scorecardresearch facebook

पैर में चोट के बावजूद व्हीलचेयर पर किए शिल्पा शेट्टी ने घुटने और पीठ दर्द के लिए योगासन

एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के फिटनेस प्रेम को पैर में लगी चोट भी नहीं रोक पाए। ह्वीलचेयर पर बैठे हुए ही घुटने और पैर दर्द से परेशान लोगों के लिए बताये योगासन।  
Updated On: 23 Aug 2022, 03:34 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Shilpa shetty ne leg injury ke bawjood wheelchair par yoga kiya
पैर में चोट लगने के बावजूद शिल्पा शेट्टी ने व्हीलचेयर पर योगा करके दिखाया। चित्र: Insta/ Shilpashetty

कुछ लोग विपरीत परिस्थितियों में भी फिटनेस वर्कआउट नहीं छोड़ते हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इसकी सबसे बढ़िया उदाहरण हैं। पैर में चोट लगने के बावजूद अभिनेत्री और फिटनेस प्रेमी शिल्पा लगातार वर्कआउट करती रहीं। उन्होंने ह्वीलचेयर (Shilpa Shetty yoga on wheelchair) पर बैठे हुए ही लोगों को घुटने या बैक पेन के लिए कुछ योगासन बताए।

सोशल मीडिया पर शिल्पा अपने फैंस और फॉलोअर्स को योग और फिटनेस के प्रति प्रति प्रेरित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। अभिनेत्री पिछले 10 दिनों से आराम कर रही हैं। लेकिन वे कहती हैं कि बहुत लंबे समय तक बेकार रहना अच्छी बात नहीं है।

शरीर को स्ट्रेच करना है जरूरी

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया “शरीर को स्ट्रेच करने से रूकने के लिए कोई भी भी कारण पर्याप्त नहीं हो सकता है। भले ही चोट के कारण मुझे कुछ हफ्तों तक आराम करना पड़े, लेकिन निष्क्रियता आपको बोर कर सकती है”।

वे लोगों को मोटिवेट करते हुए कहती हैं, “किसी भी चीज़ को अपनी दिनचर्या के के आड़े न आने दें। आप यदि चीजों को बदलने की इच्छा रखती हैं, तो उस पर विश्वास करके सभी बाधाओं को दूर कर सकती हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

अगर आपको घुटने या पीठ में दर्द है, तो 3 योगासन आप कर सकती हैं

शिल्पा की हेल्थ रूटीन से बिल्कुल नया 3 योग स्ट्रेच सामने आया है, जो रीढ़ और पीठ की मांसपेशियों के लचीलेपन को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए की जा सकती हैं। ये योग पाचन तंत्र के लिए भी मददगार हो सकते हैं।

  1. पर्वतासन (Parvatasana)

पर्वतासन रीढ़ की हड्डी को ऊपर की ओर खींचने के लिए एक आसन है। इसे माउंटेन पोस्चर भी कहा जाता है। इससे स्टेबिलिटी और स्ट्रेंथ मिलती है।

कैसे करें पार्वतासन?

सांस लेते हुए सिर को बाजुओं के बीच रखते हुए दाईं ओर झुकें।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

कमर के नीचे बिना झुके रीढ़ की हड्डी को एक साइड की ओर झुकाएं।

सांस छोड़ते हुए तुरंत 3 सेकेंड में सेंटर पॉजिशन की ओर लौट जाएं।

एक चक्कर पूरा करने के लिए तीन सेकंड के लिए सांस लें और फिर बाईं ओर मुड़ जाएं।

  1. उत्थिता पार्श्वकोणासन (Utthita Parsvakonasana)

एक्सटेंडेड साइड एंगल पोज या उत्थिता पार्श्वकोणासन योग अभ्यासों के दौरान प्रयोग किए जाने वाले आसनों में से एक है। यह पोज कमर, रीढ़, कमर और कंधों को पर्याप्त रूप से फैलाने में सक्षम बनाती है। इससे चेस्ट और लंग्स का विस्तार होता है, और पेट के अंग उत्तेजित होते हैं। यह पैरों, घुटनों और एंकल्स को भी मजबूती और विस्तार देता है। यदि आप अपने शरीर को फैलाना और मजबूत करना चाहती हैं, तो यह योग आसन सबसे अच्छा है।

  1. भारद्वाजासन(Bharadwajasana)

भारद्वाजासन एक आधुनिक योग मुद्रा है, जिसमें ट्विस्टिंग शामिल है। यदि आप प्रेगनेंट हैं, तो इस ट्विस्टिंग पोज करने से बचें।

कैसे करें भारद्वाजासन ?

दाहिने हाथ को पीठ पर रखें और बाएं हाथ को दाहिने घुटने के नीचे रखें और उंगलियों को अपने घुटने की ओर रखें।

shilpa shetty ke yoga
फिट रहने केे लिए योग और आसन बहुत जरूरी हैं। चित्र: शटरस्टॉक

टोरसो को मोड़ते हुए और अपनी बाईं सिटिंग बोन को थोड़ा हैवी रखते हुए सांस छोड़ें।

रीढ़ की हड्डी को फैलाने के लिए श्वास लें।

एक बार फिर अपने टोरसो की तरफ से मुड़ें, अपनी दृष्टि को दाईं ओर रखें।

यह भी पढ़ें:-संपूर्ण व्यायाम है सूर्य नमस्कार, सुबह नहीं मिला समय तो शाम को करें अभ्यास 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख