ऑउटसाइड या ट्रेडमिल, वजन घटाने के लिए कहां पर दौड़ना है ज्यादा बेहतर, एक फिटनेस एक्सपर्ट से जानते हैं

बाहर दौड़ना या ट्रेडमिल पर दौड़ना कोई नई बात नहीं है, और हर किसी की अपनी पसंद होती है। ट्रेडमिल पर दौड़ना बाहर दौड़ने से अलग क्यों है, लेकिन कौन सा बेहतर है, यह व्यक्ति के लक्ष्यों, प्राथमिकताओं, स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर निर्भर करता है।
c
ट्रेडमिल के मुकाबले बाहर दौड़ने से आप तीन से सात प्रतिशत ज़्यादा कैलोरी बर्न करते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 1 May 2024, 03:30 pm IST
  • 134
Yash Agarwal
इनपुट फ्राॅम

दौड़ने के स्वास्थ्य लाभ के बारे में हम सभी जानते हैं यह हृदय स्वास्थ्य में सुधार करता है, इम्यूनिटी को बढ़ाता है, वजन घटाने में मदद करता है और यह सूची बहुत लंबी है। हालाँकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि दौड़ना आपके लिए अच्छा है, लेकिन दौड़ने के शौकीनों के बीच एक लोकप्रिय सवाल है जिस पर बहस होती रहती है कि ट्रेडमिल पर दौड़ना ज्यादा अच्छा है या बाहर दौड़ना।

बाहर दौड़ना या ट्रेडमिल पर दौड़ना कोई नई बात नहीं है, और हर किसी की अपनी पसंद होती है। ट्रेडमिल पर दौड़ना बाहर दौड़ने से अलग क्यों है, लेकिन कौन सा बेहतर है, यह व्यक्ति के लक्ष्यों, प्राथमिकताओं, स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर निर्भर करता है।

बाहर या ट्रेडमिल पर कहां दौड़ना है बेहतर

फिटनेस और लाइफस्टाइल कोच यश अग्रवाल बताते है कि किसी भी सेटिंग में दौड़ने के अपने फ़ायदे हैं, लेकिन ट्रेडमिल पर घर के अंदर दौड़ने के बजाय, सड़क या फूटपाथ पर बाहर दौड़ने से ज़्यादा कैलोरी बर्न होती है और एक्सरसाइज ज़्यादा प्रभावी होती है।

यह व्यक्ति के लक्ष्यों, प्राथमिकताओं, स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

अगर आपके वर्कआउट का लक्ष्य वजन कम करना और कैलोरी बर्न करना है, तो आपको ट्रेडमिल को छोड़कर बाहर दौड़ना चाहिए। ट्रेडमिल के मुकाबले बाहर दौड़ने से आप तीन से सात प्रतिशत ज़्यादा कैलोरी बर्न करते हैं। बाहर दौड़ने की यह खासियत हवा के प्रतिरोध और अलग-अलग ढलानों से जुड़ी है। ये कारक आपके वर्कआउट को उतना ही कठिन बनाते हैं, भले ही आप एक ही दूरी पर क्यों न दौड़ रहे हों।

इसके अलावा, गर्मी में दौड़ने या जॉगिंग करने के बाद, आपका शरीर अपने तापमान को फिर से नियंत्रित करने के लिए ज़्यादा प्रयास करता है। इस वजह से, आप ठंडे दिन की तुलना में गर्म दिन पर दौड़ने पर थोड़ी ज़्यादा कैलोरी बर्न कर सकते है।

ट्रेडमिल और आउटडोर रनिंग के फायदे और नुकसान

आउटडोर रनिंग के फायदे

बहर आपको अलग अलग लोग, दृश्य और कई तरह चीज देखने को मिलती है। जिससे आपकी रनिंग रोमांचक होती है।

ताज़ी हवा इसे और अधिक आनंददायक और ताज़ा बनाती है और साथ ही वास्तव में दौड़ने को और मजेदार बना सकती है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

सड़क और जमीन में बदलाव से दिल की धड़कनें तेज़ हो सकती हैं जिससे यह वजन घटाने के लिए अधिक प्रभावी हो जाता है।

बाहर दौड़ना पूरी तरह से निःशुल्क होता है और आप इसे अपने समय के अनुसार कर सकते है।

ट्रेडमिल घर के अंदर एक्सरसाइज करने के लिए एक उचित वातावरण प्रदान करते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

आउटडोर रनिंग के नुकसान

अगर किसी दिन मौसम खराब है तो ये आपके लिए दौड़ना मुश्किल बना सकता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

ट्रेडमिल पर आप कई सेंटिग पर दौड़ सकते है जैसा इंक्लाइन, तेज गति के लिए साथ लेकिन बाहर ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है।

ट्रेडमिल पर दौड़ना के फायदे

अपनी ज़रूरतों के हिसाब से आप इसमें कैसे भी एक्सरसाइज कर सकते है।
इंक्लाइन और गति को नियंत्रित करने की क्षमता यह सुनिश्चित कर सकती है कि कैलोरी की एक निश्चित मात्रा बरन की जाएगी।

इसे टीवी के सामने या जिम में किया जा सकता है, जिससे मौसम की स्थिति से कोई फ़र्क नहीं पड़ता और इसे लगातार बनाए रखना आसान होता है।

अपने दिल की धड़कन को बढ़ाने और अपने वर्कआउट से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए इंटर्वल ट्रेनिंग का उपयोग कर सकते हैं ताकि तेज़ी से वज़न घटाया जा सके।

ट्रेडमिल पर दौड़ना के नुकसान

घर के अंदर रहकर और एक ही जगह पर दौड़ना वर्कआउट को बहुत लंबा और उबाऊ बना सकता है, जो व्यक्ति की निरंतरता को प्रभावित कर सकता है।

बाहर दौड़ने की तुलना में ट्रेडमिल पर दौड़ना ज़्यादा महंगा हो सकता है।

ये भी पढ़े- एंग्जाइटी से जूझ रहे व्यक्ति से कभी न करें इस तरह की बातें, बढ़ सकता है तनाव

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख