scorecardresearch

डिलीवरी के बाद बढ़े हुए वज़न को लेकर हो रहा हैं तनाव, तो ये योगासन करेंगे आपकी मदद

प्रेगनेंसी के दौरान बढ़े वज़न को कम करने के लिए महिलाएं डाइट में कटौती करती है। जो ब्रेस्टफीडिंग में नुकसानदायक साबित होने लगता है। जानते हैं पोस्टपार्टम वेटलॉस के लिए किन योगासनों का करें अभ्यास।
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Delivery ke baad yeh yoga poses fayda pahunchaate hain
जानते हैं पोस्ट पार्टम वेटलॉस के लिए किन योगासनों का करें अभ्यास । चित्र : शटरस्टॉक

डिलीवरी के बाद बढ़ने वाला वज़न आपकी फिजिकल हेल्थ के साथ साथ आपकी मेंटल हेल्थ को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर देता है। प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में बढ़ने वाला मोटापा दिनभर आपकी चिंता का विषय बना रहता है। इसके चलते आप तनाव में रहने लगते हैं। तनाव का असर बच्चे की परवरिश पर भी नज़र आने लगता है। दोबारा से वेटलॉस कर स्लिम बॉडी पाने के लिए महिलाएं डाइट में कटौती करने लगती है। जो ब्रेस्टफीडिंग (breastfeeding) में नुकसानदायक साबित होने लगता है। जानते हैं पोस्ट पार्टम वेटलॉस के लिए किन योगासनों का करें अभ्यास (Yoga poses for postpartum weight loss) ।

जानते हैं पोस्ट पार्टम वेटलॉस के लिए 3 योगासन (Yoga poses for postpartum weight loss)

1. ताड़ासन (Mountain pose)

इस योग को करने से पैरों में दर्द व सूजन से राहत मिलती है। इसके अलावा प्रेगनेंसी के दौरान जमा कैलोरीज़ बर्न होने लगती है। जो वेटलॉस में मददगार है। इस योग को करने से शरीर में खिंचाव महसूस होने लगता है। इसे रोज़ाना करने से शरीर एक्टिव बना रहता है।

इसे करने की विधि

इस योग को करने के दौरान पैरों के बीच में दूरी बना लें और दोनों पंजों को जमीन पर दबाकर रखें। अब दोनों हाथों को उपर लेकर जाएं।

दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में जोड़ लें और सिर से थोड़ा सा उंचाई के उपर लेकर जाएं। अब गहरी सांस लें।

इसके बाद दोनों बाजूओं को एकदम सीधा करें और उपर की ओर खींचें। साथ ही दोनों एड़ियों को भी उंचा उठाएं।

हथेलियों को सीलिंग की ओर मोड़ लें। जब तक बैंलेस बना रहता है। तब तक इसी पोज़ में रहें। अब एड़ियों को नीचे की ओर लेकर आएं।

अब सामान्य पोजिशन में आएं।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?
Healthy life ke liye yoga jaroori hai
इस योग को करने से पैरों में दर्द व सूजन से राहत मिलती है। इसके अलावा प्रेगनेंसी के दौरान जमा कैलोरीज़ बर्न होने लगती है। चित्र:शटरस्टॉक

2. गौमुखासन (Cat cow pose)

डिलीवरी के बाद शरीर में कई परिवर्तन महसूस होते हैं। जैसे सैगी ब्रेस्ट, घुटनों में दर्द और पेट का लटकना। इस योग को करने से शरीर में खिंचाव महसूस होने लगता है। इससे वेटलॉस के अलावा शारीरिक अंगों में होने वाले दर्द को भी दूर किया जा सकता है। इसके अलावा बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन भी नियमित हो जाता है।

इसे करने की विधि

ये योगासन आपको कई समस्याओं से लाभ पहुंचाता है। इसे करने के लिए पैरों को एक दम सीधा करे लें। पैरों को घुटनों से मोड़ लें।

अब दाएं पैर की एड़ी को बाएं हिप के नीचे रखें। वहीं बाएं पैर को दाई थाइज के उपर रखें। दोनों घुटनो ंको एक के उपर एक लेकर आएं।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

गहरी सांस लेते हुए अपने दाएं हाथ को कोहनी से मोड़ते हुए पीछे की ओर लेकर जाएं। अब बाएं हाथ को भी पीठ के पीछे रखें।

दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में जोड़ लें। इसके अलावा आप किसी दुपट्टे को भी पीठ के पीछे हाथों को पकड़ने में मददगार साबित होता है।

Cat cow pose se karein weight loss
इससे वेटलॉस के अलावा शारीरिक अंगों में होने वाले दर्द को भी दूर किया जा सकता है। चित्र शटरस्टॉक

3. मरकटासन (Monkey pose)

कमर और घुटनों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए मरकटासन का अभ्यास करें। इससे मांसपेशियों को मज़बूती मिलती है। साथ ही जल्दी थकान , डायबिटीज़ और हुदय संबधी समस्याओं के जोखिम को कम किया जा सकता है। इससे शरार में मौजूद फैट्स अपने आप बर्न होने लगते है। इसका नियमित अभ्यास बेहद आवश्यक है।

इसे करने की विधि

इस योग को करने के लिए पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं। अब दोनों घुटनों को मोड़ लें। साथ ही दोनों हाथों को भी सीधा रखें।

गहरी सांस लें और फिर सांस को छोड़ते हुए दोनों घुटनों को दाईं तरफ मोड़ लें। घुटनों को जमीन पर लगाने की कोशिश करें।

उसके बाद गर्दन को बाई ओर मोड़कर रखें। अब दोनों टांगों को बाई तरफ मोड़ें और गर्दन दाईं ओर रखें।

योगासन को अधिक से अधिक 1 मिनट तक करें। उसके बाद शरीर को सामान्य मुद्रा में लेकर आएं।

ये भी पढ़ें- पोस्चर को बिगड़ने से बचाना है, तो इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
अगला लेख