scorecardresearch

पीठ की स्टिफनेस दूर कर आपको तनावमुक्त भी करता है चक्रासन, योगाचार्य बता रहीं हैं इसके 6 सेहत लाभ

बैली फैट से लेकर कमर में होने वाले दर्द तक हर समस्या को दूर करने के लिए चक्रासन का अभ्यास शरीर को फायदा पहुंचाता है। जानते हैं इस योग को करने के स्टेप्स और फायदे भी।
Published On: 26 Oct 2023, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Chakrasana ke kya hain fayde
जानते हैं इस योग को करने के स्टेप्स और फायदे भी। चित्र : अडोबी स्टॉक

हर कोई स्लिम और फिट बॉडी की कामना करता है। मगर उम्र के साथ शरीर में हार्मोनल बदलाव आते रहते हैं। निरंतर आने वाले इन चेंजिज़ को रोकने में चक्रासन आपकी मदद कर सकता है। बैली फैट (belly fat) से लेकर कमर में होने वाले दर्द तक हर सामान्य समस्या को दूर करने के लिए चक्रासन (Wheel pose) का अभ्यास शरीर को फायदा पहुंचाने लगता है। व्हील पोज़ के नाम से मशहूर इस योगा पोज़ को शुरूआत में किसी प्रशिक्षक की मदद से ही करें। जानते हैं इस योग को करने के स्टेप्स और फायदे भी (Benefits of Chakrasana and know the steps)।

जानिए एक्सपर्ट क्यों करते हैं चक्रासन (wheel pose) की सिफारिश

योग गुरू आचार्य प्रतिष्ठा अपने अकसर योग सत्र में चक्रासन को शामिल करती हैं। हालांकि यह प्रारंभिक स्तर पर थोड़ा कठिन हो सकता है, पर इसके कई फायदे हैं। आचार्य प्रतिष्ठा का कहना है कि चक्रासन (wheel pose) का अभ्यास करने से फोकस बढ़ता है। इसके अलावा माइंड हेल्दी बना रहता है। इसके अलावा आपके अंदर काफिडेंस बिल्ड होने लगता है। बॉडी अपलिफ्ट करने से पाचनसंबधी समस्याएं हल हो जाती है। इसके अलावा शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी नियमित होने लगता है। सुबह उठकर इस योग को प्रकृति के नज़दीक करने से सांस संबधी समस्याएं हल होने लगती हैं।

जानें चक्रासन के फायदे (Benefits of Chakrasana)

1. चिंता व तनाव को करे कम

इसे रोज़ाना करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है। इससे आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। साथ ही चिंता और अवसाद से बचे रहते हैं। इसे रोज़ाना करने से आप रिलैक्स महसूस करते हैं। जहां तक संभव हो। उतनी देर तक इसी पोज़िशन में बने रहें। उसके बाद शरीर को कुछ देर रिलैक्स छोड़ दें।

back-pain hone ke kaaran
कुछ छोटी-मोटी गतिविधियां कमर दर्द को काफी तेजी से ट्रिगर करती है। चित्र: एडॉबीस्टॉक

2. पीठ में लाए लचीलापन

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ के अनुसार चक्रासन का नियमित अभ्यास 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की पीठ में लचीलापन बढ़ाता है। एक रिसर्च के अनुसार 12 सप्ताह तक इस योगासन को करने से मसल्स हेल्थ इंप्रूव होती है। हड्डियों को मज़बूती मिलती है और कमर दर्द की समस्या भी दूर होती है।

3. बालों की मज़बूती को बढ़ाए

सिर को नीचे झुकाकर किए जाने वाले इस योगासन को निरंतर करने से फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है। इससे बालों की जड़े मज़बूत होती हैं। इसके अलावा मस्तिष्क में भी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जो झड़ रहे रूखे बालों की समस्या को हल करने में मददगार साबित होता है। कमज़ोर और फ्रिजी बालों से भी मुक्ति मिलती है।

lungs ko healthy rakhne ke liye tips
जानिए लंग हेल्थ को मेंटेन करने के लिए क्या करें। चित्र:शटरस्टॉक

4. फेफड़ों को बनाए हेल्दी

प्रदूषण के कारण वे लोग जिन्हें सांस लेने में तकलीफ और सीढ़िया चढ़ने उतरने में थकान का अनुभव होने लगता है। उनके लिए इस योगासन को रोज़ाना करना ज़रूरी है। इससे फेफड़ों में मज़बूती बढ़ने लगती है। साथ ही ब्रीदिंग की समस्या को भी हल किया जा सकता है। इसके अलावा शरीर का इम्यून सिस्टम भी हेल्दी होता है।

5. मोटापे की समस्या होगी हल

शरीर में जमी अतिरिक्त कैलोरीज़ को बर्न करने के लिए रोज़ाना चक्रासन (wheel pose) करना ज़रूरी है। पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले इस योग को करने से शरीर में मौजूद फैट्स दूर हो जाते हैं। कमर और पेट पर जमा चर्बी धीरे धीरे बर्न होने लगती है। दिन में दो बार इस योगासन का अभ्यास शरीर को कई समस्याओं से बचाता है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

6. डाइजेशन का रखे ख्याल

इस योगासन को करने से गट हेल्थ को मज़बूती मिलती है। पाचनतंत्र मज़बूत बनता है। साथ ही शरीर में पनपने वाली एसिडिटी की समस्या को भी हल किया जा सकता है। मांसपेशियों में खिंचाव आने से पेट संबधी समस्याएं हल होने लगती हैं। दिनभर में 1 से 2 बार इस योगासन को अवश्य दोहराएं।

yoga asana breathing problems ke liye
चक्रासन सांस की समस्या में मददगार है। चित्र : शटरस्टॉक

कैसे करें चक्रासन

इसे करने के लिए पीठ के बल मैट पर सीधा लेट जाएं। दोनों बाजूओं को मोड़ते हुए कंधों के पास ले जाकर टिका लें।

अपने दोनों घुटनों को भी अंदर की ओर मोड़ लें। वहीं पैरों को भी मज़बूती से मैट पर रखें। इससे पैरों की मज़बूती बढ़ती है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

दोनों टांगों के मध्य दूरी बनाकर रखें। अब कमर के हिस्से को उपर की ओर उठाएं। जब तक संभव हो इस पोज़िशन को होल्ड करके रखें।

योग के समय पैरों को मज़बूती से ज़मीन पर चिपका कर रखें। इस योग को करने के बाद शरीर को ढ़ीला छोड़ दें और मैट पर लेट जाएं

अगर आप फ्रेशर है। तो इस योगासन को किसी प्रशिक्षक की देखरेख में ही करें।

शुरूआत में किसी दीवार की मदद लेकर भी इस योगासन को कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद बढ़े हुए वज़न को लेकर हो रहा हैं तनाव, तो ये योगासन करेंगे आपकी मदद

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख