वर्क फ्रॉम होम ने कमर की बैंड बजा दी है? तो इन 9 तरीकों से करें कमर दर्द को कंट्रोल 

वर्क फ्रॉम होम आपकी रीढ़ की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। यहां पीठ दर्द से बचने के लिए जसलोक हॉस्पिटल के कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. मनीष कोठारी टिप्स दे रहे हैं। 
apni peth ko is tarah de araam
वर्क फ्रॉम होम के कारण कमर दर्द की समस्या होने की संभावना बनी रहती है। चित्र: शटरस्टॉक
Published On: 11 Aug 2022, 05:30 pm IST
  • 100

महामारी खत्म होने के बाद लोग अपने घरों से निकलकर अब ऑफिस से काम करने लगे हैं। फिर  भी कुछ लोग अभी भी वर्क फ्रॉम होम (डब्ल्यूएफएच) या हाइब्रिड वर्किंग फॉर्मेट का पालन कर रहे हैं। घर से काम करने के कारण पीठ, गर्दन और आंखों में उन्हें समस्याएं हो रही हैं। घर से काम करना सुविधाजनक हो सकता है, लेकिन सही सुझावों का पालन न करने के कारण आपके स्पाइन हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। आपको कमर दर्द हो सकता है। आइए इससे बचने के उपाय जानते हैं।

वर्क फ्रॉम होम के कारण स्पाइन हेल्थ को होने वाले साइड इफेक्ट्स 

  1. गलत ढंग से किया जाने वाला डेस्क वर्क

कई घरों में डेस्क वर्क की उचित व्यवस्था नहीं होती है। मनुष्यों की रीढ़ लंबे समय तक बैठने की मुद्रा को बनाए रखने में सक्षम नहीं होती है। अधिकतर लोगों को थोड़े समय बाद ही दर्द होने लगता है। एर्गोनोमिक कुर्सियां हर किसी के पास उपलब्ध नहीं होती हैं। हम आमतौर पर डाइनिंग टेबल चेयर या कुर्सी पर कुशन लगाकर का प्रयोग करते हैं। 

सपोर्ट के लिए तकिए के साथ साधारण प्लास्टिक रिक्लाइनिंग कुर्सियों का भी उपयोग किया जाता है। उपयोग की जाने वाली सामान्य कुर्सियाें पर बैठकर कुछ समय के लिए स्टडी तो की जा सकती है, लेकिन ऑफिस वर्क के लिए ये सही नहीं हैं। सोफे पर बैठकर और आगे झुककर तो और भी बुरी स्थिति है। सबसे खराब तो बिना सहारे के फर्श पर बैठकर काम करना है। लंबे समय तक इस स्थिति में बैठा जाए, तो यह रीढ़ की हड्डी के लिए बेहद नुकसानदायी है।

  1. लैपटॉप के कारण पुअर पोश्चर

लैपटॉप हैंडी तो होता है, लेकिन इस पर काम करने के लिए जिस मुद्रा में बैठा जाता है वह ‘फॉरवर्ड स्टूप’ कहलाता है। लंबे समय तक इस अवस्था में बैठने पर वर्टीब्रल डिस्क पर दबाव दो गुना से अधिक बढ़ जाता है। यह मांसपेशियों की थकान और कोर मांसपेशियों में आलस्य की ओर भी ले जाता है। दोनों ही पीठ दर्द का कारण बनते हैं। लैपटॉप के इस्तेमाल से सिर हमेशा शरीर से आगे की ओर झुक जाता है। 

यह ‘टेक नेक’ सिंड्रोम कहलाता है, जिसमें गर्दन के लचीलेपन में वृद्धि के साथ डिस्क का तनाव तेजी से बढ़ता है। यह स्थिति उन लोगों के लिए और भी अधिक खराब है, जो अपने काम के लिए लैपटॉप और मोबाइल दोनों का प्रयोग करते हैं। 

  1. न के बराबर मूवमेंट है बेहद नुकसानदायक 

यात्रा करने के दौरान हम चलते हैं, बैठते हैं, खड़े होते हैं और फिर चलते हैं। शरीर के लिए मूवमेंट अच्छा होता है, क्योंकि यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और टिश्यू न्यूट्रीशन में सुधार लाता है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान बहुत सारे लोगों में बिल्कुल मूवमेंट नहीं होता है, जिससे मांसपेशियों और हड्डियों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

kaam ke beech movement
काम करने के दौरान उठकर थोड़ी देर के लिए चलने-फिरने की कोशिश करें।चित्र: शटरस्टॉक

वर्क फ्रॉम होम के कारण ज्यादा घंटे तक काम करना पड़ता है, इससे भी एक्सरसाइज और मूवमेंट नहीं हो पाता है।

पोल

नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

  1. सनलाइट के एक्सपोजर में कमी

शहरी जीवनशैली में सूरज की रोशनी से मिलने वाला एक्सपोजर बहुत महत्वपूर्ण है, जिसे अक्सर अनदेखा या असंभव बना दिया जाता है। हड्डियों के स्वास्थ्य और शरीर के कई कार्यों के लिए विटामिन डी सर्वोपरि है, जो सूरज की यूवी बी किरणों के संपर्क में आने पर ही बनता है। यह दोपहर के सूरज में अधिकतम होता है। घर से काम करने के कारण सूर्य से एक्सपोजर न के बराबर मिल पाता है।

 वर्क फ्रॉम होम के दौरान स्पाइन हेल्थ को कैसे सुरक्षित रखें

यदि आपने अपनी समस्या को पहचान लिया है, तो समझें आपका आधा काम हो गया। यदि आप वर्क फ्रॉम होम करती हैं, तो कुछ टिप्स पर ध्यान दें। 

  1. अपने लिए एक अच्छी एर्गोनोमिक कुर्सी और वर्क डेस्क लें। 
  2. एडजस्टेबल स्टैंडिंग डेस्क बहुत मददगार होते हैं, क्योंकि इससे बैठना और खड़े होना दोनों आरामदायक हो जाता है। लगातार एक पोजीशन में बैठे रहना दर्द का कारण बन सकता है, तो शरीर को मूव करती रहें। 
office work karen
वर्क फ्रॉम होम के लिए सही कुर्सी का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। चित्र: शटरस्टॉक
  1. जब भी संभव हो, पर्याप्त बड़े मॉनिटर वाले डेस्कटॉप का उपयोग करें। लैपटॉप स्टैंड का उपयोग करें, जो ऊंचाई को आंखों के स्तर तक बढ़ाने की अनुमति देता है।
  2. वायरलेस कीबोर्ड और माउस का उपयोग करें, ताकि लैपटॉप पर काम करने के लिए आगे की ओर झुकना न पड़े। 
  3. मूवमेंट से ही लाइफ मिलती है। इसलिए बीच-बीच में उठकर मूव कर लिया करें। 
  4. गर्दन और पीठ के लिए स्ट्रेच करें। नियमित व्यायाम से मांसपेशियां टोन रहती हैं।
  5. दोपहर की धूप में 10 से 15 मिनट तक नंगी स्किन के साथ रहने की कोशिश करें। 
  6. तनाव रहित और शांत होने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। 
  7. अंत में अपने पोश्चर के प्रति जागरूक और सावधान रहें। अपने डेस्क पर एक छोटा सा रिमाइंडर रखें। यह आपकी मदद करेगा।
  8. यह भी पढ़ें:-अनचाहा काम करना पड़े, तब और ज्यादा होता है कमर दर्द, जानिए क्या कहते हैं अध्ययन 

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें
  • 100
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख