scorecardresearch

लोअर बैक पेन से है परेशान, तो उसमें सुधार के लिए मदद करेंगे ये 7 स्ट्रेच

पीठ के निचले हिस्से में दर्द कई लोगों को बहुत परेशान करती है। ये दर्द कई बार महिलाओं को तो कई बार बुजुर्ग लोगों को बहुत परेशान करता है। आइए जानते है इसे ठीक करने के लिए कुछ स्ट्रेच।
Updated On: 9 Oct 2023, 06:31 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
dard nivaarak upaayon ke baare mein taal-matol karane se bachen
काफी परेशान कर सकती है लोअर बैक पेन की समस्या। चित्र-शटरस्टॉक।

पीठ के निचले हिस्से में दर्द एक सामान्य मेडिकल कंडीशन है, जो कई लोगो को प्रभावित करती है। ये ज्यादातर महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को प्रभावित करता है। ज्यादातर मामलों में पीठ के निचले हिस्से में दर्द खराब गति और नरम ऊतकों की चोटों के कारण होता है। यह कई बार कुछ असामान्य स्थितियों के कारण भी हो ,सकता है जैसे तीव्र पेट में समस्या के कारण, ऑस्टियोआर्थराइटिस और गुर्दे की पथरी जैसी कुछ शरीर के अंदर होने वाली परेशानियों के कारण।

पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिए व्यायाम करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। अपनी पीठ को स्ट्रेच और मजबूत करने से आपको 40, 50, 60 और उससे अधिक उम्र में फायदा होगा क्योंकि मांसपेशियां ताकत खो देते हैं और आपकी रीढ़ की हड्डी कमजोर हो जाती है। लचीलापन खो देती है।

child pose for lower back pain
चाइल्ड पोज़ है असरदार पीठ के दर्द के लिए असरदार है। चित्र शटरस्टॉक।

पीठ के निचले हिस्से के लिए व्यायाम

घुटने से छाती तक स्ट्रेच

अपने घुटनों को मोड़कर और पैरों को फर्श पर सीधा रखते हुए अपनी पीठ के बल लेटें।
एक घुटने को अपनी छाती की ओर ऊपर लाएं, दोनों हाथों का उपयोग करके इसे धीरे से पास खींचें।
15-30 सेकंड के लिए रुकें और दूसरे पैर पर स्विच करें।
इस स्ट्रेच को दोनो पैरो से 2-3 बार दोहराएं।

चाइल्ड पोज़

अपने पैर की उंगलियों को छूते हुए और घुटनों को फैलाकर घुटनों के बल बैठने की स्थिति से शुरुआत करें।
अपनी एड़ियों पर वापस बैठें और अपनी छाती को फर्श की ओर झुकाते हुए अपनी बाहों को आगे की ओर फैलाएं।
गहरी सांस लेते हुए 20-30 सेकंड तक ऐसी ही स्थिति में रूकें।

कैट काउ स्ट्रेच

गाय जैसी स्थिति में अपने हाथों और घुटनों को मोड़कर शुरुआत करें।
अपनी पीठ को झुकाने के बाद, अपने सिर और टेलबोन को ऊपर उठाकर सांस लें।
अपनी पीठ को गोल करते हुए सांस छोड़ें, अपनी ठुड्डी से अपनी छाती को छुएं
इस कैट काऊ पोज को 1-2 मिनट तक दोहराएं

सीटेड फॉरवर्ड बेंड

अपने पैरों को सामने फैलाकर बैठें।
अपने पैर की उंगलियों की ओर आगे झुकने के लिए अपने कूल्हों पर टिकाएं।
अपने लचीलेपन के आधार पर अपनी कॉल्फ, टखनों या पैरों को पकड़ें।
गहरी सांस लेते हुए 20-30 सेकंड तक इसी स्थिति में रहें।

Sexual life ke liye marjari aasan ke laabh
पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिए व्यायाम करने में ज्यादा समय नहीं लगता है।  चित्र : शटरस्टॉक

पेल्विक टिल्ट

अपने घुटनों को मोड़ें और पैरों को फर्श पर सीधा करके अपनी पीठ के बल लेट जाएं।
अपने पेट की मांसपेशियों को कस लें और धीरे से अपनी पीठ के निचले हिस्से को फर्श पर दबाएं।
5-10 सेकंड के लिए रुकें और छोड़ें।
10-15 बार इसे दोहराएं।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

हिप फ्लेक्सर स्ट्रेच

एक घुटने पर घुटने टेकें और दूसरे पैर को सामने रखें, सामने वाले घुटने से 90 डिग्री का कोण बनाएं।
अपने कूल्हे और जांघ के सामने स्ट्रेच महसूस करते हुए थोड़ा आगे झुकें।
20-30 सेकंड तक रुकें, फिर दूसरे पैर पर स्विच करें।

सीटेड स्पाइनल ट्विस्ट

फर्श पर बैठें और अपने दोनों पैरों को सामने की ओर फैला लें।
अपने बाएं घुटने को मोड़ें और अपने पैर को अपनी दाहिनी जांघ के बाहर की ओर रखें।
अपने दाहिने हाथ को अपनी बायीं जांघ के बाहर रखें।
सपोर्ट के लिए अपना बायां हाथ अपने पीछे रखें।
अपनी रीढ़ से शुरू करते हुए बाईं ओर मुड़ें।
इस पोज़ में 1 मिनट तक बने रहें।
दूसरी तरफ भी इसी तरह दोहराएं।

ये भी पढ़े- हेयरफॉल से लेकर डायबिटीज़ कण्ट्रोल तक, जानिए भीगे हुए अलसी के बीज के सेहत लाभ

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख