scorecardresearch

हमेशा वजन पर रहती है नजर, तो जानिए एक हफ्ते में कितना वजन घटाना है हेल्दी

भाई की शादी हो या दोस्त की मेहंदी, कभी-कभी हम वेट लॉस के कुछ ऐसे लक्ष्य तय कर लेते हैं, जो वास्तव में न तो व्यवहारिक हैं और न ही सेहतमंद।
Published On: 24 Dec 2021, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Janiye weight loss ke lye kitna faydemand hai dhaniye ka paani
जानिए वेट लॉस के लिए कितना फायदेमंद है धनिये का पानी। चित्र:शटरस्टॉक

बिजली की तेज गति वाली जीवन शैली के साथ, आकार में आना बहुत कठिन हो गया है! शेप में रहने के लिए एक अच्छा आहार, शक्ति, धैर्य और बड़ी मात्रा में इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। आखिरकार, वजन कम करना स्प्रिंट नहीं है, बल्कि मैराथन से अधिक है!

हालांकि इंटरनेट वजन घटाने के बारे में जानकारियों से भरा हुआ है। इसके बावजूद किसी के लिए अपनी यात्रा की शुरुआत तय करना मुश्किल हो जाता है। हमारे आस-पास के लोग भी जल्दी वजन घटाने के परिणाम प्राप्त करने के अवैज्ञानिक तरीकों का प्रचार करके उस दबाव को बढ़ाते हैं।

बैंडबाजे पर कूदने से पहले, आपको पता होना चाहिए कि व्यायाम का आपकी फिटनेस में सिर्फ 30 प्रतिशत योगदान है। जबकि आपका आहार प्रमुख हिस्सा होता है। जब आप वजन कम करने के बारे में सोचते हैं, तो आपके दिमाग में सबसे पहली बात यह आती है कि आप अपने आहार में कटौती कर रहे हैं। पूरी संभावना है कि बहुत सारे लोग अपने भोजन को छोड़ कर खुद को भूखा रखना शुरू कर देते हैं।

Week mein half kg weight lose karna hai healthy
हफ्ते में आधा किलो वजन घटाना है हेल्दी। चित्र:शटरस्टॉक

पोषण विशेषज्ञ निधि मोहन कमल ने तेजी से वजन कम करने के दावों को खारिज करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। कमल एक इंस्टाग्राम रील में कहती हैं, “क्रिसमस आ गया है और नया साल आ रहा है। यह वजन घटाने के संकल्पों का भी मौसम है! आप पर 10 दिनों में 10 किलो वजन कम करने के संदेशों की बौछार होने वाली है। व्यावहारिक रूप से कितना संभव है?”

कमल के अनुसार, हर हफ्ते वेट लॉस कैलकुलेट करने का सही तरीका है: 

एक आदर्श कम कैलोरी प्रति दिन 500 किलो कैलोरी है। अगर हम थोड़ा अतिरिक्त वर्कआउट करें, तो यह संख्या प्रति सप्ताह 600-700 किलो कैलोरी तक जा सकती है।

  • अपने कैलोरी डेफिसिट को 9 से डिवाइड करें।
  • यह प्रति सप्ताह 77 ग्राम तक होगा।
  • जो हमें इस निष्कर्ष पर लाता है कि हम हर हफ्ते लगभग आधा किलो वजन कम कर सकते हैं।

लोगों को मैजिकल फिटनेस से दूर रहने की चेतावनी देते हुए, कमल कहती हैं, “कोई भी अधिक वजन घटाने का वादा कर रहा है तो यह झूठ है!”

देखिए उनकी रील!

 

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?
View this post on Instagram

 

A post shared by निधि मोहन कमल?? Vegan? Yoga ? (@nidhimohankamal)

इसलिए, वजन घटाने की बात करते समय, हमेशा कुल कैलोरी पर नजर रखनी चाहिए और एक कसरत दिनचर्या का पालन करना चाहिए। अवैज्ञानिक तरीके से पालन किए जाने वाले आहार कभी भी वजन में निरंतर कमी नहीं ला सकते हैं। वास्तव में, इस तरह के अत्यधिक अनियंत्रित आहार के गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। 

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

ऐसा कोई भी आहार शुरू करने से पहले एक पोषण और फिटनेस विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। वजन घटाने के किसी भी प्लान की तह तक जाना चाहिए।

इस छुट्टियों के मौसम में, तेजी से वजन घटाने के दबाव में न आएं और अवैज्ञानिक आहार और स्लिमिंग चाय के जाल से दूर रहें! आपको पता होना चाहिए कि आप क्या ग्रहण कर रहे हैं और आपका शरीर कैसे रिएक्ट कर सकता है। स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना सबसे बेहतर है। 

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कंबल से निकलना है मुश्किल, तो फिट रहने के लिए करें ये 4 आसान बेड एक्सरसाइज

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख