scorecardresearch

घंटों भूखे रहने से वजन घटता नहीं, बल्कि बढ़ जाता है, अध्ययन में हुआ चौकाने वाला खुलासा

आप घंटों भूखी रहकर दिन का खाना काफी देर बाद लेती हैं। ऐसा कर सोचती हैं कि आप फैट बर्न कर रही हैं, तो आपकी सोच गलत है। हालिया स्टडी बताती है कि ज्यादा देर तक भूखे रहने पर मोटापा बढ़ता है। 
Updated On: 20 Oct 2023, 09:41 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
bhookhe rehne par
ज्यादा देर तक भूखे रहने पर फैट नहीं बर्न हो पाता है| चित्र : शटरस्टॉक

हम अकसर घंटों भूखे रहते हैं। भूखे रहकर हम काम में लगे रहते हैं। निश्चित समय पर लिए जाने वाले ब्रेकफास्ट को स्किप कर लेते हैं। यह सोचकर कि जितनी देर तक भूखे रहेंगे, पेट या कमर पर चढ़ी चर्बी कम हो जाएगी। पर आप बिल्कुल गलत सोच रही हैं। जितनी अधिक देर बाद आप खाना खायेंगी, आपकी कैलोरी उतनी कम बर्न होगी। यही वजह है कि व्रत-उपवास के दौरान बेहद नियंत्रित तरीके से खाने के बावजूद हमारा वजन बढ़ (fasting causes weight gain) जाता है। क्योंकि हम लंबे समय तक भूखे रहने के बाद खाते हैं। 

हमारे खाने का समय मायने रखता है

हालिया स्टडी कम से कम यही कहती है। हमारे खाने का समय (Maintain time of eating for fat burn) मायने रखता है। यदि सुबह 8 बजे आप नाश्ता कर लेती हैं, तो इस समय को नाश्ते के लिए निश्चित करना होगा। 8 बजे की बजाय 10 या 12 बजे नाश्ता करने पर फैट बर्न करने की बजाय यह जमा होता जायेगा। 

 लोडेड कैलोरी इनटेक से अधिक एपेटाइट सप्रेस होता है

 हाल में सेल मेटाबॉलिज्म जर्नल में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ।  लेखक लिओनी आर कॉलिंस, पीटर जे मॉर्गन के अनुसार, डेली कैलोरी बर्न पर एनर्जी बैलेंस, मेटाबोलिज्म और भूख का भी प्रभाव पड़ता है। सुबह लोडेड कैलोरी इनटेक के परिणामस्वरूप अधिक एपेटाइट सप्रेस होता है और कैलोरी भी बर्न होती है। इससे वजन कम होने में मदद मिलती है।  अध्ययन के अनुसार जिन प्रतिभागियों ने खाना खाने के निश्चित समय बाद खाना खाया, उनमें भूख लगने की संभावना दोगुनी दिखी।

नाश्ता स्किप करने से मोटापा जुड़ा हुआ है 

शोधकर्ताओं ने बताया, “जिन महिलाओं ने चार घंटे बाद खाना लिया, तो  उनके भूख के स्तर,  खाने के बाद कैलोरी बर्न करने के तरीके और फैट को स्टोर करने के तरीके में भी महत्वपूर्ण अंतर देखा गया।” 

Khane ke baad kiya jaa sakta hai exercise
ब्रेकफास्ट मिस करने पर मोटापा और बढ़ जाता है। चित्र:शटरस्टॉक

सर्कैडियन रिद्म शरीर के तापमान और हृदय गति जैसे प्रमुख शारीरिक कार्यों को प्रभावित करता है । साथ ही यह शरीर के ईंधन अवशोषण को भी प्रभावित करता है। अध्ययन बताता है कि बाद में खाने के कारण भूख में वृद्धि, हार्मोन और जीन अभिव्यक्ति का प्रभावित होना भी शामिल है। फैट मेटाबोलिज्म के दौरान फैट के कम टूटने और अधिक फैट डिपोजिशन की प्रवृत्ति देखी गई। 

अभी तक पूर्व में किये गये अध्ययन में खाने को वजन बढ़ाने से जोड़ा गया था । पर इस शोध से पता चला है कि नाश्ता स्किप करने से मोटापा जुड़ा हुआ है।

अधिक भूखी हैं, तो आपका फैट कम बर्न होगा 

सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य अच्छा था। कोई भी  मधुमेह से पीड़ित नहीं था या वे शिफ्ट में काम नहीं करते थे। जिससे सर्कैडियन लय के  प्रभावित होने की संभावना हो। वे नियमित शारीरिक गतिविधियों में भी भाग लेते थे।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?
hunger
अधिक भूखी रहने पर अधिक खाने की सम्भावना बनती है| चित्र : शटरस्टॉक

जान लें कि अधिक भूखी हैं, तो आपका फैट कम बर्न होगा शोधकर्ताओं ने पाया कि देर से खाने वालों में पेट भरा होने का एहसास दिलाने वाले हार्मोन लेप्टिन का स्तर जल्दी खाने वालों की तुलना में कम हो गए थे। देर से खाने वालों में भूख को बढ़ाने वाले हार्मोन ग्रेलिन का भी स्तर बढ़ा हुआ पाया गया। देर से खाने से घ्रेलिन और लेप्टिन का लेवल प्रभावित होता है, जिससे नींद भी प्रभावित होती है। 

इसलिए अगर आप वेट लॉस करना चाहती हैं, तो जरूरी है कि अपनी भूख को दबाएं नहीं और सही समय पर खाना खाएं। 

यह भी पढ़ें :- अपनी और बच्चों की मेमोरी बढ़ानी है, तो ये आयुर्वेदिक हर्ब कर सकती है कमाल, जानिए क्या है ये 

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख