इन दिनों आउटडोर एक्सरसाइज करती हैं, तो एक्सपर्ट के बताए इन 5 नियमों को न करें इग्नोर

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ठंड के मौसम में भी एक्सरसाइज करना जरूरी है। यदि आप आउटडोर एक्सरसाइज करती हैं, तो यहां एक्सपर्ट के बताये 4 टिप्स को जरूर फॉलो करें।
stretching exercise apki muscles ko relax karti hai
स्ट्रेचिंग और रिलैक्सिंग एक्सरसाइज़ शरीर को रिलैक्स करती है। चित्र: शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 4 Dec 2022, 08:00 am IST
  • 125

हर हाल में एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। इससे शरीर के सभी अंगों में ब्लड फ्लो सुचारू रूप से हो पाता है। शरीर के सभी सिस्टम सही ढंग से काम कर पाते हैं। हालांकि जाड़े के दिनों में हमें थोडा आलस महसूस होने लगता है। आलस से बचने के लिए हम घर से बाहर किसी खुले स्थान या पार्क में एक्सरसाइज करना तय करते हैं। हम सोचते हैं कि इससे एक पंथ दो काज हो जाएगा। एक तो आलस हमसे दूर भाग जाएगा, वहीं ताज़ी और ऑक्सीजन से भरपूर हवा फेफडों तक पहुंचेगी।

सावधानी है जरूरी 

यहां हमें थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए। मौसम बदल गया है। गर्मी की बजाय अभी ठंड का मौसम है। जाड़े के दिनों में बाहर एक्सरसाइज करने जाने से पहले हमें कुछ बातों का जरूर ख्याल (expert tips for outdoor exercise) रखना चाहिए। इसके लिए हमने बात की जिंदल नेचरक्योर इंस्टिट्यूट के चीफ योग ऑफिसर डॉ. राजीव राजेश से।

यहां हैं 5 टिप्स, जिन्हें हम बाहर एक्सरसाइज करने से पहले आजमा लें (Tips for Outdoor Exercise)

डॉ. राजीव राजेश इस बात पर जोर देते हैं कि मौसम खराब रहने पर बाहर की बजाय घर पर एक्सरसाइज करना अधिक सुरक्षित है। ठंड के दिनों में हमें एक्सरसाइज के लिए घर से बाहर निकलने से पहले कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

1 मौसम की स्थिति की जांच कर लें (Temperature)

अक्सर ठंड के दिनों में सूर्य की रोशनी के अभाव में वातावरण में घना कोहरा छाया रहता है। ठंडी हवा चलने के कारण ठिठुरन भी रहती है। ठंडी हवा के कारण गर्म कपडे पहने होने के बावजूद बाहर व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित हो सकता है। टेम्प्रेचर कम होने से हाई बीपी, हार्ट हेल्थ और डायबिटीज के मरीजों को और अधिक समस्या हो सकती है। इसलिए बाहर जाने से पहले बाहर के टेम्प्रेचर के बारे में जानना जरूरी है। तापमान, हवा नमी की मौजूदगी आदि के बारे में जानकर ही बाहर व्यायाम करने की योजना बनाएं।

2 गर्म कपड़े जरूर पहनें (wollen cloths)

यह जानते हुए कि एक्सरसाइज करने से पसीना निकलता है, ठंड के मौसम में हम एक साथ कई गर्म पोशाक पहन लेते हैं। व्यायाम करने के बाद पसीना निकलने लगता है। पसीने का वेपर बनने के कारण ठंडक भी महसूस होने लगती है। ठंड से बचने के लिए परतों में कपड़े पहनना तो जरूरी है, लेकिन हम इन्हें कुछ इस तरह पहनें कि पसीना चलने पर ठंड महसूस नहीं हो। सबसे पहले सिंथेटिक कपड़े पहनें, जो शरीर से पसीना खींच सके।

सूती कपड़ा नहीं पहनना चाहिए

कभी भी सबसे नीचे सूती कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। इससे स्किन सूखने की बजाय गीली ही रहती है और हमें ठंड लगती रहती है। कपड़ों की लाइनिंग आरामदायक होनी चाहिए। इससे गर्मी लगने पर कपड़े को आसानी से उतारा जा सकता है।

सर्दियों में एक्सरसाइज करते समय सूती कपड़े अंदर नहीं पहनें चित्र : शटरस्टॉक

यदि आप बहुत अधिक स्लिम हैं, तो आपको शरीर को गर्म रखने यानी अधिक इन्सुलेशन की जरूरत पड़ेगी। इसलिए आपको अधिक कपड़े पहनने पड़ सकते हैं।

3 अधिक मात्रा में लिक्विड लें (Fluid)

बाहर एक्सरसाइज के लिए जाने से पहले खुद को अच्छी तरह हाइड्रेट कर लें। अपने वर्कआउट से पहले, वर्कआउट के दौरान और फिर बाद में भी पानी या किसी भी प्रकार का फ्लूइड जरूर पिएं। प्यास नहीं लगने के बावजूद पानी पीती रहें। ध्यान रहे कि ठंड के मौसम में अधिक यूरीन पास होता है। इसलिए खुद को हाइड्रेटेड रखें।

4 हाइपोथर्मिया से खुद का करें बचाव (Hypothermia)

ठंड के कारण स्किन के अंदर खून जमा हो सकता है और स्किन लाल हो सकती है। यह समस्या गाल, नाक, हाथ-पैर और कान पर हो सकती है। इसके कारण सुन्नता महसूस होने लगती है। दरअसल शरीर का तापमान घट जाता है। इसे हाइपोथर्मिया कहते हैं।

Khud se pyaar karna seekhe
ठंड से बचाव का उपाय करना चाहिए। अपने सिर, हाथ, पैर और कान को सुरक्षित रखना चाहिए।। चित्र:शटरस्टॉक

बाहर का तापमान बहुत कम होने पर जब व्यक्ति इसके संपर्क में आता है, तो यह समस्या होती है। यह बुजुर्गों और छोटे बच्चों में अधिक देखी जाती है। इससे कंपकंपी, थकान महसूस होने लगती है। इसलिए इससे बचाव का उपाय करना चाहिए। अपने सिर, हाथ, पैर और कान को सुरक्षित रखना चाहिए। हाइपोथर्मिया की समस्या होने पर तुरंत आपातकालीन सहायता लें।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

5 सिर, कान और पैर को ढंकना जरूरी

सिर, कान और पैर का बचाव करना जरूरी है। इन अंगों को ठंडी हवा सबसे पहले और सबसे अधिक प्रभावित करती है। इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले इन अंगों को गर्म कपडे से अच्छी तरह ढंक लें।

यह भी पढ़ें :-क्रिसमस पार्टी की तैयारी है, तो अपनी ड्रीम ड्रेस में फिट होने के लिए अभी से फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए फिटनेस टिप्स

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख