हम जानते हैं वजन कम करना बच्चों का खेल नहीं है। इस काम के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आपको अपनी दिनचर्या को पूरी तरह बदलना है। फिटनेस के लिए छोटे-छोटे कदम उठाकर भी आप आसानी से वजन कम कर सकती हैं।
जानने के लिए तैयार हैं? तो आइए नजर डालते हैं उन टिप्स पर जो आपको वजन घटाने में मदद करेंगी।
यह तो आप जानती हैं कि नाश्ता कभी स्किप नहीं करना चाहिए। लेकिन वजन घटाने के लिए यह और भी जरूरी है। ध्यान रखें कि आपका नाश्ता प्रोटीन से भरपूर हो, क्योंकि इससे आपका पेट लम्बे समय तक भरा रहेगा। पौष्टिक नाश्ता आपको दिन भर पौष्टिक खाने के लिए प्रेरित करेगा।
टीनेज लड़कियों पर की गई एक स्टडी के अनुसार प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करने से अन्य मील्स के बाद होने वाली क्रेविंग को रोका जा सकता है। यही नहीं, स्टडी में पाया गया कि प्रोटीन युक्त नाश्ते से भूख कम होती है और वजन घटता है। प्रोटीन शरीर में घ्रेलीन नामक हार्मोन जो भूख के लिए जिम्मेदार होता है, उसे कम करता है।
हर दिन सुबह की शुरुआत दो गिलास पानी से करें, इससे वजन घटता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी आपकी बर्न होने वाली कैलोरी बढ़ा देता है। एक स्टडी में सामने आया कि सुबह 500 मिलीलीटर पानी पीने से मेटाबॉलिज्म 30 प्रतिशत बढ़ गया था। इतना ही नहीं, इससे भूख भी कम हुई है।
जब आप सुबह उठें, अपने कमरे के पर्दे खोल कर धूप अंदर आने दें। आपकी यह छोटी सी आदत आपके वेट लॉस के सफर में बहुत सहायक है। कई रिसर्च में पाया गया है कि सूरज की किरणें हमारे शरीर को न सिर्फ स्वस्थ बनाती हैं, बल्कि वजन को भी कम करती हैं।
यह भी पढ़ें – बदलते मौसम में खुद को हाइड्रेट रखना है जरूरी, यहां हैं डिहाइड्रेशन के बचने के 4 उपाय
इससे आपको विटामिन डी (Vitamin D) मिलता है, जो फैट को जमने से रोकता है। एक रिसर्च स्टडी में 218 ओवरवेट महिलाओं पर यह शोध किया गया। इन सभी महिलाओं ने एक साल तक विटामिन डी लिया। और साल के अंत में विटामिन डी लेने वाली महिलाओं ने न लेने वाली महिलाओं के मुकाबले औसत 3.2 किलो वजन अधिक घटाया था।
कोशिश करें कि आप सुबह थोड़ी सी एक्सरसाइज अपने रूटीन में शामिल करें। सुबह की एक्सरसाइज आप के वेट लॉस में अधिक सहायक होती है।
50 ओबीस महिलाओं पर की गई स्टडी में अलग-अलग महिलाओं को दिन के अलग-अलग समय पर एरोबिक एक्सरसाइज करवाई गई। जिन महिलाओं ने सुबह एक्सरसाइज की, उन्होंने अधिक वजन घटाया और वे दिन भर ज्यादा एक्टिव रहीं।
इतना ही नहीं, सुबह एक्सरसाइज करने से आपका ब्लड शुगर लेवल भी दिन भर नियंत्रित रहता है। ब्लड शुगर लेवल कम रहेगा, तो भूख कम लगेगी और वजन घटाने के लिए यह फायदेमंद है।
तो लेडीज, सुबह इन आदतों को अपने रूटीन में शामिल करें और आसानी से एक्स्ट्रा वजन घटाएं।
यह भी पढ़ें – अब भी नहीं आ रही ठीक से नींद, तो बेहतर नींद के लिए फॉलो करें ये 4 जरूरी ट्रिक्स
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।