scorecardresearch

योगाभ्यास करते समय इन 4 चेतावनी संकेतों को नज़रअंदाज़ करना हो सकता है खतरनाक

योग एक स्वस्थ दैनिक अभ्यास है, लेकिन इसके अभ्यास के दौरान अगर आपको कुछ परेशानियां आ रहीं हैं, तो आपको उन पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
Published On: 3 Dec 2021, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
yoga me galtiyan
योग करते समय दर्द से बचना ज़रूरी है। चित्र : शटरस्टॉक

एक शांत और तरोताजा दिमाग, वेल स्ट्रेच्ड शरीर और थोड़ा सा पसीना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका योग सत्र बेहतर रहा है। मगर इसके अलावा भी कुछ और संकेत हो सकते हैं, जो आपका शरीर आपको दे रहा है। इनमें थकान, शरीर के किसी विशेष हिस्से में दर्द और कई अन्य संकेत शामिल हैं। जिनका सीधा सा अर्थ है कि आपकी कुछ गलतियां कर रहीं हैं। 

कभी-कभी, हम अपने आप को बहुज ज्यादा फिटनेस वर्कआउट में शामिल कर लेते हैं। जिससे हमारी मांसपेशियों थककर चूर हो जाती हैं। नतीजतन, आधुनिक योग संस्कृति के कई पहलू वास्तव में हानिकारक हो सकते हैं।

यह ज़रूरी है कि योग का अभ्यास सावधानीपूर्वक और किसी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में किया जाना चाहिए। आप शवासन की मुद्रा जैसे बेहद साधारण आसन के साथ भी गलत हो सकते हैं। सर्व योग में योग प्रशिक्षक राधिका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम रील के माध्यम से कुछ संकेतों के बारे में इशारा किया है।

”अरोड़ा ने रील को कैप्शन दिया, हम अक्सर वर्कआउट करने के बाद अपने शरीर के किसी हिस्से में दर्द महसूस करते हैं, लेकिन हमें कब चिंता करनी चाहिए?  यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपको यह समझने में मदद करेंगे कि आपको कब मदद लेनी चाहिए।

योग का अभ्यास करते समय आपको इन जरूरी चीजों का ध्यान रखना चाहिए 

गलत योग मुद्रा ( Wrong postures )

सीधे शब्दों में कहें, एक मुद्रा का फोकस शरीर की एकरूपता के बारे में है। सही मुद्रा अद्भुत काम कर सकती है, लेकिन गलत मुद्रा आपको नकारात्मक परिणाम दे सकती है। सांस लेने की लय और शरीर की गति को बनाए रखना आवश्यक है। प्राणायाम और आसनों का सही अभ्यास सेहत और दिमाग के लिए फायदेमंद हो सकता है।

शरीर की क्षमता से ज्यादा योग करना 

कुछ ऐसे संकेत हैं जिन्हें योग का अभ्यास करते समय अनदेखा नहीं करना चाहिए। वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक थकावट न केवल नकारात्मक परिणाम दे सकती है, बल्कि थकान भी पैदा कर सकती है। अपने आप को बहुत ज्यादा थकाने की कोशिश न करें।  

शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द

आध्यात्मिक से लेकर अधिक शारीरिक अभ्यास तक योग की जरूरत होती है। मगर योग दद्र का कारण नहीं बनना चाहिए। यदि आप योग आसनों को सही और उचित मार्गदर्शन में करते हैं, तो आप दर्द से बच सकते हैं। ऐसे दर्द पर नज़र रखें और अपनी योग दिनचर्या को अपने शरीर और क्षमता के अनुसार बदलें। 

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?
यदि आप योग आसनों को सही और उचित मार्गदर्शन में करते हैं, तो आप दर्द से बच सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

योग सत्र के बाद सांस फूलना

अपनी सांसों से जुड़ना सही योग करने का एक जरूरी हिस्सा है। कठोर योग और कठिन आसन कभी-कभी आपको सांस की तकलीफ का अनुभव करा सकते हैं। लेकिन यह एक खतरनाक संकेत हो सकता है कि आपके शरीर को रुकने की जरूरत है।

तो लेडीज, योग की सच्ची शक्ति का अनुभव करने के लिए इन संकेतों को नज़रअंदाज़ न करें!

यह भी पढ़े : सेलेब्रिटी न्यूट्रीशनइस्ट रुजुता दिवेकर से जानिए 3 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज जो आपकी पीठ के लिए हैं फायदेमंद

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख