वर्क फ्रॉम, घर की साफ-सफाई, त्योहार की खरीदारी और दिवाली पार्टी, यकीनन इन सबने आपको बहुत थका दिया है। पर आप हैं कि जब तक शरीर पूरी तरह थककर चूर न हो, थकान महसूस ही नहीं करती। खुद पर ओवरबर्डन करने या गलत पोश्चर में लगातार खड़े रहने से जो सबसे पहले उफ्फ करती है, वो है आपकी कमर। क्यों, पीठ दर्द से कराहने लगी है न? तो जरूरी है कि अपनी बैक बोन को अब आराम दिया जाए। नहीं आराम का मतलब सिर्फ बिस्तर पर लेट जाना ही नहीं है, बल्कि कुछ रिलैक्सिंग योगासन भी हैं। ये सभी योगासन आपकी बैक बोन (yoga for back pain) को आराम देते हैं। जिससे आपको कमर दर्द से छुटकारा मिलता है।
यदि आपकी रीढ़ की हड्डी बिलकुल दुरुस्त रहती है तो आपको लम्बे समय तक इसका लाभ मिलता है। आप सरलता से कोई भी भारी काम कर सकते हैं, एक्सरसाइज कर सकते हैं और खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। कुछ दशक पहले तक लोग हेल्दी रहते थे और लम्बी उम्र भी जीते थे। लेकिन आजके समय में प्रत्येक दूसरे व्यक्ति को रीढ़ की हड्डी और कमर में दर्द की शिकायत है। इसकी एक बड़ी वजह है खराब लाइफस्टाइल, शारीरिक रूप से सक्रिय न होना। इसलिए यह जरूरी है कि दर्द से राहत पाने के लिए रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाया जाए। तो चलिए इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे एक्सरसाइज बताएंगे जिसके करने से आप दर्द से निजात पा सकते हैं।
पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिए एक्सरसाइज से पीठ, पेट और पैर की मांसपेशियों को मजबूत किया जा सकता है। व्यायाम आपकी रीढ़ की हड्डी को सहारा देने में सहायता करते हैं और पीठ में होने वाले दर्द से राहत दिलाते हैं। पीठ दर्द के लिए कोई भी एक्सरसाइज करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में योगा टीचर वंदना योग से होने वाले फायदों के बारे में बताती हैं। उन्होंने अपने इंस्टा पेज पर कमर दर्द से राहत पाने के लिए भी कुछ सरल योग बताए हैं।
यह आसन आपकी कमर में होने वाले दर्द से राहत दिला सकता है। इसका नियमित अभ्यास करने से आपको दर्द से निजात मिल सकती है।
यह भी पढ़े- हड्डियों में कट कट की आवाज बताती है लुब्रिकेंशन की कमी, ये 5 सुपरफूड्स कर सकते हैं आपकी मदद
अंग्रेजी में भुजंगासन को कोबरा पोज भी कहा जाता है। असल में, यह आसान आपके हृदय को मजबूत करता है। इसके साथ ही रीढ़ को लचीला व मजबूत बनाता है और कमर में होने वाले दर्द से भी छुटकारा दिलाता है।
असल में अर्ध मत्स्येन्द्रासन आसन संस्कृत भाषा के चार शब्द अर्ध, मत्स्य, इंद्र और आसन से मिलकर बना हैं। इस आसान को करने से शरीर में लचीलापन आता है और कमर दर्द से राहत मिलती है।
यह भी पढ़े- पीरियड्स में हैं, तो करें लो इंटेंसिटी एक्सरसाइज, एक्सपर्ट बता रहीं हैं ऐसी 5 एक्सरसाइज