वेट लॉस आज कल सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। फास्टिंग, एक्सरसाइज, डाइटिंग इत्यादि लोगो की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है। क्योंकि खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान के साथ ही शारीरिक रूप से इनएक्टिव रहने के कारण ज्यादातर लोग मोटापे का शिकार हो चुके हैं। अगर आप भी इन दिनों वेट लॉस की कोशिश कर रहीं हैं, तो जरूरी है कि वेट लॉस से जुड़े कुछ मिथ्स को दूर कर लें।
वहीं यह बच्चों से लेकर यंगस्टर्स तक को अपना शिकार बनाता जा रहा है। ऐसे में लोग वजन कम करने को लेकर खुद से तरह तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और यही बातें बाद में लोगो के अंदर एक अवधारणा के रूप में रह जाती है। लोग गलत सही तरीके अपनाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में वजन कम होने की जगह कई अन्य स्वास्थ्य जोखिमों का खतरा बढ़ जाता है।
मील स्किप करना, खाने में जरूरत से ज्यादा प्रोटीन लेना, फैट और कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों से दूरी बना लेना यह सभी चीजें शरीर को कमजोर बना देती हैं। वजन कम करना हो या वजन बढ़ाना हो बिना पूरी जानकारी लिए कुछ भी करना सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही 4 वेट गेन मिथ के बारे में।
हमें हमेशा से लो फैट डाइट लेने की सलाह दी जाती है। क्योंकि यह अवधारणा सालो से चली आ रही है की फैट युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन शरीर में फैट बढ़ने का कारण होता है। परंतु आपको बता दें की ज्यादातर लो फैट डाइट में साल्ट, स्टार्ची और शुगरी कार्बोहायड्रेट मौजूद होते हैं जो शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ा देता है और वजन बढ़ने का कारन बन सकता है।
मील स्किप करने से वजन कम होने की जगह बढ़ भी सकता है। यदि आप एक समय का खाना स्किप कर देती हैं, तो कुछ समय बाद आपकी भूख और ज्यादा तेजी से बढ़ती है, जिस वजह से आप एक बार मे अधिक भोजन करती है, जो वजन बढ़ने का कारण बन सकता है।
इसके साथ ही यह शरीर मे जरूरी पोषक तत्वों की कमी का कारण बन जाता है और आप कमजोरी महसूस कर सकती हैं। सभी डायटीशियन पूरे दिन में छोटे छोटे मील लेने की सलाह देते हैं।
कार्बोहाइड्रेट आपकी सेहत को बनाये रखने के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है। ऐसे में शरीर मे कार्ब्ज की एक उचित मात्रा होना जरूरी है। हालांकि, हाई प्रोसेस्ड फ़ूड में मौजूद कार्बोहाइड्रेट कई स्वास्थ्य जोखिमो का कारण बन सकते हैं। परंतु दूसरी ओर हरि पत्तेदार सब्जियों, फल, अनाज और बीन्स में मौजूद कार्ब्ज शरीर के लिए जरूरी होते हैं। तो ऐसे में यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कार्ब्ज का स्रोत क्या रखते हैं।
बहुत से लोग वेट लॉस के दौरान शुगर से दूरी बनाने के लिए आर्टिफिशियल स्वीटर्न्स से नजदीकियां बढ़ा लेते हैं। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें की खाना खाने से पहले आर्टिफिशियल स्वीटर्न्स का सेवन आपके भूख को काफी ज्यादा बढ़ा देता है और आप अधिक मात्रा में कैलरी लेती है। जो की कही न कही आपके बढ़ते वजन का कारण बन सकता है। हालांकि, हम यह नही कह रहे कि आप शुगर का सेवन करें परंतु वजन कम करने के लिए आर्टिफिशियल स्वीटर्न्स को बिकल्प बनाना भी सही नही रहेगा।
यह भी पढ़ें: बढ़ता वायु प्रदूषण बन सकता है बच्चों की ग्रोथ में रुकावट, यहां जानें बचाव के जरूरी उपाय