लॉग इन

प्रेगनेंसी में भी रहना है हेल्दी और कूल, तो इन 2 योगासनों का जरूर करें अभ्यास

प्रेगनेंसी बहुत सारी जटिलताओं के साथ आती है। इसमें मूड स्विंग्स से लेकर पैरों में सूजन तक कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पर यहां भी योगाभ्यास आपकी मदद कर सकता है।
पोस्ट डिलीवरी इन तीन आसान योगासनों के माध्यम से आप अपने वज़न को आसानी से घटा सकती है। चित्र : शटरस्टॉक
अक्षांश कुलश्रेष्ठ Published: 24 Jan 2022, 21:30 pm IST
ऐप खोलें

योग के महत्व को आज पूरी दुनिया समझ चुकी है। यह न सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर काम करता है, बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव है। योग की जरूरत को समझते हुए आज करोड़ों लोगों की सुबह योगाभ्यास (Yoga Practice) के साथ होती है। अच्छी बात यह है कि हर उम्र और हर अवस्था के लिए योग में कुछ विशेष आसनों का उल्लेख है। जी हां, योग को आप गर्भावस्था के दौरान भी कर सकती है। बस जरूरत है कुछ चीजों का ध्यान रखने की। 

योगाभ्यास और गर्भावस्था

हम सभी जनते हैं कि योगाभ्यास आपकी शारीरिक और मानसिक समस्याओं से निजात पाने का आसान तरीका है। इसके बावजूद ज्यादातर महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान योगा से दूरी बना लेती हैं। हालांकि इस अवस्था में सतर्कता बहुत जरूरी है, लेकिन ऐसे भी बहुत से योगासन हैं जो आपको गर्भावस्था की जटिलताओं से छुटकारा दिलाकर प्रसव को आसान बनाते हैं। 

प्रेगनेंसी में क्यों जरुरी है योग?

गर्भावस्था के पहले महीने से लेकर नौंवे महीने तक ऐसे कई योगासन हैं, जो आपको इस अवस्था के दौरान भी एक्टिव बनाए रखने में मदद करते हैं। यह आपके स्वास्थ्य और आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए भी काफी कुशल है। योग की मुद्राएं आपकी सांस लेने की तकनीक पर काम करती हैं, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक है।

प्रेगनेंसी में व्‍यायाम आपके लिए भी मददगार है। चित्र: शटरस्‍टॉक

ऐसा पाया गया है कि योग चिंता को कम करने और प्रेगनेंसी और प्रसव के दौरान महिलाओं को शांत रहने में मदद करने के लिए उत्तम है। यह महिलाओं की नींद में भी सुधार करता है। योग में आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली श्वास तकनीकें आपको प्रसव के लिए तैयार होने में मदद कर सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान योग करने का लाभ यह भी हो सकता है कि आपको अपने बच्चे के जन्म के दौरान कम दर्द हो।

जानिए क्या कहते हैं शोध 

योग पर यूके में डॉ जेम्स न्यूहैम, न्यूकैसल विश्वविद्यालय, द्वारा एक शोध किया गया। जिसमें पाया गया कि कैसे योग के एकल और एकाधिक सत्र स्वस्थ गर्भवती महिलाओं के मूड और तनाव हार्मोन के स्तर को प्रभावित कर सकते हैं। योग के एक सत्र में स्व-रिपोर्ट की गई चिंता को एक तिहाई और तनाव हार्मोन के स्तर को 14% तक कमी लाते देखा गया। 

जानिए प्रेगनेंसी में आप किन योगासनों का कर सकती हैं अभ्यास? 

ताड़ासन (Palm Tree Pose)

ताड़ासन प्रेगनेंसी के दौरान एक सुरक्षित योगासन है। योगा आसन को करने से शरीर में खून का संचार उचित प्रकार से होता है, जो गर्भ में पल रहे शिशु के लिए काफी अच्छा है। इसके अलावा इस आसन को रोजाना करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है और घुटनों व हाथों की मांसपेशियां भी स्वस्थ बनती हैं।

जानिए इस योग को करने का सही तरीका। चित्र-शटरस्टॉक.

जानिए कैसे कर सकते हैं यह आसन?

  1. ताजी हवा में यह आसन करना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा कोशिश करें कि छत पर या खुले में ही आसन करें।
  2. सीधे खड़े होकर अपनी एड़ियों को एक-दूसरे के साथ में लाएं
  3. एक पेड़ जैसी मुद्रा में अपने दोनों हाथों को ऊपर की तरफ ले जाते हुए गहरी सांस लें
  4. दोनों हाथों की हथेलियों को एक साथ जोड़ लें
  5. अपने हाथों को हवा में ही रखें और उंगलियों के बल खड़े होकर अभ्यास करें।
  6. उंगलियों के बली खड़े रहते हुए अपने हाथों को धीरे-धीरे नीचे लाएं। करीब दो से तीन बार इस अभ्यास को पूरा करें।

शवासन  (corpse pose)

योग के सबसे पुराने ग्रंथों में से एक,हठ योग प्रदीपिका के अनुसार “एक लाश की तरह जमीन पर लेटना, शवासन कहलाता है। यह थकान को दूर करता है और दिमाग को आराम देता है। आमतौर पर इस आसन को योगा सेशन पूरा होने के बाद किया जाता है। क्योंकि यह एकमात्र ऐसा योगासन है जो शरीर को पूरी तरह से रिलैक्स कर देता है। 

प्रेगनेंसी के दौरान शरीर को आराम देने के लिए यह योगासन बेहद काम आ सकता है। शवासन मन को शांत करता है और दिमाग से नकारात्मक विचारों को दूर करने में सहायता देता है। गर्भावस्था के दौरान इस आसन को करने से एंग्जाइटी दूर होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक होता है।

जानिए कैसे करें यह योग आसन?

  1. इस आसन को करने के लिए सबसे पहले योगा मैट बिछाएं। यह जमीन पर लेटकर नहीं किया जाता।
  2. मैट के बीचोबीच एक अपने शरीर को पूरी तरह ढीला छोड़कर लेट जाएं।
  3. ध्यान रखें कि आप एकदम स्ट्रेट लेटे हों और आपके कंधे जमीन से टच हो रहे हों।
  1. अपने शरीर को ढीला छोड़ दें। हाथों को सीधा रखें और अपनी सांस पर ध्यान केंद्रित करें। 4 से 5 मिनट बाद आप अपनी बॉडी को रिलैक्स महसूस करने लगेंगे। आप अपनी वक्त अनुसार और जरूरत अनुसार इस योगासन को कर सकती हैं।
शवासन अनिद्रा, तनाव और एकग्रता के स्तर में सुधार लाता है। चित्र : शटरस्टॉक

इस बात का रखें विशेष ध्यान 

जैसे-जैसे आप प्रेगनेंसी के बीच के महीनों में आगे बढ़ेंगे आप के शिशु का आकार भी बढ़ने लगेगा। जिसके कारण आपका योग के दौरान आपका संतुलन बिगड़ सकता है । आपका उभार भी बढ़ेगा और आप अपना संतुलन खोने की संभावनाओं के बीच में होंगी। 

ऐसे में किसी भी योग मुद्रा को अकेले में करना आपके लिए जोखिम से भरा रहेगा। किसी भी योग अभ्यास को करने से पहले किसी योगा ट्रेनर की सलाह या उनकी निगरानी में ही करें।

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

यह भी पढ़े : केल और क्विनोआ ही नहीं, लोकल फूड्स भी आसान बना सकते हैं आपकी वेट लॉस जर्नी

अक्षांश कुलश्रेष्ठ

सेहत, तंदुरुस्ती और सौंदर्य के लिए कुछ नई जानकारियों की खोज में ...और पढ़ें

अगला लेख