मैंने एक महीने तक हर रोज 100 स्‍क्‍वैैैैट्स किए और परिणाम देखिए

दस मिनट का यह व्यायाम आपके पूरे शरीर को फर्म और टोंड करने में मददगार हो सकता है, अगर यकीन न हो तो आप इसे ट्राय करके देखें।
squats kren
बट फैट कम करने में मदद करेगा स्‍क्‍वाट. चित्र शटरस्टॉक।
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 02:03 pm IST
  • 81

पैरों का व्‍यायाम मेरे लिए कभी भी आसान नहीं रहा। और सच कहूं तो मैंने हमेशा सोचा था कि कार्डियो करने से मेरे लेग्‍स हमेशा टोंड रहेंगे। यही कारण है कि मैं स्‍क्‍वैट्स (squats) और अन्‍य एक्‍सरसाइज के साथ कभी भी कम्‍फर्टेबल नहीं रही।

लेकिन कोविड -19 लॉकडाउन का शुक्रिया,  कि मेरे पास अब कोई विकल्प नहीं बचा था, सिवाए स्‍क्‍वैट्स से दोस्ती करने के। और आप यह सुनकर हैरान होंगे कि यह सबसे बेहतरीन फिटनेस च्‍वॉइस है, जिसे मैं अभी तक अपने वर्कआउट में शामिल नहीं कर पाई थी। खैर, मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि कैसे स्‍क्‍वैट्स ने मेरी सोच और मेरे पैरों की फि‍टनेस को बिल्‍कुल बदल दिया।

तो यहां हैं मेरे वो अनुभव कि मैंने कैसे अनिच्छा से अपने वर्कआउट रूटीन में स्‍क्‍वैट्स को शामिल किया और कैसे वे धीरे-धीरे मुझे सबसे अच्‍छे लगने लगे:

लॉकडाउन की घोषणा के बाद से मैं काफी परेशान हो गई और अपने जिम ट्रेनर को बार-बार इस बात के लिए परेशान करने लगी कि वे मुझ कोई ऐसी एक्‍सरसाइज बताएं जिनसे मैं घर पर रहकर भी खुद को फि‍ट रख सकूं। और उन्‍होंने दृढ़ता से स्‍क्‍वैट्स की सिफारिश की। हालांकि मुझे इसे पर बिल्‍कुल भरोसा नहीं था। पर कई दिनों की बहस के बाद फाइनली मैंने इसे करने का मन बनाया।

मैंने रोजाना 100 स्‍क्‍वैट्स किए ! मैंने 25-25  के चार सेट किए, और सच में मेरे लिए यह वाकई कमाल था क्‍योंकि इसके रिजल्‍ट बहुत अच्‍छे आए :

1. स्‍क्‍वैट्स (Squats) करने मेरी मसल्‍स बेहतर हुईं

मैंने हमेशा इसके बारे में सुना और पढ़ा है, लेकिन जब मैंने रिजल्‍ट देखे तभी मुझे इस पर विश्वास हुआ। ट्रेडमिल पर खूब सारी दौड़ लगाने के बाद भी मेरी लेग्‍स ठीक से टोंड नहीं हो पा रहीं थीं। जबकि रोजाना 100 स्क्वाट करने से मेरी जांघों और काल्‍व्‍स को बेहतर ग्रिप मिली। हालांकि वे बहुत ज्‍यादा पतली नहीं हुईं हैं, लेकिन वे अब पहले से ज्‍यादा टोंड हैं  और शुक्र है कि अब वहां कोई सेल्‍युलाईट पॉकेट नहीं है।

2. पैरों का मतलब है आपके पूरे शरीर का वर्कआउट

खैर, यह एक प्रचलित धारणा है कि  स्‍क्‍वैट्स सिर्फ आपके निचले शरीर पर काम करते हैं। लेकिन विशेषज्ञों और अध्ययनों के अनुसार, यह वास्तव में आपकी फुल बॉडी को टोंड करता है। अपनी पीठ के निचले हिस्से, पेट, साइड्स, पर भी यह बेहतर तरीके से काम करता है।

और द जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन और फि‍जिकल फिटनेस में प्रकाशित एक अध्ययन में भी इस बात की पुष्टि की गई है।

3. कोर मसल्‍स हो गईं हैं मजबूत

मुझे एहसास हुआ है कि जब मैं ठीक से स्‍क्‍वैट्स  करती हूं तो मेरी कोर मसल्‍स खुद ब खुद बिजी हो जाती हैं। इसके साथ मैंने जब वर्कआउट किया तो मैंने महसूस किया कि अब मैं पहले से बेहतर रेप्‍स एंड स्‍ट्रैच्‍स कर पा रही हूं। मेरे कोर काफी मजबूत हो गए हैं और अब मैं 3 मिनट की स्‍ट्रेचिंग कर सकती हूं। और मैं यह कभी नहीं भूल सकती कि मेरे लव हैंडल्‍स लगभग गायब होने लगे हैं। इसका क्रेडिट पूरी तरह से स्‍क्‍वैट्स (squats) को जाता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

4. मेरे पोश्‍चर में काफी सुधार हुआ है

जर्नल ऑफ पिफजिकल थेरेपी एंड साइंस में प्रकाशित एक आर्टिकल में मैंने पढ़ा था, जिसमें सुझाव दिया गया था कि स्‍क्‍वैट्स करने के लिए आपको अपने मूव को कंट्रोल करने की जरूरत होती है। जहां आपको कुछ चीजों पर काफी सतर्क रहना होता है। खासतौर से ऊपर और नीचे आते हुए। इसलिए, यह आपको अपने शरीर को बेहतर तरीके से नियंत्रण करना सिखाता है और आपका पोश्‍चर दुरुस्‍त होने लगता है।

5. और अंत में, कूल्‍हों की मांसपेशियों को भी फायदा हुआ

मेरे हिप्‍स ज्‍यादा ब्रॉड नहीं हैं, लेकिन फि‍र भी मुझे यह चिंता रहती थी कि वे शेप में नहीं हैं। लेकिन स्‍क्‍वैट्स करने से मेरी यह समस्‍या हल हुई।

100 स्‍क्‍वैट्स करने में बमुश्किल 10 मिनट लगते हैं। पर इसकी शुरूआत से पहले यह जरूरी है कि आप इसे करने का सही तरीका जान लें। और उसके बाद रिजल्‍ट वाकई लाजवाब होते हैं।

आखिर मैं कह सकती हूं कि यह 2020 की बेस्‍ट चीज है, जो मैंने खोज निकाली है।

  • 81
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख