दुनिया भर की जरूरत बन चुका है यह आसन, एक्सपर्ट बता रहें हैं इसे करने का तरीका

विशेषज्ञ का मानना है कि आपके पूरे शरीर को ऑल राउंड स्ट्रेच और रिलैक्स कर सकता है शलभासन। यह आसन शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्थिरता प्रदान करने के साथ आपको रिलैक्स भी करता है।
locust pose iss tarah se karein
टिड्डी मुद्रा पीठ के साथ-साथ पूरे शरीर को मजबूत करती है। चित्र शटरस्टॉक।
अदिति तिवारी Published: 11 Mar 2022, 09:30 am IST
  • 120

आज के दौर में जहां हर काम के लिए मशीन या उपकरण उपलब्ध हैं, निष्क्रिय होना एक आम समस्या है। ऐसे में हेल्दी खाने को भी पचाना मुश्किल लेकिन जरूरी हो जाता है। इसलिए कुछ योगासन ऐसे हैं जो शरीर की हड्डियों को मजबूत, रक्त प्रवाह को बढ़ाने और पाचन को स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं। उनमें से एक है शलभासन (locust pose)। इस आसन में आप शलभ यानी टिड्डे (locust) की मुद्रा में होते हैं।

इस आसन के प्रभाव को जानने के लिए हेल्थशॉट्स ने योग एक्सपर्ट, यूएस योग एलायंस सर्टिफाइड, प्रमाणित मास्टर रेकी हीलर और यूके योग एलायंस सर्टिफाइड, प्री नेटल और पोस्ट नेटल योग टीचर, साक्षी भगत से बात की। जानिए इस आसन के बारे में क्या हैं उनका कहना।

योग एक्सपर्ट बता रहे हैं क्यों जरूरी है शलभासन?

योग विशेषज्ञ साक्षी भगत का मानना है, “आधुनिक दुनिया में, लोगों ने बस और कार जैसे परिवहन के नए साधनों को अपनाया है। परिवहन के साथ-साथ डेस्क वर्क और वर्चुअल मीटिंग ने न केवल एजिंग पेरेंट्स, बल्कि युवा पीढ़ी को भी प्रभावित किया है। इससे कटिशूल (Katishool) नामक एक बहुत ही आम समस्या हो गई है। इसमें ‘कटि’ का अर्थ है पीठ के निचले हिस्से और ‘शूल’ का अर्थ है दर्द।”

Backache ke liye faydemand
कमर दर्द के लिए है फायदेमंद। चित्र:शटरस्टॉक

वह आगे कहती हैं, “शलभासन या भुजंगासन जैसे आसन का अभ्यास करने से पीठ के निचले हिस्से के दर्द में काफी राहत मिल सकती है। दिन के किसी भी समय किसी भी आयु वर्ग द्वारा इसका अभ्यास किया जा सकता है।”

एक्सपर्ट बता रहीं हैं आसन करने का तरीका

  1. आसन को करने के लिए छाती के बल लेट जाएं। इसके लिए आप योगा मैट या मोटे कालीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. अपने हाथों को शरीर के बगल में फर्श की ओर चेहरे के साथ रखें।
  3. अब अपनी जांघों को जोड़ते हुए पैर की उंगलियों को पीछे की ओर इंगित करें। लंबी गहरी सांस लेकर अपनी छाती और हाथों को ऊपर उठाएं।
  4. 5 गहरी सांस लेने और छोड़ने तक इस स्थिति में रहें। इस क्रम को 5 बार दोहराएं।
  5. आप अपने हाथ सीधे सामने भी रख सकते हैं। लंबी गहरी सांस लेकर अपनी छाती, हाथों, जांघों और पैरों को चटाई से ऊपर उठाएं। चटाई पर सिर्फ पेट ही रहना चाहिए।
  6. 10 गहरी सांसों के लिए वहीं रुकें और सामान्य स्थिति में लौटें। हथेलियों पर शरीर को आराम देकर आसन को पूरा करें।

यह भी पढ़ें: कपड़े धोने से लेकर झाड़ू-पौंछा तक, जिम वर्कआउट से ज्यादा कैलोरी बर्न करते हैं आपके ये घरेलू काम

  • 120
लेखक के बारे में

फिटनेस, फूड्स, किताबें, घुमक्कड़ी, पॉज़िटिविटी...  और जीने को क्या चाहिए ! ...और पढ़ें

अगला लेख