सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और इस दौरान ज्यादातर लोगों को सुबह उठने के बाद, या कहीं बाहर से आने के बाद या कभी कभी घर पर बैठे-बैठे भी गले में खराश महसूस होता है। ऐसे में एक गिलास गुनगुना पानी इन सभी स्थितियों से निपटने में आपकी मदद कर सकता है। ज्यादातर लोग वेट लॉस के लिए गुनगुना पानी पीते हैं, परंतु गुनगुने में पानी के फायदे केवल वेट लॉस तक ही सीमित नहीं हैं, यह कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है (benefits of lukewarm water)। आज हम बात करेंगे गुनगुने पानी के फायदे, सहित वेट लॉस पर इसके प्रभाव के बारे में (lukewarm water to lose weight)। आखिर यह किस तरह से वेट लॉस में फायदेमंद हो सकता है, और इस बात में कितनी सच्चाई है।
न्यूट्रीशनिस्ट और हेल्थ टोटल की फाउंडर अंजलि मुखर्जी ने वेट लॉस के लिए गुनगुना पानी पीने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताई हैं। तो चलिए जानते हैं वेट लॉस पर इसका प्रभाव, साथ ही जानेंगे इसके अन्य स्वास्थ्य लाभ।
एक्सपर्ट के अनुसार गुनगुना पानी वेट लॉस की कोई जादुई रेमेडी नहीं है। यदि आपको यह लगता है कि गुनगुना पानी पीने से आपका वजन कम होगा तो ऐसा नहीं है। गुनगुने पानी का सेवन वेट लॉस को बढ़ावा देने वाले कई ऐसे फैक्टर हैं, जिन्हें एक्टिवेट कर देता है। जिसकी वजह से इसे वेट लॉस में कारगर माना जाता है।
गुनगुने पानी का सेवन डाइजेशन को इंप्रूव करता है, यह डाइजेस्टिव सिस्टम में ब्लड फ्लो को बढ़ा देता है और डाइजेस्टिव ऑर्गन्स को स्टिम्युलेट करता है। खाने के बाद गुनगुना पानी पीने से खाद्य पदार्थों को ब्रेक होने में मदद मिलती है, और इन्हें पचाना बेहद आसान हो जाता है। साथ ही साथ शरीर में उनके पोषक तत्वों का अवशोषण भी बढ़ जाता है।
इसके साथ ही पाचन संबंधी समस्या है, जैसे कि कब्ज, ब्लोटिंग और अपच की स्थिति में गुनगुने पानी का सेवन बेहद कारगर हो सकता है। खाना खाने के कुछ देर पहले गुनगुना पानी पीने से आपको संतुष्टि महसूस होती है, जिससे कि आप ओवर ईटिंग नहीं करती और सीमित मात्रा में कैलोरी लेती हैं। यह सभी फैक्टर वेट लॉस को प्रमोट करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें : Linseed oil : जानिए क्या है लिंसीड ऑयल जो इंफ्लेमेशन कंट्रोल कर दर्द से राहत दिला सकता है
इसके अलावा गर्म पानी का सेवन बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन में भी आपकी मदद कर सकता है। गुनगुने पानी से शरीर का टेंपरेचर बढ़ जाता है, जिससे कि आपको स्वेटिंग होती है और यह टॉक्सिंस को आपकी त्वचा के माध्यम से बाहर निकाल देता है। गुनगुना पानी डाइजेस्टिव सिस्टम को भी स्टिम्युलेट करता है, और इससे बॉवेल मूवमेंट संतुलित रहता है जिससे कि टॉक्सिंस आसानी से बाहर निकल आती हैं। बॉडी टैथॉक्सिफिकेशन वेट लॉस में बहुत मायने रखता है।
गुनगुना पानी पीने से गले की खराश, सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं में मदद मिलती है। इसके अलावा यह साइनस हेल्थ को भी इंप्रूव करता है। गुनगुना पानी इन्फ्लेमेशन को कम कर म्यूकस को पतला कर देता है, जिससे कि नाक और छाती में कफ के जमाव से राहत मिलती है। गुनगुने पानी में नींबू और शहद डालकर पीने से यह अधिक प्रभावित हो जाता है और इसमें इम्यूनिटी बूस्टिंग प्रॉपर्टीज की गुणवत्ता भी जुड़ जाती है।
गुनगुने पानी में कॉमिंग इफेक्ट पाए जाते हैं। यह टेंशन को कम कर बॉडी में रिलैक्सेशन को इंप्रूव करती है। गुनगुना पानी गले एवं पाचन क्रिया को आराम पहुंचता है जिससे कि आपको किसी प्रकार का डिस्कॉम महसूस नहीं होता और आप पूरी तरह से रिलैक्स रहती हैं दिन में 10 मिनट का ब्रेक ले और एक कैब गुनगुना पानी पिए इससे माइंडफूलनेस और रिलैक्सेशन दोनों इंप्रूव होगा और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलेगी।
यह जानकर हैरानी हो सकती है कि गुनगुने पानी बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। गुनगुना पानी पीने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्कैल्प तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंच पाता है, जिससे की हेयर ग्रोथ प्रमोट होता है। साथ ही साथ आपके बालों के समग्र सेहत को फायदा मिलता है। गुनगुने पानी का सेवन बालों को हाइड्रेट करता है और इन्हें ड्राई होने से रोकता है। साथ ही साथ ब्रेकेज और डैमेज से भी बचाव करता है।
गुनगुना पानी आपके स्किन पोर्स को खोल देता है, जो की त्वचा में जमी गंदगी एवं टॉक्सिंस को बाहर निकलने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह ब्लड फ्लो को इंप्रूव करता है, जिससे की त्वचा तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंच पाता है और एजिंग प्रक्रिया में भी देरी होती है। इतना ही नहीं यह त्वचा को पूर्ण रूप से हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है, खासकर ठंड के मौसम में हाइड्रेशन बहुत मायने रखती है ताकि त्वचा ड्राई न हो।
यह भी पढ़ें : आपके मस्तिष्क को बीमार कर सकती है ज्यादा मीठा खाने की आदत, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।