शहनाज गिल की तरह आप भी कर सकती हैं वेट लॉस, आसान और नेचुरल तरीकों के साथ

आप भी वेट लॉस करना चाहती हैं, लेकिन कोई सख्त डाइट प्लान फॉलो करना आपके वश के बाहर है। तो बॉलीवुड की देसी और बिंदास गर्ल शहनाज़ गिल की वेट लॉस जर्नी आपके लिए भी काम कर सकती है। बिना स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो किए वे बनीं हैं फैट से फिट।
shehnaaz ne kaise kiya weight loss
शहनाज गिल पूरा दिन भूखे रहकर डाइट फॉलो करने की बजाय पोर्शन पर ध्यान रखती थी।
संध्या सिंह Published: 19 May 2023, 19:45 pm IST
  • 145

शहनाज की वेट लॉस जर्नी उन सभी लोगों को प्ररित करती है, जो फूडी हैं और देसी अंदाज में जीना पसंद करते हैं। फैट टू फिट हुई शहनाज़ गिल ने भी बिना किसी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो किए सादा और टेस्टी तरीकों से अपना वजन कम किया है।

वेट लॉस के बाद हुए कई इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे अपने आप काे टॉर्चर करने में भरोसा नहीं करती। बल्कि वेट लॉस के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल और संतुलित खानपान को फाॅलो किया। परिणाम सबके सामने है। शहनाज गिल ने ये भी बताया कि वो पूरा दिन भूखे रहकर डाइट फॉलो करने की बजाय पोर्शन पर ध्यान रखती थी।

योग को करती हैं फॉलो

शहनाज में हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो योगा करती हुई नजर आ रही है। योगा शरीर और मन दोनों को शांत करता है। योग से शरीर को निरोग और मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है।

पोर्शन साइज का रखती हैं ध्यान

शहनाज ने बताया कि उन्होने बिल्कुल ही खाना बंद करके वजन को नही खटाया है बल्कि अपने खाने के भाग को नियंत्रित किया। आप क्या खाते है ये जरूरी नही है बल्कि कितना खाते है ये जरूरी है। इसलिए हेल्दी खाएं और इस बात का ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा न खाएं।

ये भी पढ़े- समय से पहले नजर आने लगे हैं अंडर आई रिंकल्स, तो इन खास टिप्स के साथ दें अपनी आखों को प्रोटेक्शन

kya hai shehnaaz ke weight loss ka raz
शहनाज ने अपना वजन काफी ज्यादा डाइट फॉलो करके कम नही किया।

सुबह पीती हैं हल्दी का पानी

कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि शहनाज सुबह हल्दी का पानी पीती है। हल्दी के पानी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेंट्री गुण होते हो जो आपके पाचन तंत्र को ठीक करता है और वजन को भी कम करने में मदद करता है।

2015 के एक अध्ययन, यूरोपियन रिव्यू फॉर मेडिकल एंड फार्माकोलॉजिकल साइंस में पाया गया कि अधिक वजन वाले वयस्कों ने सख्त आहार के साथ 95 प्रतिशत कर्क्यूमिन (हल्दी में पाया जाने वाला एक यौगिक) युक्त 800 मिलीग्राम सप्लीमेंट लिया, इस दौरान पहले 30 दिनों में बॉडी मास इंडेक्स में 2 प्रतिशत तक का बदलाव देखा गया।

एप्पल साइडर विनेगर

शहनाज ने बताया कि वह अपने दिन की शुरूआत एप्पल साइडर विनेगर के साथ करती है। इसके बाद वो एक हेल्दी डाइट लेती है। वजन कम करने के लिए वह एक्सरसाइज भी करती थी।

2018 के क्लिनिकल परीक्षण में 39 ऐसे प्रतिभागियों को शामिल किया गया जो बहुत स्ट्रिक्ट डाइट पर थे। जिन लोगों ने 12 सप्ताह से अधिक प्रतिदिन लगभग 2 बड़े चम्मच (30 एमएल) एप्पल साइडर विनेगर का सेवन किया, उन्होंने उन प्रतिभागियों की तुलना में काफी अधिक वजन और शरीर की चर्बी कम की, जिन्होंने एप्पल साइडर विनेगर का सेवन नहीं किया था।

jane sehnaaz ke weight loss ka raj
शहनाज ने बताया कि वह अपने दिन की शुरूआत एप्पल साइडर विनेगर के साथ करती है।

प्रोटीन में उच्च आहार का सेवन

शहनाज ने प्रोटीन से भरपूर आहार को अपनी डाइट मे शामिल किया। शहनाज स्प्राउट्स, डोसा, मेथी के परांठे खाती थी। प्रोटीन एक माइक्रोन्यूट्रिएंट है अगर आप वजन कम करने के लिए।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

कार्ब्स और वसा की जगह प्रोटीन का सेवन, आपके भूख हार्मोन को कम करता हैं और कई तृप्ति हार्मोन को बढ़ा देता हैं।

इससे भूख में भारी कमी आती है और यही मुख्य कारण है कि प्रोटीन आपको वजन कम करने में मदद करता है। इससे आप अपने आप कम कैलोरी खाते है।

नारियल का पानी

शहनाज अपने आप को हाइड्रेटिड रखने के लिए नारियल का पानी पीती थी। नारियल के पानी में ऐसे गुण होते है जो मेटाबॉलिक को अच्छा करने में मदद करते है और कैलोरी को भी बर्न करते है।

ये भी पढ़े- Urad dal khichdi : टेस्टी ही नहीं हेल्दी भी है ये वन पॉट मील, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इसके फायदे और बनाने का सही तरीका

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख