scorecardresearch facebook

जानिए क्या है रिवर्स डाइटिंग और क्यों यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और वजन घटाने के लिए है फायदेमंद

रिवर्स डाइटिंग आजकल इंटरनेट पर बहुत प्रचलित ट्रेंड है, और इसके एक कई कारण हैं। आखिरकार यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और वजन कम करने में कारगर जो है। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
रिवर्स डायटिंग वेट लॉस का नया ट्रेंड है। चित्र: शटरस्‍टॉक
एसिडिटी से बचने के तरीके. चित्र: शटरस्‍टॉक
Updated On: 10 Dec 2020, 01:39 pm IST

अगर फिटनेस के लिए सलाह चाहिए तो आप हमेशा ही अपने दोस्तों या परिवार वालों की सलाह लेती होंगी, वरना गूगल तो है ही। लेकिन कई बार आपको पता ही नहीं होता कोई सलाह आपके लिए कितनी कारगर होगी, या होगी भी कि नहीं। वजन घटाना कोई बच्चों का खेल नहीं है इसलिए जरूरी है कि आप सही कदम उठाएं। इसलिए हम आपको बता रहे हैं एक नए वेट लॉस ट्रेंड के बारे में सब कुछ। जी हां हम बात कर रहे हैं रिवर्स डाइटिंग की।

इसका नाम कुछ कंफ्यूजिंग हो सकता है, लेकिन यह टेक्नीक बहुत आसान है। साथ ही, यह आपके मेटाबॉलिज्म को तेजी से बढ़ाकर वेट लॉस में कारगर है।

बिना वक्त गंवाए, आइये जानते हैं क्या है रिवर्स डाइटिंग और इससे आपको क्या फायदा होता है।

क्या है रिवर्स डाइटिंग?

रिवर्स डाइटिंग को डाइट के बाद की डाइट भी कहा जाता है। इस तरीके को कोई भी अपना सकता है- बॉडी बिल्डर से लेकर एथलीट्स और खिलाड़ियों तक।

हम सब जानते हैं कि डाइटिंग का मुख्य अर्थ है अपने कैलोरी इंटेक यानी आप जितनी कैलोरी खा रही हैं उसे कम करना। रिवर्स डाइटिंग में कैलोरी कम करने के बजाय कैलोरी को धीरे-धीरे कई महीनों में बढ़ाया जाता है। इससे असल में शरीर को ‘शौक’ यानी सदमा लगता है कि अधिक कैलोरी कैसे आ रही हैं और इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है।

रिवर्स डाइट में कैलोरी कम करने की बजाए बढ़ाई जाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
रिवर्स डाइट में कैलोरी कम करने की बजाए बढ़ाई जाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

रिसर्च में पाया गया है कि रिवर्स डाइटिंग से आप ज्यादा ऊर्जावान महसूस करती हैं, थकान कम होती है, भूख कम होती है और सबसे महत्वपूर्ण, वेट लॉस प्लेट्यू खत्म होता है।

रिवर्स डाइटिंग का सही तरीका

हालांकि यह तरीका बहुत आसान है, लेकिन इसे सही ढंग से करना जरूरी है। रिवर्स डाइटिंग लम्बे समय तक नहीं चलती, 4 से 8 हफ्तों के बाद इन्हें बन्द कर दिया जाता है। आपको हर हफ्ते अपने आहार में 50 से 100 कैलोरी बढ़ानी हैं।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

एक और याद रखने वाली बात यह है कि प्रोटीन का सेवन नहीं बढ़ाना है। यह तो आप जानती ही होंगी कि प्रोटीन की मात्रा आपके वेट के अनुसार होती है, न कि आपके कैलोरी की जरूरत के अनुसार। इसलिए रिवर्स डाइटिंग में प्रोटीन की मात्रा वही रहेगी।

इससे वेट लॉस में मदद मिलती है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक
इससे वेट लॉस में मदद मिलती है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

रिवर्स डाइटिंग के फायदे

कई शोध में यह पाया गया कि कैलोरी बढाने से मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है। तेज मेटाबॉलिज्म का अर्थ है अधिक कैलोरी बर्न होना। यह कैलोरी नॉन-एक्सरसाइज एक्टिविटी थर्मोजेनेसिस (NEAT) से बर्न होती है। तो चाहें आप सिर्फ टहल रहे हों या कोई मूवमेंट करें, शरीर कैलोरी बर्न करती रहेगी। है ना अच्छी खबर।

बहुत बार रिवर्स डाइटिंग शरीर में हॉर्मोन्स को नियंत्रित करने का भी काम करता है। हॉर्मोन लेप्टिन शरीर में वेट लॉस के लिए जिम्मेदार होता है। यह हॉर्मोन फैट सेल्स द्वारा ही बनता है और कैलोरी कम होने पर यह हॉर्मोन भी कम बनता है। लेप्टिन का स्तर कम होने से आपको हर समय भूख लगती है और आप वजन कम करने के बजाय बढ़ा लेते हैं।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

बस इस बात का रखना होगा ध्यान

हालांकि रिवर्स डाइटिंग आपके वेट लॉस को बढ़ावा देने का अच्छा तरीका है, लेकिन इसे 10 हफ्ते से अधिक नहीं किया जाना चाहिए, ऐसा एक्सपर्ट मानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सिर्फ कैलोरी पर ही निर्भर है और फिटनेस की दृष्टि से बहुत लाभकारी नहीं है।

तो लेडीज, अगर वेट लॉस प्लेट्यू पर पहुंच गई हैं तो रिवर्स डाइटिंग आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इसकी मदद से आसानी से मेटाबॉलिज्म बढ़ाएं और वजन घटाएं।

यह भी पढ़ें –वजन घटाना चाहती हैं? तो सबसे पहले पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीने से करते हैं शुरुआत

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख