Rocket Yoga : अष्टांग योग का रोमांचक विकल्प है रॉकेट योग, जानिए इसे करने के विभिन्न तरीके

योग मुद्राओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होने लगती है। जानते हैं रॉकेट योग के फायदे और इसे करने का तरीका (Benefits of rocket yoga)।
Vinyas yoga ke fayde
विन्यास योग मुद्राओं के दौरान सांस पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाता है। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 29 Feb 2024, 08:41 am IST
  • 140

जीवन में योग का खास महत्व है। मगर बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अष्टांग योग को करने में कई दिक्कतों का सामना करते हैं। ऐसे में रॉकेट योगा एक बेहतरीन विकल्प है। अष्टांग योग को सरल बनाने के लिए किए जाने वाले इस योगासन से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। दरअसल, रॉकेट योग में अष्टांग योग के समान सुखासन में बैठना, ट्विस्ट, बेंड्स और सूर्य नमस्कार भी शामिल हैं। इन योग मुद्राओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होने लगती है। इसे नियमित तौर पर करने से सेल्फ कॉफिडेंस, सेल्फ कंट्रोल और सेल्फ रियलाइजे़शन बढ़ने लगते हैं। जानते हैं रॉकेट योग के फायदे और इसे करने का तरीका (Benefits of rocket yoga)।

क्या है रॉकेट योग (What is rocket yoga)

रॉकेट योग को पावर योगा की यूनीक फॉर्म माना जाता है। रॉकेट योगा यानि एक ऐसी क्यूरेटिड प्लेलिस्ट, जिसमें एक-एक कर योग करते हुए शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ने लगता है। अष्टांग योग के इस विकल्प में लोग एक से दूसरे योग की ओर बड़ी ही सरलता से बढ़ने लगते हैं। सन् 1980 मेंए सैन फ्रांसिस्को में हर कोई रॉकेट योग का अभ्यास करते हुए पाया जाता था।

अपने रोचक नाम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला रॉकेट योगा की शुरूआत लैरी शुल्त्स ने की। उनके अनुसार इस योग का अभ्यास नियमित तौर पर करने से फिज़िकल और स्पीरिचुअल वेलबींग बढ़ने लगती है। ये हर व्यक्ति के लिए उचित है, फिर चाहे को योगाभ्यास करता हो या कोई नया हो। इसके माध्यम से व्यक्ति के स्वस्थ्य में तेज़ी से प्रगति होने लगती है और स्टेमिना भी बूस्ट होता है।

Jaanein Bridge pose ke fayde
इस योग को करने में कंधों और बाजूओं की स्टिनेस दूर होती है। चित्र : शटरस्टॉक

रॉकेट योग के लाभ (Benefits of rocket yoga)

1. वेटलॉस में फायदेमंद

शरीर को हेल्दी रखने के लिए रॉकेट योगा एक बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है। इससे मसल्स मज़बूत बनती हैं और शरीर में जमा कैलोरीज़ बर्न होने लगती है। शरीर के पोश्चर में सुधार आने लगता है और एक्टिवनेस बनी रहती है।

2. हार्ट को रखे हेल्दी

योग के माध्यम से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन नियमित होने लगता है। इससे हृदय संबधी समस्याओं यानि हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हाई ब्लड प्रेशर का रेगुलेट करने में मदद मिलती है। इससे दिल की धड़कन भी नियंत्रित बनी रहती है।

3. लचीलापन और मज़बूती बढ़ाए

उम्र के साथ शरीर में बढ़ने वाली स्टिफनेस को दूर करने के लिए रॉकेट योग एक बेहतरीन विकल्प है। इसे राज़ाना करने से शरीर का लचीलापन बरकरार रहता है। शरीर का संतुलन बनाए रखने के साथ सांस पर नियंत्रण बढ़ने लगता है।

4. मेंटल हेल्थ को करे बूस्ट

ऑक्सीजन के फ्लो को मेंटेन रखने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है। इससे ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन नियमित तौर पर होने लगता है, जिससे शरीर हेल्दी और एक्टिव रहता है। इससे शरीर का स्टेमिना भी बूस्ट होने लगता है।

रॉकेट योग कैसे करें (How to do rocket yoga)

मसल्स को हेल्दी रखने के लिए किए जाने वाले रॉकेट योग में 140 योगासन शामिल किए जाते हैं। इन्हें तीन कैटेगरीज़ में बांटा जाता है।

Jaanein dhanurasan ke fayde
पूर्ण रूप से रॉकेट 1 के सभी योगासनों को करने के बाद रॉकेट 2 में प्रेवश किया जाता है। चित्र : शटरस्टॉक

रॉकेट योगा करने के तरीके

रॉकेट 1

युवाओं के लिए ये योगासन बेहद फायदेमंद है। प्राइमरी रॉकेट योगा सीरिज अष्टांग योग सीरीज़ के ही समान है। इसमें दंडासन, बद्धकोणासन और सेतु बंधासन को शामिल किया जाता है।

इसमें हिप ओपनिंग और आगे की ओर झुककर किए जाने वाले योगासन सम्मिलित होते हैं।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

इनका मकसद कोर मसल्स और टांगों की मांसपेशियों को मज़बूती प्रदान करता है।

योगासनों की मदद से बाजूओं का बैलेंस मेंटेन रहता है और उठने बैठने में मदद मिलती है।

योगाभ्यास के दौरान नवासन और सुप्त कोणासन को शामिल किया जा सकता है।

रॉकेट 2

पूर्ण रूप से रॉकेट 1 के सभी योगासनों को करने के बाद रॉकेट 2 में प्रेवश किया जाता है।

इसमें धनुरासन, बालासन, भारद्वाजासन, अर्ध मत्सेंद्रासन समेत कई योगासनों को शामिल किया जाता है।

मौजूद योगासन किसी व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर पर मज़बूत बना देता है।

अष्टांग योग की इस दूसरी सीरीज़ में सीधे बैठकर किए जाने वाले योगासनां को शामिल किया जाता है।

इससे रीढ़ की हड्डी की मज़बूती बढ़ जाती है और पीठ से संबधी समस्याओं से राहत मिलती है।

इस सीरीज़ में बकासन और सुप्त वज्रासन से शरीर को मज़बूती मिलती है।

रॉकेट 3

इस सीरीज़ में रॉकेट 1 और रॉकेट 2 को कंबाइन करके योगासनों को शामिल किया गया है।

इस फाइनल सीरीज़ में शामिल योगासनों में टविस्ट, फोल्ड और बैलेंसिंग सभी कुछ शामिल है।

इसका अभ्यास करने से शरीर में मज़बूती और लचीलापन दोनों ही बढ़ने लगते हैं।

रॉकेट 3 सीरीज़ को हैप्पी आवर कहा जाता है। ये एक फास्ट पेस्ड सीरीज़ है, जिसमें एक के बाद एक योगासनों को किया जाता है।

Jaanein matsendrasan ke fayde
इसका अभ्यास करने से शरीर में मज़बूती और लचीलापन दोनों ही बढ़ने लगते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

इन स्थितियों में नहीं करना चाहिए रॉकेट योगा

वे लोग हृदय संबधी समस्याओं से ग्रस्त है और किसी कारण से चोटिल है, तो उन्हें इन योगासनों को करने से बचना चाहिए।

गर्भवती महिलाओं को इन योगासनों को नहीं करना चाहिए। इसे करने से शरीर में कई प्रकार के बदलाव महसूस होते हैं।

अगर कोई व्यक्ति किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहा है, तो वो धीमी गति से इन योगासनों का अभ्यास करे।

योगासनों का अभ्यास करने से पहले अपने शरीर की सुनें और शरीर के स्टेमिना के अनुसार इन योगासनों को करें।

ये भी पढ़ें- पेट, जांघों और कूल्हों पर जमा होती है सबसे ज्यादा चर्बी, एक्सपर्ट बता रहे हैं कारण और इससे छुटकारा पाने के उपाय

  • 140
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख