेशर में कोई स्पाइक नहीं देखी गई। सौभाग्य से, हमारे लिए, ये रक्त स्पाइक केवल अस्थायी थे। हालांकि, जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है उनको क्रॉस लैग मुद्रा में बैठने से बचना चाहिए।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?
  1. इससे आपका पॉश्चर खराब हो सकता है 

इस अध्ययन के अनुसार, दिन में 3 घंटे से अधिक समय तक क्रॉस-लेग पोजीशन में बैठना, सिर और श्रोणि के पार्श्व झुकाव का कारण बन सकता है। यह रीढ़ की गलत स्थिति का कारण भी बन सकता है और गलत मुद्रा के कारण मांसपेशियों में दर्द और कठोरता हो सकती है।

  1. यह जोड़ों में दर्द का कारण बन सकती है

क्रॉस लेग पोजिशन में बैठना न केवल आपके आसन के लिए बुरा है, बल्कि इससे जोड़ों का दर्द भी हो सकता है। यह आपकी गर्दन, श्रोणि, पीठ के निचले हिस्से और घुटनों को नुकसान पहुंचा सकता है। आपको अपने पैरों को पार करने से बचना चाहिए, खासकर अगर आपको पहले से ही घुटने में दर्द है।

  1. गर्भावस्था के दौरान इससे टखने में सूजन हो सकती है

गर्भावस्था के दौरान अपने पैरों को क्रॉस करके बैठना हालांकि गर्भस्‍थ शिशु के लिए बुरा नहीं है, लेकिन इससे टखने में सूजन और पैर में ऐंठन हो सकती है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

यदि आप इनमें से किसी भी प्रभाव का अनुभव करती हैं, तो जमीन पर दोनों पैरों की पालथी मारकर यानी पद्मासन में बैठने की कोशिश करें।

यह भी पढें: इस अध्ययन के अनुसार आपकी कमर का साइज आपके पेट के बैक्टीरिया से जुड़ा हुआ है, जानिए कैसे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विनीत
विनीत

अपने प्यार में हूं। खाने-पीने,घूमने-फिरने का शौकीन। अगर टाइम है तो बस वर्कआउट के लिए।

अगला लेख