scorecardresearch

बेझिझक और नियमित करें योगाभ्यास, एक्सपर्ट बता रहीं हैं योग के बारे में प्रचलित 5 मिथ्स की सच्चाई

योग से जुडी अवधारणाओं के कारण अक्सर लोग इसके महत्वपूर्ण फायदों से वंचित रह जाते हैं। यहां जाने योग से जुड़े ऐसे 5 मिथ की सच्चाई।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:07 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
yoga se badhaye se drive
रोज़ व्यायाम करने से घटते है 'हार्ट डिजीज' के चांस। चित्र : शटरस्टॉक

योगाभ्यास हमारे शरीर के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी तो आप सभी को होगी। इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ आपके ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित रखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह स्ट्रेस रिलीज करता है और आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी बनाए रखता है। योगाभ्यास समग्र शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। परंतु सालों से योग को लेकर बनी आ रही कुछ ऐसी अवधारणा है जिसके कारण कई ऐसे व्यक्ति हैं, जो योगाभ्यास में भाग लेने से कतराते हैं और इसके महत्वपूर्ण फायदों से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं, योग से जुड़े ऐसे ही 5 मिथ (Yoga myths) जिसे जानना आपके लिए जरूरी है।

सेलिब्रिटी योगा और वैलनेस एक्सपर्ट अंशूका ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए योग से जुड़े कुछ मिथ के बारे में बताया है जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन मिथ से जुड़ी सच्चाई।

यह भी पढ़ें : वजन कम करने के दौरान कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये 4 सबसे कॉमन गलतियां?

यहां जानें योग से जुड़े कुछ सामान्य मिथ

1. योग करने के लिए शरीर का फ्लैक्सिबल होना जरूरी है

ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि योग करने के लिए आपके शरीर को फ्लैक्सिबल होना चाहिए। हर व्यक्ति के शरीर की फ्लैक्सिबिलिटी की अपनी एक क्षमता होती है। और योगाभ्यास समय के साथ इसे बढ़ाता है। योग स्ट्रैंथ, बैलेंस, फ्लैक्सिबिलिटी और कंसंट्रेशन का मेल है। तो इस भ्रम में बिल्कुल भी न रहें कि योग करने के लिए शरीर का फ्लैक्सिबल होना जरूरी है।

Yoga myths
यहां जाने योग से जुड़े ऐसे 5 मिथ की सच्चाई। चित्र : एडोबीस्टॉक

2. केवल पतले लोग ही योग कर सकते हैं

यह एक मिथ से ज्यादा और कुछ भी नहीं है। जरूरी नहीं कि केवल पतले और कम वजन के व्यक्ति ही योग का अभ्यास कर सकते हैं। योग कहीं से भी आपके शरीर के आकार और वजन पर निर्भर नहीं करता।

कुछ ऐसे हो योगासन हैं जिन्हें बॉडी वेट के साथ करना मुश्किल हो सकता है। परंतु विभिन्न प्रकार के योगासन ऐसे भी हैं, जिनका अभ्यास मोटापे से ग्रसित व्यक्ति भी कर सकते हैं। वहीं नियमित रूप से योग करने से धीरे-धीरे शरीर लचीली होती जाती है तो फिर आप अन्य योगासनों का अभ्यास करने की कोशिश कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : डबल चिन से भारी लगता है चेहरा, तो हर रोज़ करें इन 4 फेस एक्सरसाइज का अभ्यास

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

3. अस्थमा पीड़ितों को योगाभ्यास नहीं करना चाहिए

यह एक बहुत बड़ा मिथ है अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति योग का अभ्यास नहीं कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति अस्थमा से पीड़ित है, उन्हें योगाभ्यास जरूर करना चाहिए। प्राणायाम, मेडिटेशन, ब्रीदिंग एक्सरसाइज, इत्यादि शरीर में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ा देते हैं। जिससे उनकी स्थिति में सुधार देखने को मिलता है। नियमित योगाभ्यास एक अस्थमा के पेशेंट की दवाइयो के डोज को कम कर सकता है। इसलिए ऐसी अवधारणाओं में पड़ने से बचें।

Yoga-for-PCOS
अच्छा आहार और नियमित व्यायाम जरुरी है.. चित्र : शटरस्टॉक

4. केवल यंग व्यक्ति ही योग में भाग ले सकते हैं

ये अवधारणा सालों से चली आ रही है कि केवल यंग व्यक्ति ही योग का अभ्यास कर सकता है। परंतु यह एक बहुत बड़ा मिथ है। योगाभ्यास का आपके जेंडर उम्र और शरीर की बनावट से कोई लेना-देना नहीं है। योग केवल ध्यान और एकाग्रता मांगता है।

यदि कोई अधिक उम्र के व्यक्ति पूरे ध्यान और एकाग्रता के साथ योग कर रहे हैं, तो उन्हें इसके फायदे जरूर मिलेंगे। हालांकि, एक उम्र के बाद कुछ योगासनों को करना मुश्किल हो सकता है, परंतु ऐसे कई योगासन हैं जिनका अभ्यास बढ़ती उम्र में भी किया जा सकता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

5. योगा केवल महिलाएं कर सकती हैं

यह अवधारणा लोगों के मन में सालों से बनी हुई है कि योगाभ्यास केवल महिलाएं कर सकती हैं। परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कोई भी व्यक्ति जो खुद को फिट रखना चाहता है वह योग का अभ्यास कर सकता है। योग किसी तरह से भी जेंडर पर निर्धारित नहीं है। वहीं कई पुरुष योग गुरु रह चुके हैं। इन भ्रमों के चक्कर में भूलकर भी योग के लाभों से वंचित न रहें।

यह भी पढ़ें : शरीर की अकड़न से छुटकारा दिला सकते हैं ये 4 योगासन, जानिए अभ्यास का सही तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख