scorecardresearch

वजन घटाने की योजना है, तो पहले वेट लॉस से जुड़े इन 4 मिथ्स को कर लें दूर

कई लोग बहुत जल्दी आपना वजन कम करना चाहते हैं, जिसके लिए वो कई ऐसी चीजें करते है, जो उनकी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने की बजाए सेहत को और खराब कर देती हैं।
Published On: 2 Oct 2023, 09:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
jaanen kahi aapka to vjan nahi badhne wala.
ये एक बहुत बड़ मिथ है कि आप शरीर के किसी एक हिस्से की चर्बी कम कर सकते है। चित्र : एडोबीस्टॉक

जब आप वजन कम करने के लिए कुछ करते है और आप इसके लिए तरीके या आहार के बारे में सोचते है और उसे अपने आहार में शामिल करते है, तो आप कई मिथकों से गुजर सकते हैं, उनमें से कुछ में आप फंस भी सकते हैं क्योंकि ज्यादातर समय उनसे बचना मुश्किल होता है। इसलिए, यह आवश्यक है कि आप किसी भी तथ्य पर विश्वास करने से पहले हमेशा उनके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। अपने वजन को कम करने के लिए किसी भी प्रोग्राम की शुरूआत करने से पहले आपको कुछ गलतफहमियां को जान लेना चाहिए जिससे आपको बचना चाहिए।

इसके बारे में डॉ. निकिता आनंद ने जो की एक फिटनेस और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट है उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, वो बताती है कि कई लोग वजन कम करने के लिए ऐसी चीजें करते है जिससे वजन कम होने का कोई लेना देना नहीं है। वो कुछ गलतफहमियों के बारे में बताती है चलिए जानते है।

weight loss hai jaruri
कई लोगों को लगता है कि वे एक महीने जिम जाकर एक्सरसाइज करेंगे और उनका वजन करम हो जाएगा।। चित्र : एडॉबीस्टॉक

वजन कम करने से जुड़ी गलतफहमियां

स्पॉट रिडक्शन

स्पॉट रिडक्शन के सिद्धांत को कुछ समय से स्वास्थ्य और फिटनेस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा प्रचलित है। हालाँकि, इसका समर्थन करने के लिए बहुत अधिक सबूत नहीं हैं। स्पॉट रिडक्शन एक प्रकार का लक्षित व्यायाम है जिसका उद्देश्य शरीर के किसी एक क्षेत्र का वसा बर्न या कम करना होता है। इसके उदाहरण के लिए पेट की चर्बी कम करने के लिए क्रंचेज या बाजुओं के पिछले हिस्से पर अतिरिक्त चर्बी से छुटकारा पाने के लिए ट्राइसेप्स का व्यायाम करना है।

ये एक बहुत बड़ मिथ है कि आप शरीर के किसी एक हिस्से की चर्बी कम कर सकते है। किसी एक हिस्से की चर्बी को कम करने के लिए आपको पूरे शरीर का व्यायाम करना बहुत जरूरी है।

एक महीने में फिट होना

कई लोगों को लगता है कि वे एक महीने जिम जाकर एक्सरसाइज करेंगे और उनका वजन करम हो जाएगा। किसी भी चीज का रिजल्ट आने में कुछ समय लगता है। आप अपनी पूरी जिदंगी जंक खाते है जिससे आपका वजन बढ़ जाता है। अब अगर आप सोचेंगे की इतने समय तक जमा किया गया वसा और ये एक महीने में 10 किलो कम हो जाए तो ये मुमकिन नहीं है। इसके लिए आपको कुछ समय लग सकता है।

केवल एक्सरसाइज नो डाइट कंट्रोल

कई लोगों को लगता है कि वे केवल जिम जाकर एक्सरसाइज करके वेट कंट्रोल कर लेंगे या कम कर लेंगे। लेकिन वे अपनी डाइट पर ध्यान नहीं देते है और कुछ भी खाते है। उसमें जंक, तला हुआ खाना भी शामिल होता है। ये एक सबसे बड़ी गलतफहमी है कि आप एक्सरसाइज करने से साथ कुछ भी खा सकते है इससे आपका वेट नहीं बढ़ेगा। जंक फूड बहुत ज्यादा कैलोरी से भरपूर होते है। इतनी कैलोरी आप एक दिन में जिम जाकर भी बर्न नहीं कर सकते है।

badh sakta hai vajan
कई लोगों को लगता है कि वे केवल जिम जाकर एक्सरसाइज करके वेट कंट्रोल कर लेंगे या कम कर लेंगे। चित्र : एडॉबीस्टॉक

वेट लॉस के लिए जिम जाना जरूरी है

जिन लोगो वजन घटाने के बारे में सोचते है और डंबल, जिम मेंमबर शिप ले लेते है। लेकिन ये जरूरी नही है कि आपको वजन कम करने के लिए केवल जिम जाने की ही जरूरत है। आपको सबसे पहले शुरूआत करनी चाहिए चलने से, आपको हर दिन सौ कदम चलना चाहिए। थोड़े से हैवी वेट उठाने की कोशिश घर पर ही करनी चाहिए। इससे आपको जिम जाने से पहले अपने शरीर को तैयार करने मदद मिलेगी। उसके बाद आप आराम से जिम जाने की शुरूआत कर सकती है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

ये भी पढ़े- बुजुर्गों को और बीमार कर देती है शारीरिक निष्क्रियता, जानिए एजिंग पेरेंट्स के लिए एक्सरसाइज की जरूरत

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख