scorecardresearch

रुजुता दिवेकर से जानिए अपनी पीठ और हैमस्ट्रिंग को स्ट्रेच करने के लिए 3 आसान मूव्स

अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट में, रुजुता दिवेकर अपने फॉलोअर्स को फिटनेस के लिए पीठ और हैमस्ट्रिंग को स्ट्रेच करने के मूव्स सिखा रही हैं।
Published On: 18 Feb 2022, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
peeth dard hone par karein ye exercise
पीठ दर्द होने पर व्यायाम करना चाहिए. चित्र : शटरस्टॉक

कोविड महामारी के हमारे जीवन में आने के साथ, हमारे काम करने, बैठने, खड़े होने और चलने के तरीके में भारी बदलाव आया है। जैसे-जैसे वर्क फ्रॉम होम समय की जरूरत बन गया, शारीरिक गतिविधि कम होने लगीं है क्योंकि हम लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठकर काम करने लगे हैं।

ऐसे में पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, फ्री-हैंड वर्कआउट रूटीन साझा करती रहती हैं, जो हमारे शरीर की गतिशीलता बढ़ाने में आवश्यक हैं। उन्होनें एक नई दिनचर्या साझा की जो हमारी पीठ और हैमस्ट्रिंग को फैलाने में मदद करेगी।

रुजुता ने बताया कि बैठने की स्थिति के कारण जब हैमस्ट्रिंग और पीठ पूरे दिन ठीक से नहीं खिंचती है, तो यह धीरे-धीरे हमारे बैठने, खड़े होने, और चलने के तरीके को भी प्रभावित करने लगती है। लेकिन इससे भी बदतर, यह है कि ये हमें मानसिक रूप से भी प्रभावित करता है। इतना ही नहीं यह हमारे सोचने के तरीके को प्रभावित करना शुरू कर देता है और मूड स्विंग का कारण बनता है।

रुजुता ने तीन मूव्स का प्रदर्शन किया जो घरेलू उपकरणों के साथ किया जा सकते हैं, जो हमें बेहतर गतियों को बनाने में मदद करेगा, और हमारे शरीर को स्वस्थ रखेगा। वीडियो के पहले भाग में, रुजुता को अपने घुटने के जोड़ों और मांसपेशियों और कंधों के साथ दीवार के खिलाफ रखी गई कुर्सी के सामने खड़े देखा जा सकता है। फिर उन्होनें अपना एक पैर कुर्सी पर रखते हुए और दूसरे पैर को सीधा करके अपने शरीर को आगे की ओर झुकाते हुए देखा जा सकता है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

अगले वर्कआउट में, रुजुता को अपना एक पैर कुर्सी पर सीधा रखते हुए देखा जा सकता है। फिर उन्हें अपने हाथों को ऊपर की ओर खींचते हुए और अपनी पीठ को फैलाने के लिए अपने शरीर को झुकाते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो के आखिरी हिस्से में, रुजुता को अपना एक पैर ऊपर की ओर रखते हुए और फिर अपने एक हाथ से दीवार को छूते हुए अपने शरीर को एक तरफ झुकाते हुए देखा जा सकता है। ये व्यायाम पीठ और हैमस्ट्रिंग को स्ट्रेच करने में मदद करते हैं।

रुजुता ने लिखा “पीठ और हैमस्ट्रिंग के लिए 3 स्ट्रेच। लंबे समय तक बैठने से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए।” यह वर्कआउट रूटीन उनके 12-सप्ताह के वर्कआउट प्लान का हिस्सा है, जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में शुरू किया था।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

यह भी पढ़ें : थकान, जकड़न और उदासी से बचाएंगी ये 8 जरूरी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, सोने से पहले जरूर करें अभ्यास

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख