मसल्स और स्पाइन संबंधी समस्याएं बढ़ा सकती है वीडियो गेमिंग की आदत, जानिए कैसे

वीडियो गेमिंग का प्रभाव खासकर मसल्स और स्पाइन पर देखने को मिलता है। ऐसे में समय के साथ स्थिति खराब हो सकती है और परेशानी बढ़ जाती है।
chess effect on muscles
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस ने फिजिकल एक्टिविटीज से बच्चों का मानों नाता ही खत्म कर दिया है। चित्र: शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 2 Mar 2024, 10:00 am IST
  • 124

आज के समय में तरह-तरह के वीडियो गेमिंग टूल्स इंट्रोड्यूस हो चुके हैं। बच्चों से लेकर यंग एडल्ट्स भी वीडियो गेमिंग के एडिक्ट हो चुके हैं। ये लोग लगातार बैठकर लंबे समय तक वीडियो गेम्स खेलते रहते हैं, जिसका उनकी सेहत पर बेहद नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है। खासकर इसका प्रभाव मसल्स और स्पाइन पर देखने को मिलता है। ऐसे में समय के साथ स्थिति खराब हो सकती है और परेशानी बढ़ जाती है। इसलिए वीडियो गेमिंग के समय को लेकर पूरी तरह से सचेत रहने का प्रयास करें (video games bad effects)।

डीपीयू सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पिंपरी, पुणे के कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. प्रशांत पुनिया ने लंबे समय तक वीडियो गेमिंग के साइड इफेक्ट्स पर बात की है। उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह ये आपके मसल्स और स्पाइन डिजनरेशन का कारण बन सकता है।

अच्छी और बुरी दोनों हो सकती है गेमिंग की आदत (video games bad effects)

क्यूरेटिव पीडियाट्रिक वेलबींग चिकित्सा देखभाल और चिंता में सबसे आगे रहा है। हालांकि, इसके अलावा प्रीवेंटिव पैट्रियोटिक हेल्थ केयर के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है, जिसे अक्सर अनदेखा किया गया है और कम प्रतिनिधित्व किया गया है। गेमिंग का प्रभाव इसके समय और बच्चे की दिनचर्या की अन्य गतिविधियों पर भी निर्भर करता है। ऐसी कई टेक्नोलॉजी है, जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रभाव होते हैं, उसी प्रकार वीडियो गेमिंग के भी प्रभाव दोनो ही रूप से नजर आ सकते हैं।

muscles pain
यहां जानिए मांसपेशियों में दर्द क्यों होने लगता है। चित्र-शटरस्टॉक।

अगर गेमिंग को टाइम मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इंजॉय किया जाए, तो इससे आंख और हाथ का कोऑर्डिनेशन मेंटेन रहता है। साथ ही साथ प्रोबलम सॉल्विंग स्किल्स भी इंप्रूव होती है। परंतु यदि टाइम मैनेजमेंट का ध्यान न दिया जाए और इन्हें एडिक्शन बना लिया जाए, तो ये आपके पोस्चर को बिगाड़ देता है, साथ ही साथ क्रॉनिक बैक पेन का कारण बनता है और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याएं सहित नेक इंजरी का खतरा भी बढ़ जाता है।

गेमिंग पोस्चर खराब कर सकती है

वीडियो गेम खेलते समय सबसे आम मुद्रा है झुककर बैठना, सिर को आगे की ओर झुकाकर सामने स्क्रीन की ओर झुके रहना। यह आसन मानव की दो पैरों पर चलने वाली रीढ़ की शारीरिक वक्रता के विपरीत है और इस प्रकार समय के साथ पीठ के निचले हिस्से में दर्द और मांसपेशियों में ऐंठन होने लगती है।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हो सकती है टॉन्सिलाइटिस की स्थिति, जानिए इससे राहत पाने के कुछ घरेलू उपाय

एक अध्ययन इसकी पुष्टि करता है कि यदि किसी को बचपन में पीठ दर्द है, तो वे क्रॉनिक बैक पेन से पीड़ित हो सकते हैं। ऐसे में बच्चों के पोस्चर में सुधार करने के लिए उन्हें अन्य गतिविधियां जैसे की योग, खेल, नृत्य, आदि में पार्टिसिपेट करने की सलाह दी जाती है। जब बच्चे इन गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं, तो उनके पास वीडियो गेमिंग के लिए कम समय बचता है और समस्या खुद-ब-खुद कम होना शुरू हो जाती है।

How to get relief in neck and back pain
टेक्स्ट नेक के कारण गर्दन में दर्द, पीठ में दर्द , सिर दर्द , विज़न प्रॉब्लम, कमर व शोल्डर प्रॉब्लम प्रमुख हैं।चित्र- शटरस्टॉक

गर्दन की मांसपेशियों पर पड़ता है नकारात्मक असर

“टेक्स्ट नेक सिंड्रोम” का प्रयोग अक्सर स्क्रीन पर देखने पर गर्दन की मांसपेशियों के आगे की ओर झुकने के कारण होने वाले दर्द और विकृति का वर्णन करने के लिए किया जाता है। यह नया है, लेकिन लंबे समय तक मोबाइल स्क्रीन गेमिंग में शामिल रहने वाले 40% बच्चों में ये समस्या देखने को मिल रही है। वहीं गर्दन के स्थाई रूप से झुके होने की वजह से रीढ़ की हड्डियों में भी तनाव बढ़ता है और स्पाइन संबंधी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं।

जब बात इंजरी की आती है, तो वर्चुअल रियलिटी गेम्स इन में सबसे आगे होते हैं। ये प्रकृति में तीव्र और कठोर हो सकते हैं, क्योंकि वास्तविक समय प्रोप्रियोसेप्शन (अंतरिक्ष में जगह) से ऑडियो-विज़ुअल इनपुट का कनेक्शन होता है। इसके परिणामस्वरूप वास्तविक दुनिया में गंभीर चोटें लग सकती हैं, क्योंकि बच्चों को इंपेंडिंग कोलिशन के बारे में चेतावनी देने का कोई मतलब नहीं होता। इसके अलावा सबसे बड़ी चिंता का विषय होता है गेमिंग के दौरान का बॉडी पोस्चर।

हफ्ते में 2 घंटे से ज्यादा समय न दें

डॉक्टर पुनिया के अनुसार गेमिंग पर समय सीमा लगाना बहुत जरूरी है। रिसर्च की माने तो बच्चों के लिए प्रति हफ्ता 2 घंटे से अधिक गेमिंग का कोई अतिरिक्त साइकोमोटर लाभ नहीं है और इसमें से 9 घंटे को चरम माना गया है। अब ये पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करता है की आप इसका पॉजिटिव प्रभाव चाहती हैं या नेगेटिव।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

यह भी पढ़ें : Birth Defect : प्रेगनेंसी में छोटी सी लापरवाही बन सकती है बर्थ डिफेक्ट का कारण, याद रखें ये 6 जरूरी बातें

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख