scorecardresearch

12 घंटे की फास्टिंग है वेट लॉस के लिए डायटिंग से भी बेहतर ऑप्शन, जानिए ये कैसे काम करती है

यदि आप वजन कम करना चाहती हैं, तो बेहतर आहार विकल्प चुन कर 12 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग कर सकती हैं। आइये जानते हैं कि यह वेट लॉस में कारगर है या नहीं।
Published On: 23 Aug 2023, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Intermittent fasting ke fayde
12 घंटे का इंटरमिटेंट फास्टिंग वजन घटाने में प्रभावी साबित हो सकता है। चित्र :अडोबी स्टॉक

हर किसी के लंबे समय तक फ़ास्ट रखना संभव नहीं होता है। कुछ लोगों को अपनी भूख पर कंट्रोल नहीं हो पाता है। वजन पर कंट्रोल रखना भी जरूरी है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक दिन 12 घंटे का भी उपवास रखा जा सकता है। इसमें भोजन करने के ठीक 12 घंटों तक फ़ास्ट रखा जाता है। लंबी अवधि वाली इंटरमिटेंट फास्टिंग की बजाय इस डाइट रूल के माध्यम से भी आप अपना वजन घटा सकती हैं। क्या सचमुच यह कारगर (12 hour fasting for weight loss) है, जानते हैं एक्सपर्ट से।

क्या है 12 घंटे के इंटरमिटेंट फास्टिंग की विधि (12 hours fasting process)

बंगलूरू में वेलनेस एक्सपर्ट डॉ. विनय सिंह बताते हैं, ‘12 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग विधि में 12 घंटे के भीतर अपना सारा भोजन खा लेना होता है। फिर उस दिन शेष 12 घंटे उपवास करना होता है। उदाहरण के लिए यदि आप रात का खाना शाम 8 बजे लेती हैं, तो अगले दिन सुबह 8 बजे ही आपको ब्रेकफास्ट लेना है। इसमें उपवास का बड़ा हिस्सा रात भर में समाप्त हो जाता है। यह इंटरमिटेंट फास्टिंग का शुरुआती चरण हो सकता है।’

इसे किस तरह मैनेज करें (How to manage 12 hours fasting)

डॉ. विनय कहते हैं, ‘अपने खाने की अवधि के अनुसार इंटरमिटेंट फास्टिंग के लिए समय का चुनाव करें। यदि रात का खाना जल्दी खा लेती हैं, तो उस हिसाब से दूसरे दिन सुबह उसी निश्चित समय पर खाएं। देर से खाती हैं, तो रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक उपवास करें। खूब पानी पीयें। इससे इंटरमिटेंट फास्टिंग के कई दुष्प्रभावों से बचने में मदद मिलेगी, जैसे कि सिरदर्द, चक्कर आना, सांसों की दुर्गंध, थकान आदि। समय से पहले अपने भोजन की योजना बना लें। पोषक तत्वों से भरपूर और उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल करें।’

पोषण की कमी बन सकती है चक्कर आने का कारण

डॉ. विनय के अनुसार, यदि आपके शरीर की कुछ ज़रूरतें पूरी नहीं हो रही हैं, तो आपको चक्कर आ सकता है। यदि ऊर्जा लगातार कम हो रही है और आप थका हुआ या अस्वस्थ महसूस करती हैं, तो इस पर ध्यान दें। आपको अधिक खाने या कम खाने की ज़रूरत है। धीरे-धीरे इस बदलाव में खुद को शामिल करें।

अपने खाने की अवधि के अनुसार इंटरमिटेंट फास्टिंग के लिए समय का चुनाव करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

कैसे काम करती है 12 घंटे की फास्टिंग (How 12 hours fasting works)

12 घंटे का इंटरमिटेंट फास्टिंग दो कारणों से वजन घटाने में प्रभावी साबित हो सकता है। सबसे पहले यह कैलोरी की कमी पैदा करता है। जितना आप कैलोरी बर्न करती हैं, उससे कम खाने से वजन कम होता है। दूसरा जब आप 12 घंटे का उपवास करती हैं, तो शरीर वसा के रूप में संग्रहीत ऊर्जा का उपयोग करने के लिए मजबूर हो जाता है। इस प्रक्रिया को केटोसिस (Ketosis) कहा जाता है। इस वसा के उपयोग से वजन घट (Weight loss) सकता है

क्या फास्टिंग वजन कम कर सकती है (12 hours fasting for weight loss)

12 घंटे के उपवास के बाद हम सीमित समय तक खाते हैं। इसलिये हेल्दी फ़ूड का चुनाव हो पाता है। हालांकि 12 घंटे के उपवास से सीधे तौर पर वजन कम (12 hour fasting for weight loss) नहीं होता है। पर लंबी अवधि तक इस डाइट रूल का पालन करने से फायदा होता है। 12 घंटे के उपवास से शुरुआत करने पर आप फास्टिंग के प्रति सहज होती चली जाती हैं। इसके बाद 14, 16 या 18 घंटे का उपवास रखना चुनौतीपूर्ण नहीं रह जाता है

12 hours fasting ke hain fayde
लंबी अवधि तक इस डाइट रूल का पालन करने से वजन घटता है।  चित्र : अडोबी स्टॉक

हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं (12 hours fasting safe or not) 

यदि बॉडी मास इंडेक्स 18.5 से कम हो, ईटिंग डिसआर्डर हो या 18 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक आयु के हों, किसी प्रकार की बीमारी हो या कोई प्रिस्क्रिप्शन दवा ले रही हैं, तो इस तरह का उपवास (12 hour fasting for weight loss) नहीं करें। प्रेगनेंसी, स्तनपान कराने, गर्भधारण की कोशिश के दौरान 12 घंटे या उससे अधिक का उपवास स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

यह भी पढ़ें :- फिट रहना है तो खाना खाते वक्त फॉलो करें 80:20 का नियम, जानिए क्या है यह

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख