scorecardresearch

मुश्किल नहीं है हैवी बट को शेप में लाना, हम बता रहे हैं इसे कम करने का तरीका

वज़न कम करना आसान नहीं है और जब बट फैट की बात आती है, तो यह और भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम लाए हैं इसे कम करने के लिए कुछ ईज़ी एक्सरसाइज।
Published On: 19 May 2022, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Butt ke shape ko samajhana sabse zyada zaruri hai
बट के शेप केा समझना सबसे ज्यादा जरूरी है। चित्र : शटरस्टॉक

वज़न कम करना वाकई मुश्किल काम है। इसमें सही डाइट और एक्सरसाइज़ का संतुलन बिठाना बहुत ज़रूरी होता है। ऐसे में हमारी मुश्किलें तब बढ़ने लगती हैं, जब बॉडी में से फैट कुछ जगहों से कम होने लगता है और कुछ जगह पर उतना ही रहता है। हम कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन बट फैटButt Fat) कम होने का नाम ही नहीं लेता है। यही एक ऐसी जगह है जहां सबसे ज़्यादा जिद्दी चर्बी जमा रहती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हम अक्सर बैठे रहते हैं और लो एक्टिविटी के कारण चर्बी सिर्फ हमारे बट पर ही जमा हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ बट फ्रेंडली एक्सरसाइज, जो आपको अपने कूल्हों पर से वज़न कम करने (How to reduce butt fat) में मदद करेंगी।

जानिए बट फैट कम करने के लिए कुछ एक्सरसाइज

एक्सरसाइज 1 : सीढ़ियां चढ़ना

अपने बट फैट को कम करने के लिए सीढ़ियां चढ़ना सबसे अच्छी एक्सरसाइज हो सकती है। इसलिए जब भी कहीं लिफ्ट से जाना हो तो सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। यह वज़न कम करने का सबसे अच्छा प्रभावी और कारगर तरीका है। ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में एक अध्ययन से पता चला है कि सीढ़ियां चढ़ना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

sidhiyo pr utarane chadne se kafi fayde hote hain
सीढ़ीयां उतरने चढ़ने से हिप की चर्बी में तेजी से कमी होती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

एक्सरसाइज 2 : स्क्वाट

यह बट फैट को कम करने के लिए सबसे प्रभावी एक्सरसाइज है। चलिये जान लेते हैं एक्सरसाइज को करने का सही तरीका।

सबसे पहले अपने पैरों अलग करके खड़े हो जाएं।
संतुलन के लिए दोनों हाथों को अपने सामने सीधा रखें।
धीरे-धीरे अपने बट को फर्श की ओर नीचे करें।
अपने घुटनों को मोड़ें मगर अपनी पीठ को नहीं।
एक कुर्सी पर जितना हो सके धीरे-धीरे बैठने की कल्पना करें।
अपने घुटनों में लगभग 90 डिग्री के कोण तक नीचे लाएं।
इसके बाद धीरे – धीरे खड़े हो जाएं।

स्क्वाड को होल्ड करें टोन बॉडी के लिए। चित्र : शटरस्टॉक
स्क्वाट को होल्ड करें टोन बॉडी के लिए। चित्र : शटरस्टॉक

एक्सरसाइज 3 : चेयर पोज

बट की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए चेयर पोज सबसे सही है। जानिए क्या है इसे करने का तरीका-

अपनी पीठ को दीवार के सहारे सटा लें।
अपने पैरों को हिप-चौड़ाई से अलग रखें।
अपनी बाहों को आगे की ओर फैलाएं
धीरे-धीरे अपनी पीठ को दीवार के नीचे तब तक सटाएं। जब तक कि यह आपके घुटने 90 डिग्री के कोण पर न आ जाएं।
अपने घुटनों को अपने पैर की उंगलियों से आगे न जाने दें और अपने घुटनों को अपने पैर की उंगलियों के अनुरूप रखें।
30 सेकंड के लिए रुकें।

एक्सरसाइज 4 : कूल्हों की चर्बी कम करने के टिप्स:

आप अपने नितंबों को कसने के लिए कुछ सरल व्यायाम जैसे साइड स्टेपिंग, जॉगिंग, कार्डियो आदि ।
व्यायाम के साथ, एक डाइट रूटीन का पालन करने से आपके बट की चर्बी कम करने में भी मदद मिलती है।
स्वस्थ कार्ब्स और वसा खाना सबसे अच्छा है।
आपके शरीर में कैलोरी की संख्या में कटौती करें।
स्वस्थ फल और मेवे खाएं और सिर्फ कैलोरी से बचें।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

यह भी पढ़ें : यहां हैं नियमित योगाभ्यास से होने वाले वे 5 फायदे जो आपकी मेंटल हेल्थ के लिए कमाल कर सकते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख