हेल्दी और फिट बॉडी मेंटेन करना सबसे ज्यादा जरूरी है। पर बिजी रुटीन के चलते हम हेल्दी ईटिंग (Healthy Eating) और एक्सरसाइज पर ध्यान ही नही दे पाते। इसलिए बिना सोचे समझे किसी भी डाइट प्लान को फॉलो करना शुरू कर देते हैं। और अमूमन अवास्तविक होने के कारण हम इन्हें बीच में ही छोड़ देते हैं। पर क्या आप जानती हैं कि आपकी सेहत और फिटनेस पर इस अधूरी यात्रा का क्या असर पड़ता है? आइए आज यही समझने की कोशिश करते हैं।
दरअसल डाइट प्लानको बीच में छोड़ने पर बॉडी पहले वाली स्टेज पर आने के साथ कई समस्याओं में भी घिर सकती है। इस बात को गहनता से जानने के लिए हेल्थ शॉट्स ने बात की न्यूट्रीफाई बाय पूनम डाइट एंड वैलनेस क्लिनिक एंड अकेडमी की डायरेक्टर डॉक्टर पूनम दुनेजा से, जिन्होंने हमे बताया कि अपने डाइट और वेट लाॅस प्लान को बीच में छोड़ने पर हमारे शरीर में क्या-क्या प्रभाव पड़ सकते हैं।
आपकी सेहत और फिटनेस को इस तरह प्रभावित करती है अधूरी वेट लॉस जर्नी या डाइट प्लान
अगर आप अपना डाइट प्लान बीच में छोड़ देती है, और फिर से जंक खाना शुरू कर देती हैं। तो आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा पहले से ज्यादा बढ़ने लगती है। इससे आपके शरीर में वसा प्रतिशत बढ़ सकता है।
अपना डाइट प्लान बीच में छोड़ने पर आपकी शुगर क्रेविंग बढ़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है। जिससे आप शुगर की अत्यधिक मात्रा का सेवन करने लगेंगी। इससे आपकी स्किन समय से पहले मेच्योर लगने लगती है।
प्रोसेस्ड कार्ब्स के अधिक सेवन से रक्त में सोडियम का स्तर बढ़ सकता है, जिससे ब्लड प्रेशर के बढ़ने की संभावना होती है।
अपने डाइट प्लान को बीच में छोड़ने से आपकी बॉडी में वॉटर रिटेंशन बढ़ने लगता है। जिससे आपका चेहरा और पूरा शरीर फूलने लगता है।
डाइट प्लान छोड़ने पर आपका इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ने लगता है साथ ही हार्मोनल असंतुलन की समस्या होने लगाती है, और आपके ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव आने से मुड़ स्विंग होने लगता है।
डाइट प्लान बीच में छोड़ने पर शरीर में सूजन बढ़ सकती है। जिससे जोड़ों में दर्द, एलर्जी और पेट फूलना, एसिडिटी और कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
इन सारी समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि किसी भी वेट लॉस प्लान को बनाते और उसे फॉलो करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। यहां उन्हीं बातों के बारे में बताया गया है –
वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए
बीएमआई चेक करेंयह भी पढ़े – डियर लेडीज, थायरॉइड के साथ वेट लॉस करना है, तो इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान