Yoga for Increasing height: बच्चों की हाइट को लेकर हैं चिंतित तो इन योग मुद्राओं का लें सहारा

अगर आप भी बच्चों की लंबाई को लेकर चिंतित रहती हैं, तो इन योग मुद्राओं को करें बच्चों के टाईम टेबल में शामिल
bachon ki height kaise badhaayein
बच्चों की लंबाई बढ़ाने को लेकर टेंशन में हैं, तो इन योग मुद्राओं को ज़रूर अपनाएं। चित्र शटर स्टॉक
ज्योति सोही Published: 11 Mar 2023, 08:00 am IST
  • 141

बच्चों की एक एक इंच लंबाई को बढ़ाने के लिए पेरेंटस कई तरह के प्रयास करते हैं। बच्चों की ग्रोथ को लेकर हर वक्त चिंतित रहने वाले माता पिता उन्हें कई टॉनिक्स देते हैं। साथ ही मील्स में भी बदलाव करते रहते है। बावजूद इसके बच्चों की हाइट नहीं बढ़ पाती है। हार्मोंल इम्बैलेंस (Hormonal Imbalance), मोटापा या हेल्दी डाइट (Healthy diet) न होने से बच्चे पूरी तरह से बढ़ नहीं पाते हैं। अगर आप भी बच्चों की लंबाई बढ़ाने को लेकर किसी नए तरीके की तलाश में हैं, तो इन योग मुद्राओं को ज़रूर अपनाएं (Yoga poses for Increasing height)

1. वृक्षासन (Tree Pose)

एक पैर पर खड़े रहकर किए जाने वाले इस आसन को वृक्षासन(Tree pose) कहा जाता है। इस आसन से रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है। साथ ही आत्म संतुलन बढ़ने लगता है। इसे करते हुए धीरे धीरे सांस लें और छोड़ें। शुरूआत में किसी दीवार के सहारे खड़े रहकर आप इस मुद्रा के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी स्टैण्ड की मदद से भी अपना बैलेंस बना सकते है।

baccho ko bachpan se hi exercise ki adat dalen
बच्चों को बचपन से ही एक्सरसाइज करने की आदत डालें। चित्र : शटरस्टॉक

इसे कैसे करें

ट्री पोज को करने के लिए सबसे पहले मैट पर खड़े हो जाएं। अब सीधा खड़े रहकर राईट फुट को लेफ्ट थाई के उपर रखें।

घुटने को मोड़कर पैर रखते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पैर का बैलेंस बना रहे।

पैरों को संतुलित करने के बाद सीधे खड़े होकर दोनों हाथों से नमस्कार की मुद्रा बनाएं।

इस पोज़ में जब तक संभव हो तब तक खड़े रहें। कम से कम 5 मिनट तक इसी मुद्रा में रहने का अभ्यास करें।

2. पश्चिमोत्तानासन (Seated forward bend pose)

ये एक ऐसा योग है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है। इसे करने से गर्दन और कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव आने लगता है। इससे हार्मोन बैलेंस होते है। साथ ही ये एकाग्रता बढ़ाने का भी काम करता है। शुरूआत में अगर आपको इस आसन को करने में दिक्कत आ रही है, तो इसे तकिए की मदद से करने का प्रयास करें। पैरों को पकड़ने की बजाय तकिए को पैरों के पीछे से घुमाकर पकड़ें।

bachcho ke liye height boosting yoga
योगासन मौसमी बीमारियों से दूर रखेगा । चित्र:शटरस्टॉक

इसे कैसे करें

इसके लिए मैट पर आंखे बंद करके बैठ जाएं। उसके बाद दो पांव आगे की ओर फैलाएं।

टांगे बिल्कुल सीधी कर लें। इसके बाद दोनों बाजूओं को आगे बढ़ाते हुए पैरों को छुएं।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

इसमें दोनों कोहनियों को ज़मीन पर टिका दें और सिर को घुटनों के मध्य रख लें।

इस मुद्रा में आप एक मिनट तक रहें। इससे शरीर की सभी मांसपेशियां खिंचने लगती है।

इससे बच्चे कर ग्रोथ में मदद मिलती है। दरअसल, बच्चों का शरीर बेहद फलैक्सिबल होता है। ऐसे में बच्चे आसानी से हर मुद्रा को करने में समर्थ होते हैं।

3.पर्वतासन योग (Mountain pose)

शरीर को ऊर्जावान बनाने के लिए ये सबसे बेहतर योग है। बैठकर किए जाने वाले इस योग से हड्डियों में लचीलापन बढ़ने लगता है। इसके नियमित अभयास से मसल्स स्ट्रेच होते है। इससे मांसपेशियों की ऐंठन ठीक होने लगती है। बच्चों की लंबाई बढ़ाने में ये योग बेहद फायदेमंद सिद्ध होता है।

Yoga benefits
बच्चों को योगा करना सिखाएं । चित्र: शटरस्टॉक

इसे कैसे करें

इसे करने के लिए ज़मीन पर बिल्कुल सीधा बैठ जाएं। अब दोनों टांगों को बिल्कुल सीधा कर लें।
इसके लिए दाहिन पैर को बाई थाई पर रखें और बाहिने पैर को दाईं थाई पर टिका लें।
अब दोनों हाथों को उपर की ओर ले जाएं और नमस्कार की मुद्रा में बाजुओं को उपर की ओर स्ट्रेच करें।
30 सेकेण्ड से लेकर इस योग को 1 मिनट तक करने का प्रयास करें।
फिर धीरे धीरे सांस छोड़ते हुए दोनों हाथों को नीचे की ओ ले आएं।

ये भी पढ़ें- आपकी वेजाइनल हेल्थ के लिए भी नुकसानदेह है ज्यादा चाय-कॉफी जैसे डिहाईड्रेटेड ड्रिंक्स, जानिए कैसे

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख